Bihar Board AI Chatbot : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने एक बहुत बड़ी घोषणा की है जो आगामी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए काफी सुविधा उपलब्ध कराएगी। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक बैठक में बिहार बोर्ड परीक्षा सिस्टम में AI चैटबॉट को लागू करने का फैसला ले लिया है। जनवरी 2026 से AI चैटबॉट बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिए जाएंगे। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस परीक्षा प्रणाली में काफी मददगार साबित होने वाला है। बिहार बोर्ड आई चैट बोर्ड का इस्तेमाल दो पहलुओं के अनुसार करने वाला है। पहले तो बिहार बोर्ड के स्टूडेंट को आसानी से AI चैटबॉट के माध्यम से किसी भी तरह के अपडेट आसानी से मिल जाएगा। जिससे उन्हें थर्ड पार्टी और फर्जी खबरों से निजात मिलेगी।
इसके अलावा AI का इस्तेमाल करके बोर्ड परीक्षाओं में धांधली को रोका जाएगा। वैसे फर्जी विद्यार्थी जो नाम बदलकर, फॉर्म भरने फोटो या जन्मतिथि में गड़बड़ी करके परीक्षा में शामिल होने की कोशिश करने, जैसे मामले में फर्जी वाले की पहचान में काफी मदद मिल पाएगी और दूसरा प्रयोग हमने आपको बताया कि आई के मदद से सभी स्टूडेंट को काफी सहायता दी जाएगी।
बिहार बोर्ड में AI Chatbot की सुविधा
इस बढ़ती टेक्नोलॉजी में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बोर्ड परीक्षा की प्रणाली में सुधार करने के साथ अब AI Chatbot सपोर्ट शुरू करने वाली है। यह सुविधा बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसका सीधा लाभ बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को मिलेगा। परीक्षार्थी बोर्ड से संबंधित कोई भी अपडेट पाने के लिए अब AI चैटबॉट से डायरेक्ट हेलो लिखकर पूछ पाएंगे। AI चैटबॉट से विद्यार्थी जिस भाषा में प्रश्न पूछेंगे, उसी भाषा में AI चैटबॉट सटीकता और त्वरित उत्तर देगा, जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित जानकारी आसानी से मिल पाएगी और फर्जी खबरों से दूरियां बढ़ जाएगी। यह सुविधा जनवरी से वेबसाइट पर सक्रिय होने जा रहा है।
AI चैटबॉट से लाभ
- परीक्षा की तिथि, परीक्षा का पूरा शेड्यूल और इससे संबंधित पूरी जानकारी 100% सही और सटीक मिल पाएगी।
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया AI चैटबॉट के द्वारा बता दिया जाएगा।
- आवेदन शुल्क और शुल्क भुगतान करने के स्टेप बाय स्टेप तरीका भी बताए जाएंगे।
- छात्रवृत्ति और बोर्ड से संबंधित पूरी जानकारियां AI चैटबॉट तुरंत बता देगा।
- बिहार बोर्ड के सभी विद्यार्थियों को विश्वसनीय और सुलभ जानकारी मिलेगी
- रिजल्ट देखने में कोई परेशानी हो तो तुरंत सॉल्व हो जाएगा।
- AI चैटबॉट आपको कोई भी भाषा में जवाब देगा
AI चैटबॉट क्या होता है
जिस प्रकार से व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मेटा AI चैटबॉट उपलब्ध होता है, इस प्रकार से बिहार बोर्ड भी अपने वेबसाइट पर AI चैटबॉट की सुविधा उपलब्ध कराने वाला है। यह सुविधा सभी विद्यार्थियों की समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए शुरू किया जा रहा है। जनवरी 2026 के पहले सप्ताह से ही AI चैटबॉट ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा और वहां से विद्यार्थी किसी भी तरह के बिहार बोर्ड से संबंधित अपडेट के बारे में चैट बोर्ड से पूछ सकते हैं।
बोर्ड परीक्षा की तिथि नजदीक
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 की तिथि काफी नजदीक आ गई है। इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 फरवरी 2026 और मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी 2026 से आयोजित होने वाली है। अंतिम समय में किया गया मेहनत ही रंग लाता है। सभी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से अनुरोध है कि आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लगातार मेहनत करते रहें।
इसे भी पढ़ें…
School Holiday: सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल आज से 15 दिन बंद रहेंगे, शीतकालीन अवकाश का नोटिस जारी





