SSC GD 2026 की तैयारी कैसे करें ? यहाँ जाने जीडी कांस्टेबल की तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स

SSC GD KI Taiyari Kaise Karen

SSC GD KI Taiyari Kaise Karen : SSC GD Constable 2026 का एकेडमिक कैलेंडर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जारी कर दिया है, नए एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार SSC GD Constable भर्ती परीक्षा का आयोजन फरवरी 2026 से अप्रैल 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को इस लेख में दिए गए SSC GD Constable परीक्षा की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स को अवश्य फॉलो करना चाहिए। यह लेख एक प्रकार से SSC GD Constable भर्ती 2026 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए गाइड है और जो अभ्यर्थी इस लेख में दिए गए परीक्षा की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स को फॉलो करता है, वह एसएससी जीडी कांस्टेबल के CBT परीक्षा में सफल हो जाएगा।

SSC GD Constable 2026 परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2026 परीक्षा की तैयारी करने के लिए एसएससी जीडी के नए परीक्षा पैटर्न और सिलेबस से अभ्यर्थियों को सबसे पहले रूबरू होना जरूरी है। इसलिए जो अभ्यर्थी 2026 में एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे हैं, उनको सबसे पहले SSC GD 2026 New Syllabus तथा SSC GD 2026 Exam Pattern को अच्छे तरीके से समझ लेना चाहिए। 2026 में एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा फरवरी 2026 से शुरू होगा, आयोग ने परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। परीक्षा की तैयारी के लिए निम्नलिखित 10 महत्वपूर्ण टिप्स को फॉलो करें, आपका सिलेक्शन एसएससी जीडी कांस्टेबल में हो जाएगा।

  1. सिलेबस को पहले समझें
  2. परीक्षा पैटर्न को समझे
  3. रोज 2–3 घंटे Topic-wise Study करें
  4. बेसिक को मजबूत करें
  5. Mock Test देना बेहद जरूरी है
  6. PYQ (Previous Year Questions) करें
  7. डेली प्रैक्टिस रूटीन बनाएं
  8. कमजोर टॉपिक की लिस्ट बनाएं
  9. सही Study Material चुनें
  10. परीक्षा के 20 दिन पहले Revision

सिलेबस को पहले समझें

SSC GD 2026 New Syllabus को समझना का प्रयास करें। एसएससी जीडी कांस्टेबल के कंप्यूटर आधारित परीक्षा में मुख्य रूप से निम्नलिखित चार खंड से प्रश्न पूछे जाते हैं —

  • सामान्य बुद्धि और तर्क
  • सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता
  • प्रारंभिक गणित
  • अंग्रेजी/हिंदी

इन सभी करो के महत्वपूर्ण टॉपिक SSC GD 2026 New Syllabus में उल्लेखित किया गया है, उन सभी टॉपिक को कवर करने का प्रयास करें।

SSC GD 2026 परीक्षा पैटर्न को समझे

एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में कुल 80 ऑब्जेक्टिव टाइप टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं। पूरा पेपर 160 अंकों का होता है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की नकारात्मक अंकन भी होती है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक जोड़े जाते हैं। एसएससी जीडी कांस्टेबल के सिलेबस के अनुसार प्रत्येक खंड से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसका विवरण निम्नलिखित है। 

खंड प्रश्नों की संख्या कुल अंक
सामान्य बुद्धि और तर्क 20 40 
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता 20 40 
प्रारंभिक गणित 20 40 
अंग्रेजी/हिंदी 20 40 
कुल 80  160

रोज 2–3 घंटे Topic-wise Study करें

रोजाना 2-3 घंटे टॉपिक वाइज स्टडी करना जरूरी है। प्रत्येक दिन 20 से 25 रीजनिंग क्षेत्र के प्रश्नों को प्रेक्टिस करें। सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता, करंट अफेयर तथा स्टैटिक GK पर भी समय दें। इसके अलावा गणित के बेसिक फार्मूला, सिंपलीफिकेशन, परसेंटेज, प्रॉफिट और लॉस जैसे टॉपिक को बारीकी से प्रेक्टिस करें। हिंदी या अंग्रेजी के लिए समय जरूर निकालें। 

बेसिक को मजबूत करें

जिन अभ्यर्थियों का बेसिक मजबूत है उनको एसएससी जीडी कांस्टेबल में सिलेक्शन लेने से कोई नहीं रोक सकता है, अपना बेसिक मजबूत करने के लिए एनसीईआरटी कक्षा 6 से कक्षा 10वीं तक के Math और GK के बुक को पढ़ें और प्रतिदिन 25 से 30 मिनट करंट अफेयर पर जरूर ध्यान दें।

Mock Test देना बेहद जरूरी है

  • हफ्ते में 2–3 Full Mock Tests
  • हर टेस्ट के बाद गलत सवाल नोट करें। 
  • समय प्रबंधन पर ध्यान दें (90 मिनट का पेपर)

PYQ (Previous Year Questions) करें

एसएससी जीडी कांस्टेबल के 5 साल में पूछे गए पेपर को हल करने का प्रयास करें। इससे पेपर के पैटर्न और पूछे जाने वाले प्रश्नों के कठिनाई अस्तर समझ में आएगा। आप जान पाएंगे की परीक्षा में प्रश्नों को कहां से पूछा जाता है।

डेली प्रैक्टिस रूटीन बनाएं

सभी सब्जेक्ट के लिए प्रतिदिन प्रैक्टिस का एक रूटीन बना लें 

  • Reasoning – 25 सवाल
  • Maths – 20 सवाल
  • GK – 1 Mock सेट
  • Language – 1 passage + grammar rules

कमजोर टॉपिक की लिस्ट बनाएं

वैसे टॉपिक जिसमें बार-बार गलती हो रही है उसे पर आपको ज्यादा ध्यान देना है, आप देखेंगे की 10 से 15 दिन में सुधार आने लगेगा।

सही Study Material चुनें

सही स्टडी मैटेरियल आपकी परीक्षा की तैयारी में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, अभी तक के एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा की तैयारी में उपयोग में लिए जाने वाले बुक निम्नलिखित है —

  • Lucent GK
  • Maths: R.S. Aggarwal या Kiran
  • Reasoning: Kiran Publication
  • Previous Year Book: Kiran SSC GD

परीक्षा के 20 दिन पहले Revision

अंतिम समय में ही आपकी परीक्षा की तैयारी में रूप से होती है, अच्छा से 20 दिन पहले आपको जबरदस्त रिवीजन करना है। रोजाना तीन मॉक टेस्ट देना है और सिर्फ गलतियों को ही रिवाइज करना है। जीके के फैक्ट और फार्मूले को बार-बार दोहराएं।

इन सभी टिप्स को फॉलो करके एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा में पास हो सकते हैं। 

एसएससी जीडी कांस्टेबल वैकेंसी डिटेल 2026

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2026 भर्ती के अनुसार कुल 25487 पदों पर अधिसूचना जारी किया गया है, जिसका पोस्ट वाइज विवरण निम्नलिखित है —

पदों का नाम वैकेंसी
BSF (Border Security Force) 616
CISF (Central Industrial Security Force) 14595
CRPF (Central Reserve Police Force) 5490
ITBP (Indo-Tibetan Border Police) 1293
SSB (Sashastra Seema Bal) 1764
SSF (Secretariat Security Force) 23
Assam Rifles 1706
Total 25487

इसे भी पढ़ें…

SSC GD Online Form 2026 : एसएससी जीडी के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास 31 दिसंबर तक करें आवेदन

SSC GD Exam Date 2026 : Exam Schedule & Shift Timing, Admit Card