SSC MTS New Vacancy 2026 – Notification, Vacancies, Application, Selection Process, Exam Patttern, Syllabus

SSC MTS Vacancy 2026

SSC MTS Vacancy 2026 Notification, Staff Selection Commission (SSC) के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत SSC Multi Tasking Staff MTS (Non-Technical) और  Havaldar (CBIC/CBN) के पदों को भरा जाएगा।

 SSC MTS Recruitment 2026 के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, सभी अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 होगा, जबकि आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन निशुल्क होगा। इच्छुक उम्मीदवार इस लेख में SSC MTS New Vacancy 2026 से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SSC MTS Vacancy 2026

​अगर आप 10वीं कक्षा पास है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो मुबारक हो, आपके लिए Staff Selection Commission (SSC) की तरफ से MTS और Havaldar के नए पदों पर जल्द ही SSC MTS Vacancy 2026 जारी होने वाला है।

SSC MTS Vacancy 2026 Notification, Vacancies, Application Fee, Application Process, Required Documents, Selection Process, Exam Patttern और Syllabus के बारे में इस लेख में विस्तार से जानकारी दिया गया है।

SSC MTS Vacancy 2026: Highlights

Article Category Latest Job
Article Name SSC MTS Vacancy 2026
Organisation Staff Selection Commission (SSC)
Vacancies Upcoming
Post Name SSC MTS (Non-Technical) और  Havaldar (CBIC/CBN)
Educational Qualification कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास
Age Limit 18 to 27 Years
Application Fee ₹100/-
Application Mode Online
Selection Process 1. Computer Based Test (CBT)

2. Physical Test (PET/PST) – for Havaldar

3. Medical Examination (ME) – for Havaldar

4. Document Verification

5. Final Selection

Official Website ssc.gov.in

 SSC MTS Recruitment 2026

 SSC MTS Recruitment 2026 के तहत हर साल संख्या में 10वीं पास युवाओं को नौकरी दी जाती है। यदि आप भी TS (Non-Technical) और  Havaldar (CBIC/CBN) के इन पदों पर नौकरी करने के लिए सोच रहे हैं तो आप अपनी तैयारी को जारी रखें, जल्द ही कर्मचारी चयन आयोग अपने ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर  SSC MTS Recruitment 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा।

Read Also: SSC GD Constable Vacancy 2026

SSC MTS Vacancy 2026 – Post Wise

Post Name Vacancies
Multi Tasking Staff (MTS) Upcoming
Havaldar  Upcoming
Total Upcoming

SSC MTS Vacancy Details – Last Years

SSC MTS और  Havaldar के पिछले सालों के रिक्तियों की जानकारी नीचे तालिका में दी गई है –

Last Years Vacancy
2026 Upcoming
2025 5464
2024 9,593
2023 1,558
2022 12,523
2021 7,301
2020 3,972
2019 9,018

SSC MTS Notification 2026 Date

SSC MTS Exam Year Notification Date
2026 Notify Soon
2025 26 जून 2025
2024 27 जून 2024
2023 30 जून 2023
2022 22 मार्च 2022
2020 -2021 5 फरवरी 2021
2019 22 अप्रैल 2019

SSC MTS Exam Date 2026

SSC MTS Recruitment 2026 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों और घटनाओं का विवरण निम्नलिखित है –

Events Dates
Notification Release On Notify Soon
Application Start From Notify Soon
Application Last Date Notify Soon
Fee Payment Last Date Notify Soon
Application Correction Date Notify Soon
SSC MTS Exm Date 2026 Notify Later
Admit Card Available Notify Later
Result Date Notify Later

Educational Qualification For SSC MTS Vacancy 2026

SSC MTS Vacancy 2026 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं पास निर्धारित किया गया है। यदि कोई उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास हो तो वह SSC MTS Recruitment 2026 के लिए आवेदन कर सकता है।

SSC MTS Age Limit 2026

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के अनुसार SSC MTS और Havaldar के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है, जबकि MTS  के लिए अनारक्षित वर्गों के अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष और Havaldar के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दिया जाएगा।

Unreserved Category (GEN) Age Limit
SSC MTS 18 to 25 Years
Havaldar 18 to 27 Years

SSC MTS 2026 Age Relaxation

विभिन्न वर्ग के उम्मीदवार और ऊपरी आयु सीमा में मिलने वाली छूट की जानकारी निम्नलिखित है –

Category Age Relaxation
SC 5 years
ST 5 years
OBC 3 years
PwBD (Unreserved/EWS) 10 years
PwBD (OBC) 13 years
PwBD (SC/ ST)  15 years
Ex-Servicemen Service Period + 3 Years
Defence Personnel – शत्रु देश के साथ युद्ध / अशांत क्षेत्र में ऑपरेशन के दौरान विकलांग हुए और परिणामस्वरूप सेवा से मुक्त कर दिए गए 3 years
Defence Personnel (SC/ST) – शत्रु देश के साथ युद्ध / अशांत क्षेत्र में ऑपरेशन के दौरान विकलांग हुए और परिणामस्वरूप सेवा से मुक्त कर दिए गए 8 years
Central Government Civilian Employees (कम से कम 3 वर्ष नियमित व निरंतर सेवा करने वाले) अधिकतम 40 वर्ष तक
Central Government Civilian Employees (SC/ST) (कम से कम 3 वर्ष नियमित व निरंतर सेवा करने वाले) अधिकतम 40 वर्ष तक
Widows / Divorced Women / Judicially Separated Women (जो पुनर्विवाह नहीं की हैं) अधिकतम 35 वर्ष तक
Widows / Divorced Women / Judicially Separated Women (SC/ST) (जो पुनर्विवाह नहीं की हैं) अधिकतम 40 वर्ष तक

Read Also: Bihar Police SI Vacancy 2026

SSC MTS Application Fee 2026

अनारक्षित वर्गों के लिए SSC MTS Recruitment 2026 का आवेदन शुल्क ₹100 है, जबकि आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन निशुल्क है।

Category Application Fee
General ₹100/-
EWS ₹100/-
OBC ₹100/-
SC निशुल्क
ST निशुल्क
PH (शारीरिक रूप से विकलांग) निशुल्क
Female निशुल्क

SSC MTS Vacancy 2026 – Required Documents

SSC MTS Recruitment 2026 के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • 10वीं कक्षा (Matriculation/Secondary) का प्रमाणपत्र और मार्कशीट
  • (यदि मांगा जाए) समकक्ष परीक्षा का प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस (मान्य)
  • सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • SC / ST उम्मीदवारों के लिए जाति प्रमाणपत्र
  • OBC उम्मीदवारों के लिए Non-Creamy Layer OBC Certificate
  • EWS उम्मीदवारों के लिए आय एवं संपत्ति प्रमाणपत्र
  • PwD उम्मीदवारों को मान्य Disability Certificate प्रस्तुत करना होगा।
  • Ex-Servicemen उम्मीदवारों को Discharge Certificate / NOC
  • Central Government Employees को सेवा प्रमाणपत्र
  • हाल ही का पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
  • विवाह/तलाक/विधवा संबंधित प्रमाणपत्र (यदि age relaxation लिया हो)

Read Also: BPSC Computer Teacher Vacancy 2026

SSC MTS Online Apply 2026 – आवेदन के लिए चरण

इच्छुक उम्मीदवार SSC के ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से पूरा कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। 
  2. Login or Register पर क्लिक करें। 
  3. क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। 
  4. अब इस स्क्रीन पर दिए गए Candidate सेक्शन में New User? Register Now पर क्लिक करें। 
  5. फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। 
  6. पेज में दिए गए Continue बटन पर क्लिक करें। 
  7. अब अपना सबसे पहले पर्सनल डिटेल को इंटर करें। 
  8. उसके बाद Save & Next पर क्लिक करें। 
  9. अब आप अपना एक पासवर्ड बनाएं और फिर Save & Next बटन पर क्लिक करें। 
  10. आगे Additional Details को भरे और Save & Next बटन पर क्लिक करें। 
  11. अब आगे Declaration page में I Agree for Above Terms & Condition बॉक्स को चेक करें। 
  12. और Decleare पर क्लिक करें। 
  13. अब आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा। 
  14. यहां से अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और Password मिल जाएगा। 
  15. अब आप इस रजिस्ट्रेशन नंबर और Password का उपयोग करके एसएससी के सभी एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  16. रजिस्ट्रेशन नंबर और Password से पोर्टल पर लॉगिन करें। 
  17. SSC MTS Vacancy 2026 Apply Online Link पर क्लिक करें। 
  18. क्लिक करने के बाद आवेदन फार्म खुल जाएगा। 
  19. यहां पर अपना पर्सनल डिटेल को भरें और Next पर क्लिक करें। 
  20. आगे एजुकेशनल डिटेल को भरें और Save & Next पर क्लिक करें। 
  21. आगे एडिशनल डिटेल – I को भरें और Save & Next पर क्लिक करें। 
  22. आगे एडिशनल डिटेल – II को भरें और Save & Next पर क्लिक करें। 
  23. अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें। 
  24. आवेदन फार्म भरी गई जानकारी एक बार फिर से जांच करें। 
  25. अब अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  26. अब आगे अपने Category के अनुसर शुल्क का भुगतान करें। 

रजिस्ट्रेशन Form में भरे जाने वाले विवरण

  • नाम (Name)
  • जन्मतिथि (Date of Birth)
  • पिता/माता का नाम
  • मोबाइल नंबर व ईमेल
  • शैक्षणिक योग्यता
  • फोटो, सिग्नेचर

SSC MTS & Havaldar Selection Process 2026

SSC MTS और Havaldar का चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों पर आधारित है।

SSC MTS Selection Process 2026

  • Computer Based Test (CBT)
  • Descriptive Test
  • Skill Test (यदि आवश्यक हो)
  • Document Verification (DV)
  • Final Selection

SSC Havaldar Selection Process 2026

  • Computer Based Test (CBT)
  • Physical Efficiency Test (PET) & Physical Standard Test (PST)
  • Medical Examination (ME)
  • Document Verification
  • Final Selection

Read Also: UP Police Constable Vacancy 2026

SSC MTS Exam Pattern 2026

SSC MTS & Havaldar की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में General Awareness (सामान्य जागरूकता), Numerical and Mathematical Ability (गणित), Reasoning Ability & Problem Solving (तार्किक क्षमता) और English Language & Comprehension (अंग्रेजी) जैसे विषय से कुल 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्नों के लिए तीन अंक निर्धारित होंगे और परीक्षा के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा। पैटर्न को नीचे अच्छे से समझ सकते हैं –

Exam Mode: Online (CBT)

Question Type: Multiple Choice Questions (MCQs)

Total Questions: 90

Total marks: 270

Exam Duration:  90 Minuts

Marking Scheme: 

  • 1 प्रश्न सही किया = +3 अंक
  • 1 प्रश्न गलत किया = –0.25 अंक

SSC MTS Syllabus 2026 in Hindi

General Awareness (सामान्य जागरूकता)
  • भारत का इतिहास, संस्कृति, स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारतीय संविधान एवं राजनीति
  • भारत एवं विश्व का भूगोल
  • अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान
  • वर्तमान घटनाएँ (Current Affairs – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय)
  • पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
  • खेलकूद
  • महत्वपूर्ण दिवस, पुस्तकें और लेखक
  • पुरस्कार और सम्मान
Numerical and Mathematical Ability (गणित)
  • पूर्णांक (Integers) और भिन्न (Fractions)
  • संख्या पद्धति (Number System)
  • प्रतिशत, लाभ-हानि
  • अनुपात एवं समानुपात
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • औसत
  • समय और कार्य
  • समय, दूरी और गति
  • क्षेत्रफल, परिमाप, आयतन
  • सरल रेखीय समीकरण
  • त्रिकोणमिति एवं ज्यामिति की बुनियादी बातें
  • तालिकाओं एवं ग्राफ से डेटा व्याख्या
Reasoning Ability & Problem Solving (तार्किक क्षमता)
  • श्रृंखला (Series – संख्या एवं वर्णमाला)
  • उपमा (Analogy)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • कूटबद्धीकरण-अपकूटबद्धीकरण (Coding-Decoding)
  • दिशा परीक्षण (Direction Test)
  • रक्त संबंध (Blood Relation)
  • गणितीय एवं तार्किक पहेलियाँ
  • चित्र आधारित प्रश्न (Mirror, Water Image, Paper Folding, Embedded Figures)
  • बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangement)
English Language & Comprehension (अंग्रेजी)
  • Noun
  • Pronoun
  • Verb
  • Adjective
  • Adverb
  • Tense
  • Sentence Improvement
  • Error Spotting
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms & Antonyms
  • One Word Substitution
  • Idioms & Phrases
  • Sentence Rearrangement
  • Reading Comprehension (Passage)

SSC Havaldar Physical Efficiency Test (PET)

1. पुरुष उम्मीदवार (Male Candidates)

दौड़ (Race): 1600 मीटर की दौड़ 15 मिनट में पूरी करनी होगी।

Cycling: 8 किलोमीटर 30 मिनट में

2. महिला उम्मीदवार (Female Candidates)

दौड़ (Race): 1 किमी (1000 मीटर) की दौड़ 20 मिनट में पूरी करनी होगी।

Cycling: 3 किलोमीटर 25 मिनट में

SSC Havaldar Physical Standard Test (PST)

Hight

Category Male  Female
GEN 157.5 cm 152 cm
OBC 157.5 cm 152 cm
EWS 157.5 cm 152 cm
SC  162.5 cm 150 cm
ST  162.5 cm 150 cm
ST – उत्तर-पूर्वी राज्यों, गोरखा, गढ़वाल, कुमाऊं, डोगरा, मराठा आदि 152.5 cm 150 cm

Chest (छाती – केवल पुरुषों के लिए)

Category  Normal Expansion
सभी वर्ग के पुरुष 76 cm 81 cm (कम से कम 5 cm का फुलाव होना चाहिए)

कुछ ध्यान देने योग्य बिंदु

  • यह टेस्ट Qualifying in nature होता है यानी इसमें पास/फेल का निर्णय होगा, अंक नहीं दिए जाएंगे।
  • महिला उम्मीदवारों के लिए वजन Height और Age के अनुसार proportionate होना चाहिए।
  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग से वजन की शर्त नहीं है (सिर्फ मेडिकल फिटनेस देखी जाएगी)।
  • उम्मीदवार को Physical Efficiency Test (PET) + Physical Standard Test (PST) दोनों पास करने होंगे।
  • PST में फेल उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।
  • मेडिकल टेस्ट में Eyesight, Hearing आदि भी चेक किए जाते हैं।

Important Links

Apply Online Link Active Soon
Official Notification Download
Official Website Click Here
Join Whatsapp Channel Follow Us
Home Page Click Here

सारांश

 SSC MTS Vacancy 2026 की Notification जल्द ही जारी होने वाली है। इस नई भर्ती के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। यदि आप SSC MTS Recruitment 2026 से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े।

Read Also: RPF Constable New Vacancy 2026

SSC MTS Vacancy 2026 – FAQs

SSC MTS Recruitment 2026 से जुड़े बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न –

Q1. SSC MTS 2026 भर्ती किस विभाग द्वारा आयोजित की जाती है?

यह भर्ती कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाती है।

Q2. SSC MTS 2026 में किन-किन पदों पर भर्ती होती है?

इसमें Multi Tasking Staff (Non-Technical) और Havaldar (CBIC & CBN) पदों पर भर्ती होती है।

Q3. SSC MTS Vacancy 2026 के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (Matriculation) पास सर्टिफिकेट होना चाहिए।

Q4. SSC MTS 2026 के लिए आयु सीमा क्या है?

सामान्य वर्ग के लिए 18 से 25 वर्ष (कुछ पदों के लिए 27 वर्ष तक) आयु सीमा तय है।

Q5. क्या आयु सीमा में छूट (Age Relaxation) दी जाती है?

हाँ, SC/ST, OBC, PwD, Ex-Servicemen आदि को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाती है।

Q6. SSC MTS 2026 आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन?

पूरी आवेदन प्रक्रिया केवल ऑनलाइन SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी।

Q7. SSC MTS 2026 आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य / OBC / EWS वर्ग के लिए ₹100, जबकि SC/ST, महिला और PwD उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी जाती है।

Q8. SSC MTS 2026 चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में शामिल हैं:

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  • PET/PST (केवल Havaldar पदों के लिए)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Q9. SSC MTS 2026 परीक्षा का मोड क्या होगा?

परीक्षा ऑनलाइन (CBT) मोड में होगी।

Q10. SSC MTS 2026 परीक्षा में कौन-कौन से विषय पूछे जाएंगे?

सामान्य जागरूकता, संख्यात्मक एवं गणितीय क्षमता, तर्कशक्ति एवं समस्या समाधान, अंग्रेजी भाषा और समझ।

Q11. SSC MTS 2026 में कितने पेपर होंगे?

परीक्षा दो सत्रों (Session-I और Session-II) में होगी।

Q12. SSC MTS 2026 में नकारात्मक अंकन (Negative Marking) है क्या?

हाँ, Session-II में 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।

Q13. SSC Havaldar PET/PST क्या है?

Havaldar पद के लिए उम्मीदवारों को दौड़, ऊँचाई, छाती माप आदि शारीरिक मानकों पर भी परखा जाएगा।

Q14. SSC MTS 2026 का एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

परीक्षा से लगभग 1–2 सप्ताह पहले SSC की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर एडमिट कार्ड जारी होगा।

Q15. SSC MTS 2026 का रिजल्ट कहाँ जारी होगा?

रिजल्ट SSC की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.nic.in) पर घोषित किया जाएगा।