UPPSC Assistant Prosecution Officer (APO) Vacancy 2025 (OUT) For 182 Posts – Notification, Eligibility, Age Limit, Application, Exam Pattern

UPPSC APO Vacancy 2025

UPPSC APO Vacancy 2025 के तहत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने Assistant Prosecution Officer (APO) के 182 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 सितंबर 2025 से शुरू होने वाला है।

जारी किए गए UPPSC APO Vacancy 2025 अधिसूचना के मुताबिक लॉ की डिग्री प्राप्त युवा पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होना चाहिए।

UPPSC Assistant Prosecution Officer (APO) Vacancy 2025

16 सितंबर 2025 को UPPSC APO Vacancy 2025 के लिए जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, न्यूनतम आयु सीमा, आयु सीमा में छूट, शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज और परीक्षा पैटर्न के बारे में इस लेख में विस्तार से बताया गया है।

आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को इस लेख में दी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए। आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। आवेदन के अंतिम तिथि से पहले सभी उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।

Read Also: Last Date For Correction in UP Police Sub Inspector Application Form

UPPSC APO Vacancy 2025: Highlights

Article Category Latest job
Article Name UPPSC APO Vacancy 2025
organisation उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)
Vacancy 182
Post Name Assistant Prosecution Officer (APO)
Notification Released
Educational Qualification Bachelor of Laws (LL.B.) degree
Age Limit 21 To 40 Years
Application Fee ₹25 – ₹125 (Category Wise)
Application Mode Online
Selection Process 1. Pre Exam

2. Main Exam

3. Interview

4. Merit List

Official Website uppsc.up.nic.in

UPPSC APO Recruitment 2025

उत्तर प्रदेश में राज्य स्तर के सरकारी वकील बनने के लिए सुनहरा अवसर उम्मीदवारों के लिए दिया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 182 Assistant Prosecution Officer (APO) के पदों पर भर्ती (UPPSC APO Recruitment 2025) के लिए विज्ञापन अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया है।

योग्यता को पूरा करने वाले उम्मीदवार UPPSC के ऑफिसियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इस लेख में इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार से पढ़ सकते हैं।

Read Also: Rajasthan RVUNL Technician Vacancy 2025 For 2163 Posts 

UPPSC APO Recruitment 2025 Important Dates

UPPSC APO Vacancy 2025 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों और घटनाओं का विवरण निम्नलिखित है

Events Dates
Notification Release On 16 सितंबर 2025
Application Start From 16 सितंबर 2025
Application Last Date 16 अक्टूबर 2025
Fee Payment Last Date 16 अक्टूबर 2025
Application Correction Date 16 – 24 अक्टूबर 2025
UPPSC APO Pre Exam Date 2025 Notify Soon
Admit Card Available Notify Soon
Result Available Notify Later
UPPSC APO Mains Exam Date 2025 Notify Later

UPPSC APO Vacancy 2025 Educational Qualification

UPPSC APO Recruitment 2025 के तहत 182 पदों पर जारी किए गए रिक्तियों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक (LL.B.) की डिग्री होनी चाहिए, इसके अलावे आवेदक के पास अभियोजन कार्य एवं विधिक ज्ञान की अच्छी समझ होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए वकालत का पंजीकरण और अनुभव लाभकारी रहेगा।

Age Limit For UPPSC APO Vacancy 2025

UPPSC APO Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने हेतु न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गों को छूट दिया जाएगा जिसका विवरण अधिसूचना में डिटेल में बताया गया है।

आयु छूट (Age Relaxation) — श्रेणियों के अनुसार (अनुमानित)

Category Age Relaxation
OBC 3 Years
SC 5 Years
ST 5 Years
PH 15 Years (अधिकतम 55 वर्ष तक)

UPPSC APO Recruitment 2025 Application Fee

UPPSC APO Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने हेतु सभी वर्गो का आवेदन शुल्क निम्लिखित है

Category Application Fee (आवेदन शुल्क)
GEN ₹125
OBC ₹125
EWS ₹125
SC ₹65
SC ₹65
PH ₹25

UPPSC APO Recruitment 2025 Required Documents

UPPSC APO Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने हेतु लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित हैं

  • हाई स्कूल / इंटरमीडिएट मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • LL.B. (कानून स्नातक) की डिग्री और मार्कशीट
  • सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • आय प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • Aadhar Card / Voter ID / Passport / Driving License
  • हाल का पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
  • अनुभव प्रमाणपत्र ( यदि लागू हो)
  • एडवोकेट के रूप में पंजीकरण का प्रमाणपत्र
  • अन्य दस्तावेज (यदि लागू हो)

UPPSC APO Recruitment 2025 Apply Online – आवेदन करने के चरण

UPPSC APO Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने हेतु निम्नलिखित चरणों का पालन करें

  • सबसे पहले UPPSC Official Website https://uppsc.up.nic.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर “All Notifications/Advertisements” लिंक पर क्लिक करें।
  • Assistant Prosecution Officer (APO) Recruitment 2025 के विज्ञापन को चुनें।
  • “Apply” लिंक पर क्लिक करें।
  • Candidate Registration Form भरें (नाम, पिता/माता का नाम, जन्मतिथि, कैटेगरी, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि)।
  • Registration पूरा होने पर Registration Number और Password प्राप्त होगा।
  • पंजीकरण के बाद “Fee Deposition” पर जाएं।
  • Net Banking / Debit Card / Credit Card / UPI के माध्यम से शुल्क जमा करें।
  • शुल्क भुगतान सफल होने पर Transaction Slip सुरक्षित रखें।
  • पंजीकरण और शुल्क भुगतान के बाद Application Form भरें।
  • मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करें
  • पूरे फॉर्म को ध्यान से जाँचें।
  • Final Submit” पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

UPPSC APO Selection Process 2025

UPPSC APO Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों पर आधारित है

  1. Preliminary Examination (प्रारंभिक परीक्षा)
  2. Main Examination (मुख्य परीक्षा)
  3. Interview (साक्षात्कार)
  4. Final Merit List (अंतिम मेरिट सूची)

UPPSC APO New Exam Pattern 2025

UPPSC APO परीक्षा के पैटर्न में कुछ संशोधन किए गए हैं l प्रारंभिक परीक्षा कुल 150 अंकों का होता है, जिसमें सभी बहुविकल्पीय (MCQs) प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

UPPSC APO के मुख्य परीक्षा कल 650 अंकों के होते हैं जिसमें वर्णनात्मक (Descriptive) प्रकार के प्रश्न पूछा जाता है। इस परीक्षा में प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। दोनों परीक्षाओं के पैटर्न की जानकारी नीचे समझ सकते हैं। 

UPPSC APO Pre Exam Pattern 2025

Exam Mode: Offline (OMR आधारित / Pen & Paper)

Question Type: MCQs

Total Questions: 150

Total Marks: 150

Exam Duration: 2 Hours (120 Minutes)

Negative Marking:

  • प्रत्येक सही उत्तर: +1 अंक
  • प्रत्येक गलत उत्तर: 0.33 अंक (⅓) काटा जाएगा
  • कोई उत्तर न देने पर: 0 अंक (न कटेगा न जुड़ेगा)
Subject Questions Marks
General Knowledge (सामान्य ज्ञान) 50 50
Law (कानून)
भारतीय न्याय संहिता  30 30
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 25 25
भारतीय साक्ष्य अधिनियम 20 20
उत्तर प्रदेश पुलिस अधिनियम और नियमावली 15 15
भारतीय संविधान 10 10
Total 150 150

UPPSC APO Main Exam Pattern 2025

Exam Mode: Offline (Pen & Paper)

Question Type: Descriptive (वर्णनात्मक)

Total Questions: 500

Total Marks: 500

Exam Duration: प्रत्येक पेपर के लिए 3 Hours (120 Minutes)

Negative Marking:

  • प्रत्येक सही उत्तर: +1 अंक
  • प्रत्येक गलत उत्तर: 0.33 अंक (⅓) काटा जाएगा
  • कोई उत्तर न देने पर: 0 अंक (न कटेगा न जुड़ेगा)
Subject Questions Marks
सामान्य हिन्दी 100 100
सामान्य अंग्रेजी 50 50
सामान्य ज्ञान 50 50
क्रिमिनल लॉ एंड प्रोसीजर  100 100
साक्ष्य अधिनियम 100 100
अन्य अधिनियम 100 100
Total 500 500

जरूरी सूचना: UPPSC APO के प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षा में पाठ्यक्रम को संशोधित किया गया है। पहले मुख्य परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी के 50 प्रश्न एवं समान ज्ञान के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। ऊपर के तालिका में UPPSC APO प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में हुए संशोधन के साथ नए पाठ्यक्रम को दर्शाया गया है। 

Important Links

Apply Online Click Here
One Time Registration Click Here
Official Notification Download
Official Website Click Here
Join Whatsapp Channel Follow Us
Home Page Click Here

सारांश:

यदि आप उत्तर प्रदेश में राज स्तर के सरकारी वकील (Assistant Prosecution Officer) के पदों पर भर्ती होना चाहते हैं। तो आपके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा Assistant Prosecution Officer (APO) के 182 रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इस लेख में पूरे विस्तार से इस भर्ती के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, और दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन भी कर सकते हैं।

Read Also: UP Police Constable Vacancy 2026

UPPSC APO Vacancy 2025 FAQs

Q1. UPPSC APO Vacancy 2025 किस पद के लिए निकली है?

यह भर्ती Assistant Prosecution Officer (APO) पद के लिए है, जो उत्तर प्रदेश अभियोजन विभाग (Prosecution Department) में एक राजपत्रित पद है।

Q2. UPPSC APO Vacancy 2025 में कुल कितनी रिक्तियाँ निकली हैं?

इस भर्ती में कुल 182 रिक्तियाँ घोषित की गई हैं।

Q3. UPPSC APO Vacancy 2025 के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से LL.B. (कानून स्नातक) की डिग्री होना अनिवार्य है।

Q4. UPPSC APO Vacancy 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?

न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।

Q5. UPPSC APO Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसी है?

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in
पर किया जाएगा।

Q6. UPPSC APO Exam 2025 का चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में तीन चरण होते हैं: Preliminary Exam → Main Exam → Interview।

Q7. UPPSC APO Preliminary Exam में Negative Marking है या नहीं?

हाँ, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.33 अंक (1/3) काटे जाएंगे।

Q8. UPPSC APO Exam 2025 का मोड (Mode) क्या होगा?

परीक्षा Offline (Pen & Paper) मोड में होगी। प्रीलिम्स OMR आधारित होगी और मेन्स लिखित (Descriptive) होगी।

Q9. UPPSC APO Exam 2025 का सिलेबस क्या है?

सिलेबस में General Knowledge, General Hindi, General English, Indian Penal Code, CrPC, Evidence Act, U.P. Police Act आदि शामिल हैं।

Q10. UPPSC APO Vacancy 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

आधिकारिक वेबसाइट है: https://uppsc.up.nic.in