इस नवरात्र भारत सरकार के द्वारा 25 लाख मुक्त एलपीजी कनेक्शन बांटा जाएगा। केंद्र सरकार के द्वारा कहा गया है कि नवरात्र के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश भर में 25 लाख मुक्त एलपीजी कनेक्शन बांटा जाएगा। इसके साथ ही देश में कुल लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 10.6 करोड़ हो जाएगी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस नवरात्र भारत के 25 लाख महिलाओं को एक बड़ा उपहार देने जा रहे हैं। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के द्वारा सोमवार को ही बताया गया है कि सरकार प्रत्येक एलपीजी कनेक्शन पर 2050 रुपया खर्च करेगी और इससे 25 लाख लोगों को मुक्त एलपीजी गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, रेगुलेटर और अन्य संबंधित उपकरण दिए जाएंगे।
25 लाख एलपीजी कनेक्शन के लिए जल्दी आवेदन शुरू
25 लाख फ्री एलपीजी कनेक्शन के लिए जल्द ही पोर्टल पर आवेदन शुरू होंगे। अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ऑफिसियल वेबसाइट pmujjwalayojana.com पर जाकर पता करना चाहिए। “आवेदन कब से शुरू होगा” तथा “कब तक आवेदन होंगे” यह जानकारी इस पोर्टल पर बताया जाएगा।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने इन महिलाओं के लिए नवरात्र का उपहार बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नारी सशक्तिकरण के प्रतिबद्धता का एक ठोस सबूत है। इसके लेकर ट्विटर पर भी एक पोस्ट लिखा गया है जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवी दुर्गा की तरह महिलाओं का सम्मान देते हैं।
भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अलावा एक कई तरह के योजनाओं को चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के माता और बहनों को सम्मान और सशक्तिकरण करना है। यह कदम और भी मजबूत करता है।
यह अभी पढ़े: Graduation Pass Berojgari Bhatta Yojana 2025 के तहत प्रति माह ₹1000 स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू