बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं सत्र 2025-26 वार्षिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन से वंचित विद्यार्थियों के पास 4 अक्टूबर 2025 तक मौका, ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 5 अक्टूबर 2025 तक भरा जाएगा

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं सत्र 2025-26 वार्षिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन से वंचित विद्यार्थियों के पास 4 अक्टूबर 2025 तक मौका, ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 5 अक्टूबर 2025 तक भरा जाएगा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर के द्वारा वार्षिक माध्यमिक यानी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन से वंचित विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल ओपन कर दिया है। अब 4 अक्टूबर 2025 तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

वैसे उम्मीदवार जिन्होंने बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा सत्र 2025 26 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, उनके लिए बहुत बड़ी अपडेट है। ऑफिशल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस लेख में जरूरी जानकारी पढ़ें।

4 अक्टूबर तक कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं

बिहार बोर्ड के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से 2026 बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ही जरूरी अपडेट साझा किया गया है। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 (सत्र 2025-26) में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया गया है।

अब बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं या माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए छूटे हुए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन 4 अक्टूबर 2025 तक विलंब शुल्क के साथ किया जा रहा है। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर भी सूचना दी है।

2026 बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का यह आखरी मौका होगा। बोर्ड के ऑफिशल्स के द्वारा बताया गया है कि इसी अवधि में डमी एडमिट कार्ड में सुधार किया जाएगा।

3 अक्टूबर तक विलंब शुल्क के साथ निर्धारित शुल्क भुगतान करना होगा

अवधि में रजिस्ट्रेशन करने वाले सभी विद्यार्थियों को विलंब शुल्क के साथ निर्धारित शुल्क का भुगतान दिनांक 3 अक्टूबर 2025 तक करना होगा। इस अवधि में अगर रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा करने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो बिहार बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।

परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर

इसके अलावा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा फॉर्म 19 सितंबर से भरा जा रहा है, परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2025 है। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए शुल्क 3 अक्टूबर तक जमा करने होंगे।

यदि उम्मीदवार 2026 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होना चाहता है तो उन्हें बिना किसी विलंब शूल के साथ 5 अक्टूबर 2025 तक परीक्षा फॉर्म भरना होगा। इसके बाद परीक्षा फॉर्म भरने के लिए फिल्म शुल्क भी लिया जाएगा।

विलोम शूल के साथ परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जल्द ही ऑफिशल पोर्टल पर जानकारी साझा करेगा। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑफिशल वेबसाइट पर हमेशा अपना नजर बनाए रखें।

Read Also: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

Exit mobile version