SSC GD Constable Vacancy 2026 – Vacancies, Qualification, Application, Selection Process, Exam Pattern, Syllabus

SSC GD Constable Vacancy 2026

SSC GD Constable Vacancy 2026 के तहत जल्द ही केंद्रीय सुरक्षा बलों (Central Armed Police Forces) में 50,000 से अधिक Constable (General Duty) और Rifleman पदों पर भर्ती का अधिसूचना जारी किया जाएगा।

10वीं पास युवाओं के लिए Staff Selection Commission (SSC) के द्वारा केंद्रीय सुरक्षा बलों में BSF, BSF, CRPF, ITBP, SSB, NIA, SSF और Assam Rifles के पदों पर नई भर्ती की अधिसूचना जारी होने वाली है।

SSC GD Constable Vacancy 2026

SSC GD Constable Recruitment 2026 के तहत न्यूनतम 18 वर्ष के आयु वाले उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा जारी किए गए SSC GD Constable Vacancy 2026 के लिए योग्यता को पूरा करना होगा।

इस लेख के माध्यम से SSC GD Constable Recruitment 2026 के लिए Vacancies, Qualification, Application, Application Fee, Selection Process, Exam Pattern और Syllabus से संबंधित डिटेल जानकारी बताई गई है। आवेदन करने से पहले इसलिए को पूरा जरूर पढ़ें।

SSC GD Constable Vacancy 2026: Highlights

Article Category Latest Job
Article Name SSC GD Constable Recruitment 2026
Organisation Staff Selection Commission (SSC)
Vacancies 50,000+ (Tentative)
Post Name Constable (General Duty) और Rifleman Forces
All Forces Name BSF, BSF, CRPF, ITBP, SSB, NIA, SSF और Assam Rifles
Notification Soon
Educational Qualification कक्षा 10वीं या  समकक्ष परीक्षा पास
Age Limit 18 to 23 Years (आरक्षित वर्ग को छूट मिलती है)
Selection Process 1. Computer Based Test – CBT
2. Physical Efficiency Test (PET)
3. Physical Standards Test (PST)
4. Medical Examination
5. Document Verification
Application Mode Online
Official Website ssc.gov.in

SSC GD Constable Recruitment 2026

SSC GD Constable Recruitment 2026 कि जिम्मेदारी SSC को दी गई है। हर साल SSC GD Constable के 30 से 50 हजार पदों पर भर्ती की जाती है। SSC GD की तैयारी कर रहे 10वीं पास युवाओं को SSC के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना नजर बनाए रखना चाहिए। “SSC GD Constable Recruitment 2026” अधिसूचना इसी वेबसाइट के जरिए जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन भी इसी वेबसाइट से कर सकते हैं।

SSC GD Constable Vacancy 2026 – Category Wise

सभी वर्गों के अनुसार SSC GD Constable के रिक्त पदों की संख्या निम्नलिखित है:

Category Vacanices
General (UR) Coming Soon
OBC Coming Soon
SC Coming Soon
ST Coming Soon
EWS Coming Soon

SSC GD Constable Vacancy 2026 – Post Wise

SSC GD Constable के Post (Forces) Name और रिक्त पदों की संख्या निम्नलिखित है:

Post (Forces) Name Vacancies
BSF (Border Security Force) Coming Soon
CISF (Central Industrial Security Force) Coming Soon
CRPF (Central Reserve Police Force) Coming Soon
ITBP (Indo-Tibetan Border Police) Coming Soon
SSB (Sashastra Seema Bal) Coming Soon
NIA (National Investigation Agency) Coming Soon
SSF (Secretariat Security Force) Coming Soon
Assam Rifles Coming Soon

SSC GD Constable Vacancy 2026 Important Dates

SSC GD Constable Recruitment 2026 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों और घटनाओं का विवरण निम्नलिखित है:

Events Dates
Notification Release On Notify Soon
Application Start From Notify Soon
Application Last Date Notify Soon
Fee Payment Last Date Notify Soon
Application Correction Date Notify Soon
Exam Date Notify Soon
Application Status Available Notify Later
Exam City Details Available Notify Later
Admit Card Available Notify Later
Answer Key Available Notify Later
Final Answer Key Available Notify Later
Result Available Notify Later

Educational Qualification For SSC GD Constable Vacancy 2026

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं समकक्ष परीक्षा पास उम्मीदवार SSC GD Constable Vacancy 2026 के लिए आवेदन करने योग्य माना जाएगा। सभी से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले SSC के द्वारा जारी किए गए SSC GD Constable नोटिफिकेशन PDF को पूरा जरूर पढ़ें।

Age Limit For SSC GD Constable Vacancy 2026

SSC GD Constable Vacancy 2026 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष है आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट दिया जाता है, जिसका विवरण नीचे तालिका में दिया गया है।

Category Age Limit (Minimum-Maximum)
General 18 To 23 Years
OBC 18 To 26 Years
SC 18 To 28 Years
ST 18 To 28 Years
Ex-Servicemen 18 To 23 + (Service Period + 3) Years
Service Widow / Divorced Woman / Separated Woman (UR/OBC) 18 To 35 Years
Service Widow / Divorced Woman / Separated Woman (SC/ST) 18 To 40 Years
Jammu & Kashmir Affected Candidates (Residing There From 01.01.1980 to 31.12.1989) – UR 18 To 28 Years
Jammu & Kashmir Affected Candidates (Residing There From 01.01.1980 to 31.12.1989) – OBC 18 To 31 Years
Jammu & Kashmir Affected Candidates (Residing There From 01.01.1980 to 31.12.1989) – SC/ST 18 To 33 Years

SSC GD Constable Height For Male

Category Hight
General 170 CMS
OBC 170 CMS
SC 170 CMS
ST 162.5 CMS

SSC GD Constable Height For Female

Category Hight
General 157 CMS
OBC 157 CMS
SC 157 CMS
ST 150 CMS

SSC GD Constable Chest Size

Category Chest (बिना फुलाए – फुलाकर)
General 80-85 CMS
OBC 80-85 CMS
SC 80-85 CMS
ST 76-81 CMS

NOTE: केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए SSC GD Constable Recruitment 2026 में चेस्ट का मापन किया जाता है

Read Also: RPF Constable New Vacancy 2026

Required Documents for SSC GD Constable Vacancy 2026

SSC GD Constable Recruitment 2026 के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • कक्षा 10वीं का मार्कशीट या सर्टिफिकेट
  • सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ( रजिस्ट्रेशन के लिए)
  • उम्मीदवार का पासवर्ड साइज का नवीनतम फोटो
  • उम्मीदवार का हस्ताक्षर
  • Aadhar, Voter ID, Driving License, Passport, PAN Card आदि
  • Category Certificate (SC/ST/OBC/EWS – अगर लागू हो)
  • Domicile Certificate (राज्य निवास प्रमाण पत्र – अगर मांगा जाए)

SSC GD Constable Application Fee 2026

SSC GD Constable Recruitment 2026 के लिए सभी वर्गों के आवेदन शुल्क की जानकारी निम्नलिखित है:-

Category  Application Fee
General ₹100
OBC ₹100
EWS ₹100
SC निशुल्क
ST निशुल्क
Female निशुल्क

SSC GD Constable Vacancy 2026 Apply Online – आवेदन करने के चरण

SSC GD Constable Recruitment 2026 के लिए आवेदन करने हेतु निम्नलिखित चरणों का पालन करें: –

  1. सबसे पहले उम्मीदवार SSC की Official Website (https://ssc.nic.in) पर जाएं।
  2. होम पेज पर दिए गए SSC GD Constable Vacancy 2026 लिंक पर क्लिक करें
  3. “New User? Register Now” पर क्लिक करें।
  4. नाम, जन्मतिथि, आधार/आईडी प्रूफ, ईमेल और मोबाइल नंबर डालकर Registration पूरा करें।
  5. Registration Number और Password (SSC ID) डालकर लॉगिन करें।
  6. पासपोर्ट साइज फोटो (Recent, JPEG/JPG, 20-50 KB) अपलोड करें
  7. हस्ताक्षर (Signature, 10-20 KB) अपलोड करें
  8. आवश्यक प्रमाण पत्र (Caste Certificate, Domicile, etc. अगर लागू हो) अपलोड करें
  9. अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान Debit/Credit Card, Net Banking, UPI से करें।
  10. सबमिट करने से पहले सभी जानकारी चेक करें।
  11. फाइनल सबमिट करने के बाद Application Form और Fee Receipt का Print Out जरूर निकालें।

Read Also: UP Police Constable Vacancy 2026 – Notification

SSC GD Constable Selection Process 2026

SSC GD Constable का चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों पर आधारित है:-

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test – CBT)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test – PET)
  3. शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test – PST)
  4. मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)
  5. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

SSC GD Constable Exam Pattern 2026

SSC GD Constable परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में 80 बहुविकल्पीय प्रश्न जो General Intelligence and Reasoning (सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति), General Knowledge and General Awareness (सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता), Elementary Mathematics (मूल गणित) तथा English/Hindi (भाषा) विषय से पूछे जाते हैं। परीक्षा पैटर्न के बारे में विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है:-

Exam Mode: Online (CBT)

Question Type: वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Type Questions)

Total Questions: 80

Total Marks: 160

Exam Duration: 60 Minutes (1 Hour)

Marking Scheme: 

  • प्रत्येक सही उत्तर (Correct Answer): +2 अंक
  • गलत उत्तर (Negative Marking): –0.25 अंक प्रति प्रश्न
  • अटेम्प्ट न करने पर (Unattempted Question): 0 अंक
Subject Questions Marks
General Intelligence and Reasoning (सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति) 20 40
General Knowledge and General Awareness (सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता) 20 40
Elementary Mathematics (मूल गणित) 20 40
English/Hindi (भाषा) 20 40
Total 80 160
  • SSC जीडी कांस्टेबल परीक्षा परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आगे के चयन प्रक्रिया के लिए योग्य माने जाएंगे।
  • SSC जीडी कांस्टेबल परीक्षा में पास होने के लिए समान वर्ग के उम्मीदवारों को 35% OBC/EWS/SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 33% अंक लाना होगा।

Read Also: Bihar Police SI Vacancy 2026 For 1900+ Posts 

SSC GD Constable New Syllabus 2026

General Intelligence & Reasoning (सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति)
  • Analogies (समानता)
  • Similarities & Differences (समानता और भिन्नता)
  • Spatial Visualization (स्थानिक कल्पना)
  • Visual Memory (दृश्य स्मृति)
  • Observation (अवलोकन)
  • Spatial Orientation (स्थानिक अभिविन्यास)
  • Relationship Concepts (संबंध की अवधारणा)
  • Figure Classification (आकृति वर्गीकरण)
  • Number Series (संख्या श्रेणी)
  • Arithmetical Reasoning (अंकगणितीय तर्कशक्ति)
  • Coding-Decoding (कोडिंग-डिकोडिंग)
  • Non-Verbal Series (गैर-मौखिक श्रृंखला)
General Knowledge & General Awareness (सामान्य ज्ञान और जागरूकता)
  • History of India (भारत का इतिहास)
  • Indian Polity & Constitution (भारतीय राजनीति और संविधान)
  • Geography of India & World (भारत और विश्व का भूगोल)
  • Indian Economy (भारतीय अर्थव्यवस्था)
  • Science & Technology (विज्ञान और प्रौद्योगिकी)
  • Culture & Heritage (संस्कृति और धरोहर)
  • Environmental Issues (पर्यावरण संबंधी विषय)
  • Current Affairs – National & International (समसामयिक घटनाएँ – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय)
  • Sports (खेलकूद)
  • Important Dates & Events (महत्वपूर्ण तिथियाँ और घटनाएँ)
Elementary Mathematics (प्राथमिक गणित)
  • Number System (संख्या पद्धति)
  • Decimals & Fractions (दशमलव और भिन्न)
  • Whole Numbers (पूर्णांक)
  • Relationship Between Numbers (संख्याओं के बीच संबंध)
  • Percentages (प्रतिशत)
  • Ratio & Proportion (अनुपात और समानुपात)
  • Fundamental Arithmetic Operations (मूल अंकगणितीय क्रियाएँ)
  • Averages (औसत)
  • Simple & Compound Interest (साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज)
  • Discount (छूट)
  • Profit & Loss (लाभ और हानि)
  • Mensuration (क्षेत्रमिति) – Area, Volume, Perimeter (क्षेत्रफल, आयतन, परिमाप)
  • Time & Distance (समय और दूरी)
  • Time & Work (समय और कार्य)
  • Ratio & Time (अनुपात और समय)
English (अंग्रेज़ी)
  • Fill in the Blanks (रिक्त स्थान भरना)
  • Error Spotting (त्रुटि पहचानना)
  • Phrase Replacement (वाक्यांश प्रतिस्थापन)
  • Synonyms & Antonyms (समानार्थी और विलोम शब्द)
  • Idioms & Phrases (मुहावरे और वाक्यांश)
  • One-word Substitution (एक शब्द प्रतिस्थापन)
  • Spellings (वर्तनी)
  • Cloze Test (क्लोज़ टेस्ट)
  • Reading Comprehension (गद्यांश आधारित प्रश्न)
Hindi (हिंदी)
  • संधि और संधि विच्छेद (Sandhi & Sandhi-Viched)
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • पर्यायवाची और विलोम शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • समास और समास विग्रह
  • शब्द-युग्म
  • वाक्य शुद्धि
  • शब्द शुद्धि
  • क्रिया रूप और वाच्य
  • वाक्य रूपांतरण
  • कार्यालयी पत्राचार

Important Links

Apply Online Link Active Soon
Official Notification Download
Official Website Click Here
Join Whatsapp Channel Follow Us
Home Page Click Here

सारांश

SSC GD Constable Vacancy 2026 के तहत लगभग 50,000 से अधिक पदों पर भर्ती की अधिसूचना जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बहुत ही बढ़िया अवसर है। 10वीं पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधित पूरी अपडेट और जानकारी इस लेख में बताई गई है।

Read Also: Bihar Police Constable Vacancy 2026 For 20,000 Posts

SSC GD Constable Vacancy 2026 – FAQs

SSC GD Constable 2026 से संबंधित बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न:-

1. SSC GD Constable Vacancy 2026 कब निकलेगी?

SSC GD Constable Vacancy 2026 का नोटिफिकेशन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

2. SSC GD Constable 2026 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

भारत का नागरिक जो निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा को पूरा करता है, आवेदन कर सकता है।

3. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/मैट्रिक पास होना चाहिए।

4. आयु सीमा क्या है?

उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाती है।

5. क्या इसमें आयु सीमा में छूट (Age Relaxation) मिलती है?

हाँ, OBC, SC, ST, और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाती है।

6. आवेदन प्रक्रिया कैसे होगी?

उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

7. आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य और OBC वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है। SC/ST, महिला और Ex-Servicemen के लिए शुल्क माफ है।

8. SSC GD Constable चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में शामिल हैं:

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  • शारीरिक मानक परीक्षा (PST)
  • मेडिकल टेस्ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन

9. लिखित परीक्षा का पैटर्न क्या है?

  • 80 प्रश्न, 160 अंक
  • समय: 60 मिनट
  • निगेटिव मार्किंग: –0.25 अंक

10. SSC GD Constable में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?

  • UR/Ex-Servicemen: 35%
  • OBC/SC/ST/EWS: 33%

11. SSC GD Constable भर्ती में कौन-कौन सी फोर्स शामिल होती हैं?

BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, NIA, SSF और असम राइफल्स (AR)।

12. शारीरिक दक्षता (PET) में क्या करना होता है?

  • पुरुष: 5 km दौड़ 24 मिनट में
  • महिला: 1.6 km दौड़ 8.5 मिनट में (लद्दाख क्षेत्र में नियम अलग हैं)

13. ऊँचाई और छाती की मापदंड क्या हैं?

  • पुरुष: 170 cm, छाती 80-85 cm
  • महिला: 157 cm (ST उम्मीदवारों को छूट)

14. SSC GD Constable की सैलरी कितनी है?

SSC GD Constable की सैलरी लगभग ₹21,700 – ₹69,100 (लेवल-3, 7वां वेतन आयोग) होती है।

15. परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन?

SSC GD Constable की लिखित परीक्षा ऑनलाइन (CBT – Computer Based Test) होगी।