UP Board Exam Date 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) वार्षिक परीक्षा 2026 के टाइम टेबल को जारी कर दिया है, टेबल जारी होने के बाद इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं। पहले यूपी बोर्ड हाई हिंदी और इंटरमीडिएट सामान हिंदी के परीक्षा एक साथ सुबह की पाली में आयोजित होने वाला था। लेकिन अब कक्षा दसवीं हिंदी और 12वीं सामान हिंदी की परीक्षाएं अलग-अलग आयोजित की जाएगी। इसके अलावा कक्षा 12वीं संस्कृत के पेपर के डेट में भी बदलाव किया गया है। बोर्ड ने 20 फरवरी को सुबह की पाली में इंटर संस्कृत और शाम की पाली में इंटर अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया था लेकिन इसे बदलकर संस्कृत की परीक्षा 12 मार्च 2026 को द्वितीय पाली में कर दिया गया है। इस बदला से लाखों छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली है।
UP Board Exam Date 2026: डेट शीट में बड़ा बदलाव
यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं 12वीं एग्जाम 2026 के डेट शीट में बदलाव किया है। 5 नवंबर 2025 को यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 डेट शीट ऑफिशल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया है। लेकिन बोर्ड ने इस डेट शीट में कुछ संशोधन किए हैं, इस संशोधन से यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं को काफी राहत मिली है। खास करके यूपी बोर्ड परीक्षा में हिंदी और संस्कृत के पेपर आयोजित होने की तिथि में बदलाव हुआ है। पहले यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं सामान हिंदी की परीक्षा 18 फरवरी 2026 को सुबह की पाली में और हिंदी की परीक्षा शाम की पाली में आयोजित होने वाला था। लेकिन अब दोनों एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।
बोर्ड ने कक्षा 10वीं हिंदी और कक्षा 12वीं सामान हिंदी की परीक्षा एक साथ आयोजित होने वाला था। लेकिन बच्चों की परेशानियों के चलते इसे बदल दिया गया है। अब सुबह की पाली में कक्षा 10वीं की हिंदी और सामान हिंदी की परीक्षा और शाम के पाली में कक्षा 12वीं की समान हिंदी और हिंदी की परीक्षा आयोजित होगी।
संस्कृत के पेपर में भी बदलाव
बोर्ड ने संस्कृत के परीक्षा तिथि में भी बदलाव कर दिया है। आपको बता दे 20 फरवरी को सुबह की पाली में इंटर की संस्कृति और शाम की पाली में इंटर की अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित होने वाला था लेकिन इसे बदल के इंटरमीडिएट संस्कृत की परीक्षा 12 मार्च 2026 को द्वितीय पाली में कर दिया है। यूपी बोर्ड ने अपने ऑफिशल वेबसाइट पर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट टाइम टेबल 2026 को अपडेट कर दिया है। सभी स्टूडेंट ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा तिथि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल (10वीं) परीक्षा शेड्यूल 2026
बुधवार – 18 फरवरी 2026
पहली पाली(8:30 – 11:45) — हिंदी, प्रारम्भिक हिंदी
19 फरवरी 2026 (गुरुवार)
पहली पाली(8:30 – 11:45) — कंप्यूटर
दूसरी पाली: 2:00 – 5:15 — सिलाई
20 फरवरी 2026 (शुक्रवार)
पहली पाली(8:30 – 11:45) — सामाजिक विज्ञान
21 फरवरी 2026 (शनिवार)
पहली पाली(8:30 – 11:45) — गृह-विज्ञान
23 फरवरी 2026 (सोमवार)
पहली पाली(8:30 – 11:45) — अंग्रेज़ी
दूसरी पाली: 2:00 – 5:15 — इलेक्ट्रीशियन, हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल, प्लम्बर, सुरक्षा, आईटी/आईटीईएस, मोबाइल रिपेयर, आपदा प्रबंधन, रिटेल ट्रेडिंग
24 फरवरी 2026 (मंगलवार)
पहली पाली(8:30 – 11:45) — एनसीसी
दूसरी पाली (2:00 – 5:15) — मानव विज्ञान
25 फरवरी 2026 (बुधवार)
पहली पाली(8:30 – 11:45) — विज्ञान
26 फरवरी 2026 (गुरुवार)
पहली पाली(8:30 – 11:45) — गुजराती, पंजाबी, बंगला, मराठी, असमिया, उड़िया, कन्नड़, कश्मीरी, सिंधी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली
27 फरवरी 2026 (शुक्रवार)
दूसरी पाली (2:00 – 5:15) – गणित
28 फरवरी 2026 (शनिवार)
पहली पाली(8:30 – 11:45) — संस्कृत
दूसरी पाली (2:00 – 5:15) — संगीत वादन
7 मार्च 2026 (शनिवार)
पहली पाली(8:30 – 11:45) — उर्दू
10 मार्च 2026 (मंगलवार)
पहली पाली(8:30 – 11:45) — चित्रकला, रंजनकला
11 मार्च 2026 (बुधवार)
पहली पाली(8:30 – 11:45) — संगीत गायन
दूसरी पाली (2:00 – 5:15) — पाली, अरबी, फारसी
12 मार्च 2026 (गुरुवार)
पहली पाली(8:30 – 11:45) — कृषि
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा शेड्यूल 2026
बुधवार 18 फरवरी 2026
दूसरी पाली (2:00 – 5:15) – हिंदी, प्रारम्भिक हिंदी
बृहस्पतिवार 19 फरवरी 2026
दूसरी पाली (2:00 – 5:15) – नागरिक शास्त्र
शुक्रवार 20 फरवरी 2026
दूसरी पाली (2:00 – 5:15) – अंग्रेजी
शनिवार 21 फरवरी 2026
दूसरी पाली (2:00 – 5:15) – इतिहास
सोमवार – 23 फरवरी 2026
दूसरी पाली (2:00 – 5:15) – जीव विज्ञान, गणित
मंगलवार 24 फरवरी 2026
दूसरी पाली (2:00 – 5:15) – अर्थशास्त्र
बुधवार 25 फरवरी 2026
पहली पाली(8:30 – 11:45)- अर्थशास्त्र
दूसरी पाली (2:00 – 5:15) – संगीत गायन, संगीत वादन, नृत्यकला
बृहस्पतिवार 26 फरवरी 2026
पहली पाली(8:30 – 11:45)- – कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र (कृषि भाग-1 के लिये),कृषि जन्तु विज्ञान अष्ठम् प्रश्न पत्र कृषि भाग-2 के लिये)
दूसरी पाली (2:00 – 5:15)- भूगोल
शुक्रवार 27 फरवरी 2026
दूसरी पाली (2:00 – 5:15)- भौतिक विज्ञान, सैन्य विज्ञान
28 फरवरी 2026
दूसरी पाली (2:00 – 5:15)- चित्रकला आलेखन, चित्रकला प्राविधिक, रंजनकला
शनिवार – 07 मार्च 2026
दूसरी पाली (2:00 – 5:15)- मानवविज्ञान
सोमवार 09 मार्च 2026
पहली पाली(8:30 – 11:45)- उर्दू, गुजराती, पंजाबी (गुरुमुखी), बंगला, मराठी, असमी, उड़िया,कन्नड़, सिन्धी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली
दूसरी पाली (2:00 – 5:15)- मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र
मंगलवार 10 मार्च 2026
दूसरी पाली (2:00 – 5:15)- व्यवसाय अध्ययन वाणिज्य वर्ग के लिये गृहविज्ञान
बुधवार 11 मार्च 2026
दूसरी पाली (2:00 – 5:15)- पालि, अरबी, फारसी
12 मार्च 2026
पहली पाली(8:30 – 11:45)- कम्प्यूटर
दूसरी पाली (2:00 – 5:15)- संस्कृत
