UP School Closed News Today : उत्तर प्रदेश के इन 16 जिलों के स्कूलों में सर्दी की छुट्टी घोषित, डीएम ने जारी किया नोटिस, भीषण कनकनी से राहत

UP School Closed News Today

UP School Closed News Today : उत्तर प्रदेश के लगभग 16 से अधिक जिलों में भीषण कांकने की वजह से जिले के डीएम अधिकारी के द्वारा सर्दी की छुट्टी को लेकर स्कूलों को नोटिस भेज दिया गया है। यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आपके लिए यह जरूरी अपडेट है। उत्तर प्रदेश के किन-किन जिलों में सर्दी की छुट्टी का ऐलान किया गया है यह जानने के लिए इस लेख में अंत तक बन रहे।

उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम विभाग के द्वारा भीषण सर्दी और कनकनी की वजह से रेड अलर्ट जारी कर दिया है पैर का तापमान 7 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। दिसंबर के इस हफ्ते में अचानक से तापमान में गिरावट आने के कारण जनजीवन को काफी प्रभावित कर रहा है।

UP School Closed News Today

उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के सभी स्कूलों में घने कोहरे और कनकनी के कारण छुट्टी कर दी गई है। अलग-अलग जिले के डीएम अधिकारियों ने सभी स्कूलों को नोटिस भेज दिया है। इस डीएम के आदेश के अनुसार सभी सरकारी और गैर सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा।

उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक से करवट लिया है जिस कारण से तापमान में एक बार एक गिरावट आई है इस गिरावट के चलते मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 16 से अधिक जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

UP School Closed News Today DM Order

सूत्रों के द्वारा जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल तो कहीं 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा जहां ठंड का असर कम दिख रहा है वहां पर स्कूलों के समय को बदल दिया गया है।

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश के औरैया, जौनपुर, हरदोई, रामपुर, संभल, बदायूं, गोंडा, पीलीभीत, अंबेडकर नगर, कासगंज, बरेली, कानपुर, कानपुर देहात और शाहजहांपुर जिले के स्कूलों में नोटिस जारी हुआ है। इन जिलों में अब सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का सख्त निर्देश जारी किया गया है।

सात जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे

इस कड़ाके की सर्दी में उत्तर प्रदेश के लगभग सात से अधिक जिलों में डीएम के द्वारा नर्सरी से कक्षा 12 वीं तक के स्कूलों में छुट्टी का आदेश दे दिया है। डीएम के आदेश को बीएसए ने सभी स्कूलों को भेज दिया है। अब यह सभी स्कूल ओं जनवरी तक खुलेंगे।

संभल, कानपुर, कानपुर, देहात, हरदोई, औरैया, अंबेडकर, नगर तथा उरई में कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

9 जिलों में कक्षा आठ तक के स्कूल बंद

नौ जिलों में डीएम के द्वारा कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद रखने का का आदेश दिया है। इसमें रामपुर, बरेली, गोंडा, हाथरस, शाहजहांपुर, जौनपुर, कासगंज, पीलीभीत और बदायूं शामिल है। इसके अलावा ऊपर की कक्षाओं के स्कूलों के समय बदल दिया गया है।

वही आगरा में शीतलहर को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों के समय को बदलकर सुबह 10:00 से दोपहर के 3:00 तक कर दिया गया है। वही प्रयागराज में अभी थोड़ी रहता है।

इसे भी पढ़ें: Bihar School Closed News: आज से सभी स्कूल कॉलेज 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे, कड़ाके की सर्दी में बच्चों को बड़ी राहत

शीतलहर हवाओं से कानपुर परेशान

कानपुर भी इस भीषण सर्दी और शीतलहर दवाओं की चपेट में आ चुका है। रात में घने कोहरे के प्रकोप में थोड़ी कमी आई फिर भी कई स्थानों पर 20 मी और शहरों में 100 मीटर के करीब देखना मुश्किल है।

कानपुर का तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 17.5 डिग्री सेल्सियस हो गया है अधिकतम तापमान में सामान्य से 6.2 डिग्री अधिक है। इसके विपरीत रात का तापमान 10.6 डिग्री से घटकर 9.8 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है या तापमान सामान्य से कम है। अगले 24 घंटे में यहां कोई खास तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Delhi School Closed Due To Pollution : दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद, भीषण ठंड और पॉल्यूशन के लिए सख्त निर्देश जारी

UP School Closed Latest News Today

पूरा उत्तर प्रदेश लगभग सर्दी के चपेट में आ चुका है। अब धीरे-धीरे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सर्दी की छुट्टी को लेकर डीएम के द्वारा आर्डर जारी किए जा रहे हैं। इस आर्डर का सख्ती से पालन करने का आदेश है।

आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश है। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली भी भीषण ठंड के चपेट में आ गया है और वहां तो पॉल्यूशन के चलते भी सभी स्कूलों में छुट्टियां देने का आदेश दे दिया गया है। कई स्कूल हाइब्रिड मोड पर चल रही है तो कहीं स्कूल को बंद करके ऑनलाइन मोड में कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: School Closed Jharkhand Today : झारखंड के सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टी का ऐलान! भीषण ठंड से बच्चों को बड़ी राहत