UP Police Sub Inspector एप्लीकेशन फार्म में सुधार के लिए अंतिम तिथि 15 सितंबर 2025 तक है। यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों के लिए 12 अगस्त 2025 से 11 सितंबर 2025 तक मांगे गए आवेदन फार्म में सुधार के लिए 12 सितंबर 2025 से करेक्शन विंडो को ओपन कर दिया है।
यदि आपने अप पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं तो आप सभी आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन करके इस लेख में दिए गए स्टेप के माध्यम से आवेदन में सुधार कर सकते हैं।
UP Police Sub Inspector Application Form Correction
UP Police Sub Inspector Application Form Correction Date 12 सितंबर 2025 से 15 सितंबर 2025 तक है। यदि उम्मीदवार आवेदन करते वक्त कोई गलती कर दिए हैं तो वह इस समय अवधि में आवेदन फॉर्म को एडिट कर सकते हैं।
12 सितंबर 2025 सुबह 6:00 से 15 सितंबर 2025 सुबह 6:00 बजे के बीच आवेदन फॉर्म एडिट किया जा सकता है। वैसे उम्मीदवार जो अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, और रजिस्ट्रेशन में जो डिटेल्स दर्ज किए हैं उसे डिटेल्स अपलोड किए गए फोटो को अब नहीं सुधर जा सकता है।
UP Police SI Application Correction: Highlights
Article Category | Latest News |
Article Name | UP Police Sub Inspector Application Form Correction Date |
Organisation | Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) |
Vacancies | 4543 |
Post Name | Sub Inspector (SI) |
Application Correctin Date | 12-15 September 2025 |
Total Applicants | 15 Lakh + |
Help No. | 1800 9110 005 |
Correction Link | apply.upprprb.in |
Official Website | upprpb.gov.in |
15 लाख से अधिक आवेदन हुए
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के इस भर्ती के लिए लगभग 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। बोर्ड की तरफ से आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को आवेदन फार्म को एडिट करने के लिए एक मौका दिया है। एक बार संशोधित आवेदन पत्र को उम्मीदवार अगर अपडेट कर देते हैं तो दोबारा संशोधन करने का कोई अवसर उपलब्ध नहीं होगा।
यूपी पुलिस में निकल गई 4543 पदों पर भर्ती के तहत Sub Inspector Civil Police के 4242, Platton Commander/Armed Police SI के 4242, Sub Inspector Civil Police (Women) (PC) के 106 और Sub Inspector/ Platoon Commander (Special Security Force) के 60 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
आवेदन फार्म में सुधार के लिए चरण
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के आवेदनमें सुधार के लिए निम्नलिखित चरण का पालन करें
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं uppbpb.gov.in पर लॉगिन करें।
- अपनी Registration ID / Application Number और Password / Date of Birth दर्ज करके लॉगिन करें।
- डैशबोर्ड पर “Application Form Correction” या “सुधार हेतु लिंक” पर क्लिक करें।
- व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, पता आदि सेक्शन में यदि बदलाव की अनुमति है तो सही जानकारी दर्ज करें।
- नाम, पिता का नाम, आधार संख्या आदि कई विवरण सामान्यतः सुधार योग्य नहीं होते।
- यदि किसी डॉक्यूमेंट में गलती है, तो सही दस्तावेज़ अपलोड करें।
- सुधार के बाद Preview देखें और संतुष्ट होने पर Final Submit करें।
- एक नया Correction Acknowledgement Slip डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर की चयन प्रक्रिया के चरण
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक परीक्षण (PET & PST)
- दस्तावेज़ सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
- अंतिम योग्यता सूची
ऑफलाइन ओएमआर शीट पर होगी UP Police SI की परीक्षा
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों के लिए परीक्षा को ऑफलाइन माध्यम से ओएमआर सीट पर आयोजित किया जाएगा। क्या परीक्षा 400 अंकों का होगा । परीक्षा का समय 2 घंटे का होगा। इस परीक्षा में कुल 160 प्रश्न होंगे।
सब्जेक्ट | प्रश्न | अंक |
सामान्य हिंदी | 40 | 100 |
मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान | 40 | 100 |
संख्यात्मक व मानसिक योग्यता परीक्षा | 40 | 100 |
मानसिक अभिरुचि परीक्षा/ बुद्धिलब्धि परीक्षा/ तार्किक | 40 | 100 |
कुल | 160 | 400 |
सारांश
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए भरे गए आवेदन फार्म में सुधार की तिथि को जारी कर दिया है। 12 सितंबर से 15 सितंबर 2025 तक आवेदन सुधार विंडो खुला रहेगा। यदि आवेदन करते वक्त उम्मीदवार कोई गलती कर दिए हैं और सुधार करवाना चाहते हैं तो आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि से पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके अपना फार्म को एडिट करें। ज्यादा जानकारी के लिए इस लेख में अंत तक बन रहे।
Read Also: UP Police Constable Vacancy 2026
UP Police SI Application Correction – FAQs
Q2. UP Police SI Application Correction के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
आधिकारिक वेबसाइट है – uppbpb.gov.in
Q3. क्या सभी विवरणों में सुधार किया जा सकता है?
हीं, केवल वही विवरण सुधार योग्य होंगे जिन्हें UPPRPB ने अनुमति दी है। जैसे कि पता, शैक्षणिक जानकारी, फोटो/हस्ताक्षर आदि। नाम, पिता का नाम या आधार संख्या सामान्यतः सुधार योग्य नहीं होते।
Q4. UP Police SI Application Correction करने की प्रक्रिया क्या है?
उम्मीदवार को अपनी Registration ID/Password से लॉगिन करना होगा → Correction लिंक चुनना होगा → सही जानकारी दर्ज करनी होगी → और फाइनल सबमिट करके Correction Slip डाउनलोड करनी होगी।
Q5. UP Police SI Application Correction के लिए शुल्क देना होगा क्या?
सामान्यत: आवेदन सुधार निःशुल्क होता है, लेकिन यदि दस्तावेज़ पुनः अपलोड करने का शुल्क निर्धारित किया गया है तो उम्मीदवार को वह जमा करना होगा।
Q6. UP Police SI 4543 Posts Application Correction की आखिरी तिथि कब तक है?
15 सितंबर 2025 तक आवेदन सुधार विंडो खुला रहेगा।