मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत 10,000 रुपये जल्द खाते में मिलना शुरू होगा, पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत 10,000 रुपये जल्द खाते में मिलना शुरू होगा, पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत दिए जाने वाले 10,000 रुपये के स्कॉलरशिप की राशि खाते में मिलना जल्दी शुरू होने वाला है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार अगर मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में द्वितीय श्रेणी से पास होते हैं तो उनको भी ₹8000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 अगस्त 2025 से शुरू की गई है, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि की जानकारी अभी निश्चित नहीं की गई है।

वैसे उम्मीदवार जो 2025 की बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं या अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार जिन्होंने 2025 की बोर्ड परीक्षा में द्वितीय श्रेणी से पास किए हैं, वह इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रोत्साहन राशि खाते में जल्द ट्रांसफर किया जाएगा

मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने वाली 10000 रुपये के स्कॉलरशिप की राशि आवेदन करने वाले बच्चों के खाते में जल्द ही ट्रांसफर किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया 15 अक्टूबर तक चलेगा। उसके बाद सभी आवेदन करता के दस्तावेज सत्यापन होंगे।

दस्तावेज सत्यापन के बाद स्कॉलरशिप के लिए योग्य लड़के एवं लड़कियों के खाते में डायरेक्ट पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। ऑफीशियली अभी खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सटीक तिथि की जानकारी नहीं मिली है, अधिकारीके रूप से नोटिफिकेशन जल्द ही आएगा।

पेमेंट स्टेटस इस तरीके से चेक करें

निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करके पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं

  1. पहले medhasoft आधिकारिक पोर्टल https://medhasoft.bih.nic.in को ओपन करें। 
  2. उसके बाद मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करें। 
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। 
  4. इस पेज में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन आईडी, जन्मतिथि तथा कैप्चा कोड भर और सर्च बटन पर क्लिक करें।
  5. पेमेंट स्टेटस आपके स्क्रीन पर ही ओपन हो जाएगा। 

महत्वपूर्ण बिंदु

  • यदि पेमेंट स्टेटस में “Success” दिख रहा है, लेकिन पैसा खाते में वापस नहीं आया है तो अपने बैंक से संपर्क करें। 
  • “Under Process” दिखाने पर कुछ समय इंतजार करना होगा। 
  • यदि आवेदक से जुड़ी कोई समस्या होती है तो आपके विद्यालय या जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क करें। 
Exit mobile version