SSC CHSL Tier 1 Exam 2025 Postponed, Big News For The Candidates Who Participated In The Application Process For 3131 Posts Of CHSL.

SSC CHSL Tier 1 Exam 2025 Postponed

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level) के 3131 पदों पर आयोजित होने जा रही Tier 1 की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब SSC के द्वारा जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम SSC CHSL Tier 1 New Exam Date 2025 को लेकर सूचना दी जाएगी। अक्टूबर महीने में ही परीक्षा आयोजित होने की संभावित तिथि बताई जा रही है। 

SSC CHSL Tier 1 Exam 2025 Postponed

इस वर्ष SSC CHSL के 3131 पदों पर भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी किया गया था। इस भर्ती के लिए Tier 1 की परीक्षा 8 सितंबर से 18 सितंबर 2025 तक आयोजित होना था, लेकिन इस परीक्षा को स्थगित करना पड़ा।

यदि आपने भी SSC CHSL  2025 के लिए आवेदन किए हैं, तो आप लोगों को इस लेख में परीक्षा तिथि से जुड़ी जरूरी अपडेट देखने को मिल जाएगा, इसलिए इस लेख में पूरा अंत तक बने रहें।

SSC CHSL Tier 1 Exam 2025 Postponed: Highlights

Article Category Latest News
Article Name SSC CHSL Tier 1 Exam 2025 Postponed
Organisation कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
SHSL Full Name Combined Higher Secondary Level
Vacancies 3131
SSC CHSL Tier 1 Exam Date 2025 8-18 September 2025 (Postponed)
SSC CHSL Tier 1 New Exam Date 2025 Notify Soon
Educational Qualification 12th (Inter) Exam Passed
Age Limit 18 to 27 Years
Selection Process Tier-1

Tier-2

Interview Test

Skill Test / Typing Test

Document Verification

Final Selection

Official Website ssc.gov.in

SSC CHSL Exam Postponed 2025 Tier 1

SSC CHSL Tier 1 परीक्षा 2025 को स्थगित कर दिया गया है। कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL Tier 1 परीक्षा के स्थगित करने का मुख्य कारण SSC CGL परीक्षा बताया है।

SSC CHSL Tier 1 की परीक्षा 8 सितंबर से 18 सितंबर 2025 तक आयोजित किया जाना था, लेकिन अब इस परीक्षा के लिए आयोग नई परीक्षा तिथि को लेकर जल्द ही जानकारी साझा करेगा।

SSC CGL की परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 के बीच आयोजित किया जाना है ऐसे में SSC CGL और CHSL की परीक्षा की तिथि एक दूसरे के साथ Clash कर रहा था।

इसी कारण से आयोग ने SSC CHSL 2025 परीक्षा की तिथि को Postponed कर दिया है। अब सभी उम्मीदवारों को SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर अपना नजर बनाए रखना चाहिए, आयोग जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से SSC CHSL Tier 1 की नई परीक्षा तिथि की घोषणा करेगा।

कुछ सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर 2025 में ही SSC CHSL Tier 1 की परीक्षा को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा तिथि के बारे में जानने के लिए ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना नजर बनाए।

SSC CHSL Exam 2025 Important Dates

कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक सूचना के अनुसार SSC CHSL Exam 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों और कार्यक्रम निम्नलिखित हैं।

Events  Dates
Notification Release On 23 June 2025
Application Start From 23 June 2025
Application Last Date 18 July 2025
Fee Payment Last Date 19 July 2025
Application Correction Date 21-22 July 2025
Tier 1 Exam Date 8-18 September 2025 (Postponed)
Tier 1 New Exam Date Notify Soon
Admit Card Available Notify Soon
Result Available Notify Later

SSC CHSL Total Vacancy 2025 Category Wise

कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHSL के 3131 पदों के Category Wise Vacancy को लेकर विवरण सार्वजनिक नहीं किया है, कुछ सूत्रों के मुताबिक SSC CHSL के संभावित Category Wise Vacancy की जानकारी मिली है, जिसका विवरण नीचे तालिका में बताया गया है।

श्रेणी (Category Vacancies (Approx.)
सामान्य वर्ग (GEN/UR) 1498
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 682
अनुसूचित जाति (SC) 436
अनुसूचित जनजाति (ST) 228
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 287
भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) 277
अस्थि विकलांग (OH) 34
श्रवण बाधित (HH) 35
दृष्टिबाधित (VH) 33
अन्य दिव्यांग (Others-PWD) 34
Total 3131

SSC CHSL Tier 1 New Exam Date 2025

SSC CHSL के नई परीक्षा तिथि को लेकर आधिकारिक रूप से कोई अपडेट साझा नहीं किया गया है। जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से सीएचएसएल परीक्षा की नई तिथि को लेकर जानकारी दी जाएगी। अक्टूबर 2025 में परीक्षा आयोजित हो सकता है।

SSC CHSL की चयन प्रक्रिया की डिटेल्स

SSC CHSL की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों पर आधारित है

  • Tier-1 (CBT)
  • Tier-2 (CBT)
  • Interview Test
  • Skill Test / Typing Test
  • Document Verification
  • Final Selection

SSC CHSL 2025 नई परीक्षा पैटर्न

SSC CHSL Tier-1 Exam 2025 ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जाता है, इसमें कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं, परीक्षा 200 अंकों का होता है, प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित होते हैं। परीक्षा के पूरा पैटर्न नीचे बताया गया है।

Exam Mode: Online (CBT)

Question Type: Objective (MCQ)

Total Question: 100

Total Marks: 200

Exam Duration: 60 Minutes (1 Hour)

Negative Marking: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक कटेंगे।

Subject  Questions Marks
सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति  25 50
सामान्य अध्ययन / जागरूकता 25 50
गणितीय योग्यता  25 50
अंग्रेज़ी भाषा  25 50
Total 100 200

सारांश

SSC CHSL Tier-1 परीक्षा 2025 का आयोजन 8 सितंबर से 18 सितंबर 2025 के बीच आयोजित किया जाना था, लेकिन बीच में सीजीएल परीक्षा होने के कारण SSC CHSL परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। उम्मीदवार जिन्होंने SSC CHSL परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं, उनके लिए इस लेख में जरूरी अपडेट है, पूरा अपडेट को पढ़ें।

Read Also: Last Date For Correction in UP Police Sub Inspector Application Form is 12th September, Important News for 15 Lakh Applicants