बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 पैटर्न में बदलाव, इतने ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न पूछा जाएगा, बदल गया परीक्षा का नियम

Changes in Bihar Board Inter Annual Exam 2026 Pattern

बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया गया है। यदि आप बिहार बोर्ड से 2026 में साइंस आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम से इंटर की परीक्षा देने जा रहे हैं तो परीक्षा के नए पैटर्न को जरूर समझ लें। इस लेख में बिहार बोर्ड इंटर के नए परीक्षा पैटर्न में हुए बदलाव को लेकर अपडेट साझा किया गया है। 

अब बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट या कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कल 50% ऑब्जेक्टिव प्रश्न और 50% सब्जेक्टिव प्रश्न पूछा जाएगा। साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्टूडेंट के लिए इस लेख में परीक्षा पैटर्न से संबंधित अपडेट दिया गया है।

बिहार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से पहले इन बदलाव को समझना जरूरी है। इस लेख में अंत तक बने रहे। हम आप लोगों को बिहार बोर्ड इंटर न्यू परीक्षा पैटर्न 2026 को समझने का प्रयास करते हैं।

Bihar Board इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 पैटर्न में बदलाव: Highlights

Article Category Bihar Board
Article Name Bihar Board इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 पैटर्न में बदलाव
Organisation बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB)
Class 12th Or Inter
Session 2025-36
Topic परीक्षा पैटर्न
परीक्षा तिथि फरवरी 2026 (अपेक्षित)

पेपर में 50% ऑब्जेक्टिव प्रश्न और 50% सब्जेक्टिव प्रश्न होंगे

 बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा में 50% ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे लेकिन प्रश्नों को पूछे जाने का कुछ तरीका अलग होने वाला है। पेपर में प्रश्नों की संख्या दुगनी होगी, लेकिन आधे ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का ही जवाब देना होगा।

दोस्तों इंटर बोर्ड परीक्षा 2026 में साइंस आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में सभी पेपर 100 अंकों का होगा। साइंस स्ट्रीम वाले स्टूडेंट के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी का सब्जेक्ट में 30 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावे 70 अंकों की थ्योरी का पेपर होगा।

साइंस में 70 अंकों की थ्योरी वाले पेपर में कल 70 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछा जाएगा लेकिन आपको 35 का ही जवाब देना होगा। इसके अलावे जिन पेपर में 100 अंकों की थ्योरी होती है उसमें 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे लेकिन उसमें से 50 का ही जवाब देना होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है।

अगर आप आर्ट्स स्ट्रीम से इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होना चाहते हैं तो आपके ज्योग्राफी और साइकोलॉजी के पेपर में 30 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा होगी। इसके साथ ही 70 अंकों के थ्योरी की परीक्षा होगी। आर्ट्स के पेपर में भी ऑब्जेक्टिव पूछे जाने का मेथड से ही रहेगा।

साइंस स्ट्रीम के सभी पेपर का पैटर्न

साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट नीचे तालिका में इंटर वार्षिक परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न और अंकों का पैटर्न देख सकते हैं

विषय थ्योरी अंक प्रयोगिक अंक
Physics 70 30
Chemistry 70 30
Biology 70 30
Mathematics 100 00
English / Hindi (भाषाएँ) 100 00
Optional 50 or 100 00

Commerce स्ट्रीम के सभी पेपर का पैटर्न

Commerce वाले स्टूडेंट निम्नलिखित तालिका में सभी पेपर के लिए निर्धारित थ्योरी और प्रैक्टिकल अंक की जानकारी ले सकते हैं

विषय थ्योरी अंक प्रयोगिक अंक
Accountancy 100 00
Business Studies 100 00
Economics 100 00
Entrepreneurship 70 30
English / Hindi (भाषाएँ) 100 00
Optional 50 or 100 00

Arts स्ट्रीम के सभी पेपर का पैटर्न

आर्ट्स स्ट्रीम वाले स्टूडेंट नीचे दिए गए तालिका में सभी विषय के थ्योरी और प्रैक्टिकल के एक जानकारी प्राप्त करें

विषय थ्योरी अंक प्रयोगिक अंक
History 100 00
Political Science 100 00
Sociology 100 00
Philosophy 100 00
Geography 70 30
Psychology 70 30
English / Hindi 100 00
Optional विषय 50 or 100 00

सभी स्ट्रीम में पास होने के लिए अंक

दोस्तों बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 की परीक्षा में सभी पेपर 100 अंक के होते हैं लेकिन कुछ ऐसे पेपर भी है जिसमें थ्योरी होता है 70 अंक का और 30 अंक की प्रायोगिक परीक्षा होती है।

ऐसे में जी पेपर में 100 अंकों की थ्योरी होती है, उसमें पास होने के लिए कम से कम 30% अंक लाना अनिवार्य है। वही प्रैक्टिकल वाले विषय में पास होने के लिए न्यूनतम 33% अंक लाना अनिवार्य है। 

नया परीक्षा पैटर्न के लिए डाउनलोड करें मॉडल पेपर

दोस्तों बिहार बोर्ड के द्वारा जारी किए गए इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 के नए पेपर पैटर्न को समझने के लिए आपको बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर सभी स्ट्रीम साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के नए मॉडल पेपर को डाउनलोड करना चाहिए।

नए मॉडल पेपर में नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार प्रश्न को अरेंज किया रहता है। जिसे आप परीक्षा पैटर्न को बेहतर तरीके से समझ भी सकते हैं और उन नए मॉडल पेपर का सॉल्यूशन करने का प्रयास करके प्रश्नों के पूछे जाने का लेवल की भी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Read Also: Bihar Board Exam: कक्षा 12वीं में पास होने के लिए इतने % अंक लाने होंगे

निष्कर्ष

आप सभी पाठकों के लिए इस लेख में अंतर वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए नई परीक्षा पैटर्न की जानकारी दी गई है। परीक्षा पैटर्न में क्या-क्या बदलाव हुए हैं, इस लेख के माध्यम से बेहतर तरीके से समझ सकते हैं पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई है।

Read Also: To Become A Topper in Bihar Board Intermediate Exam 2026, Just Follow This