To Become A Topper in Bihar Board Intermediate Exam 2026, Just Follow This, Give Priority To NCERT And Board books

दोस्तों अगर आप भी बिहार इंटर या कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 में टॉपर बनना चाहते हैं तो आज आप लोगों को हम 10 महत्वपूर्ण बातें बताने वाले हैं जिनको ध्यान में रखकर आपको इंटर बोर्ड परीक्षा की तैयारी करनी होगी।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में टॉप करने वाले टॉपर्स ने परीक्षा की तैयारी का एक नया फ्रेमवर्क बताया है। इस फ्रेमवर्क के अनुसार जितने भी स्टूडेंट परीक्षा की तैयारी करेंगे, वह इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 में काफी अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे।
How To Become A Topper in Bihar Board Inter Exam 2026: Highlights
| Article Category | Bihar Board |
| Article Name | How To Become A Topper in Bihar Board Inter Exam 2026 |
| Board Name | बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) |
| Topic | Trick To Become A Topper |
| Class | 10th |
| Session | 2025-26 |
| The exam will be held | In February 2026 |
| Number of students | 13 Lakh+ |
| BTBC Full Form | Bihar State Text Book Publishing Corporation |
| NCERT Full Form | National Council of Educational Research and Training |
| Board Official Website | biharboardonline.com |
सिलेबस और परीक्षा पैटर्न पर पकड़ बनाएं
देखिए दोस्तों परीक्षा में टॉपर बनने के लिए पहला कदम आपका सिलेबस और परीक्षा पैटर्न पर होना चाहिए। आपको बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का ऑफिशल सिलेबस और परीक्षा पैटर्न पर अपनी पकड़ को मजबूत बनाना होगा।
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए नए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगा। इस सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी को पूरा करना होगा।
अपना टाइम टेबल बनाकर करें पढ़ाई
दोस्तों इंटर बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए एक समय सारणी या टाइम टेबल को बनाएं। इस टाइम टेबल में हर दिन की स्टडी शेड्यूल सभी विषय के मुताबिक बनाएं। सभी कठिन विषय को टाइम टेबल में सुबह के समय लिस्ट करें। रोजाना आपको ज्यादा नहीं, 8 से 10 घंटे पढ़ाई करना होगा।
NCERT और बोर्ड की किताबों BTBC को प्राथमिकता दें
इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में पेपर को NCERT और बोर्ड की किताब BTBC के अनुसार बनाया जाता है। इसलिए इंटर के सभी स्टूडेंट को इन्हीं दो बुक पर ज्यादा फोकस करना चाहिए।
यदि आप NCERT और बोर्ड की BTBC बुक को बेहतर ढंग से पढ़ लेते हैं तो इससे अधिक आपके बोर्ड परीक्षा में प्रश्न नहीं पूछेगा। इन दो किताबें के सहारे आप बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले 100% सवालों का जवाब दे सकते हैं।
हैंड राईटिंग नोट्स को बनाएं
यदि आप टॉपर बनना चाहते हैं तो आप पिछले पढ़ाए गए सभी टॉपिक का हैंडराईटिंग नोट्स बनाएं ताकि आगे जब आपको कहीं पर प्रॉब्लम लगे तो उसका दोबारा रिवीजन अच्छे ढंग से कर सके।
यदि आप कलरफुल हैंडराईटिंग नोट्स बनाते हैं तो यह आपकी परीक्षा की तैयारी में 90% भूमिका निभाएगा। खास करके परीक्षा के आखिरी समय में इन नोटिस का काम सबसे अधिक रहेगा।
पिछले साल के पूछे गए प्रश्नों पर ध्यान
पिछले साल के पूछे गए प्रश्नों पर ज्यादा फोकस करना ही सही समझदारी है। पिछले 5 से 6 साल के इंटर बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र में दिए गए सभी प्रश्नों को सॉल्व करने का प्रेक्टिस करें।
और वैसे प्रश्न जो बार-बार बोर्ड परीक्षा में रिपीट होते हैं, उसको अलग से एक नोटिस में लिखे और उसे याद करने का प्रयास करें। अगर गणित के प्रश्न है तो उसे बार-बार सॉल्व करने का प्रयास करें।
ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर ज्यादा ध्यान दें
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में अब 50% ऑब्जेक्टिव प्रश्न कर दिए गए हैं, वह भी दुगने विकल्प के साथ दिए जाते हैं। परीक्षा में प्रत्येक ऑब्जेक्टिव प्रश्न एक अंकों के होते हैं इसलिए सभी तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर ज्यादा ध्यान देना होगा।
यदि आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2026 के किसी भी पेपर में 4-5 ऑब्जेक्टिव गलत कर देते हैं तो आप समझ जाइए कि आपका 100 अंक में चार-पांच अंक ऐसे ही काट लिए जाएंगे।
अपने हेल्थ और नींद पर ध्यान दें
पढ़ाई के साथ-साथ अपने सेहत पर भी ध्यान रखें। समय से खानपान करें और 7 से 8 घंटे की नींद जरूर ले। यदि आप सही से खानपान नहीं करते हैं और पूरी नींद नहीं लेते हैं, तो इससे आपके हेल्थ पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा।
सेहत अच्छा नहीं रहने पर आपको पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। ऐसे में आप अपने टॉपिक से बार-बार डाइवर्ट होंगे और परीक्षा की तैयारी में बड़ी रुकावट आएगी। अपने फोकस को एक तरफ करने के लिए अपनी सेहत का ध्यान जरूर रखें।
टॉपर माइंडसेट अपनाएं
दोस्तों अगर आपको टॉपर बनना है तो टॉपर की तरह सोचना होगा। सबसे पहले तो आपको खुद पर आत्मविश्वास रखना होगा कि आप टॉपर बना सकते हैं। टॉपर के द्वारा लिखे गए कॉपियांको देखें और समझने का प्रयास करें कि टॉपर अपनी कॉपी लिखने में क्या-क्या चीज ध्यान देते हैं।
उसके बाद आपको सोशल मीडिया और अनावश्यक चीजों से थोड़ी दूरी बनाए रखना चाहिए। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के शुरुआत में आपको हर दिन छोटे-छोटे लक्ष्य तय करना होगा और उन्हें पूरा करना होगा।
Read Also: Bihar Board Intermediate Registration 2026-27: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख अब 24 अक्टूबर 2025 तक
निष्कर्ष
इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर अगर कोई स्टूडेंट बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 की तैयारी करता है तो वह डेफिनेटली बोर्ड परीक्षा में टॉप कर सकता है। यदि आप भी इस वर्ष टॉपर बनना चाहते हैं तो आप सभी को इस लेख में दिए गए सभी बातों को अपने दिमाग में बिठा लेना होगा।
Read Also: Bihar Board Exam: कक्षा 12वीं में पास होने के लिए इतने % अंक लाने होंगे अंक



