Rajasthan RVUNL Technician Vacancy 2025 For 2163 Posts – Vacancies, Eligibility, Age Limit, Last Date, Application, Exam Pattern, Syllabus

Rajasthan RVUN Technician Vacancy 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पुनः 10 सितंबर 2025 से शुरू कर दिया गया है। Rajasthan State Power कंपनियों में Technician-III (ITI), Operator-III (ITI) और Plant Attendant-III (ITI) के कुल 2163 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।

योग्यता को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Ltd. (RVUNL) के ऑफिसियल वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। 

RVUNL Technician Vacancy 2025

Rajasthan RVUNL Technician Recruitment 2025 के लिए पहले 21 फरवरी 2025 से 20 मार्च 2025 तक आवेदन मांगे गए थे। उसके बाद फिर पुणे आवेदन के लिए पोर्टल 10 सितंबर 2025 से ओपन कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए खुशखबरी है अब 25 सितंबर 2025 तक आवेदन पूरा कर सकते हैं।

इस लेख के माध्यम से RVUNL Technician Vacancy 2025 के लिए Eligibility, Age Limit, Last Date, Application, Exam Pattern और Syllabus की जानकारीदी गई है। आवेदन करने से पहले इन सभी जानकारी को पढ़ना जरूरी है। 

Read Also: RRB Group D Vacancy 2026

RVUNL Technician Vacancy 2025: Highlights

Article Category Latest Job
Article Name Rajasthan Technician Vacancy 2025 or RVUNL Technician Vacancy 2025
Organisation Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Ltd. (RVUNL)
Vacancies 2163
Post Name Technician-III (ITI), Operator-III (ITI), Plant Attendant-III (ITI)
Notification Released
Application Last Date 25 September 2025
Educational Qualification ITI (NCVT/SCVT) or equivalent qualification from any recognized University/Board/Institute in India.
Age Limit 18 To 28 Years
Application Fee ₹500 – ₹1000 (CAtegory Wise)
Application Mode Online
Official Website energy.rajasthan.gov.in

Rajasthan State Power Technician Vacancy 2025

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) के द्वारा निकाली गई 2163 पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम 18 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के पास NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त ITI Degree संबंधित ट्रेड में या इसके समकक्ष योग्यता होना चाहिए। 

RVUNL Technician Vacancy 2025 Details

Company Name Vacancies
Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited (RVUNL) 150
Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited (JVVNL) 603
Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited (AVVNL) 498
Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited (JdVVNL) 912
Total 2163

RVUNL Technician Vacancy 2025 Important Dates

Rajasthan Rajya Vidyut Utpadan Nigam Limited (RVUNL) Technician भर्ती 2026 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां और कार्यक्रम निम्नलिखित हैं

Notification Release On February 2025
Application Start From 21 February 2025
Application Last Date 20 March 2025
Application Re Start From 10 September 2025
Application Last Date 25 September 2025
Application Correction Date As Per Schedule
Exam Date Notify Later
Admit Card Available Notify Later
Result Available Notify Later

RVUNL Technician Recruitment 2025 Educational Qualification

RVUNL Technician Recruitment 2025 के लिए जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक टेक्नीशियन के इन पदों Technician-III (ITI), Operator-III (ITI), Plant Attendant-III (ITI) पर भर्ती के लिए NCVT/ SCVT के द्वारा मान्यता प्राप्त ITI या भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्थान से समक्ष योग्यता होना चाहिए।

Read Also: RRB NTPC Vacancy 2026

RVUNL Technician Recruitment 2025 Age Limit

इस भर्ती (RVUNL Technician Recruitment 2025) के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष है, आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम ऊपरी आयु सीमा में छूट दिया जाता है, जिसका विवरण निम्नलिखित है।

Category Age Relaxation
SC/ST/BC/MBC/EWS (पुरुष)  +5 Years
सामान्य श्रेणी की महिला (RVUN) +5 Years
SC/ST/BC/MBC/EWS की महिला +10 Years
PwBD (Persons with Benchmark Disabilities) +5 Years
पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) अधिकतम 50 वर्ष तक

RVUNL Technician Vacancy 2025 Application Fees

Rajasthan State Power टेक्नीशियन भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी निम्नलिखित है

Category Application Fee
GEN ₹1000
BC ₹500
MBC ₹500
EWS ₹500
Saharia ₹500
SC ₹500
ST ₹500
PwD ₹500

Rajasthan State Power Technician Vacancy 2025 Required Documents

RVUNL Technician Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते वक्त निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (रजिस्ट्रेशन के लिए)
  • हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर (Signature) की स्कैन कॉपी
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं, आईटीआई/डिप्लोमा आदि)
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/MBC/EWS के लिए, यदि लागू हो)
  • डोमिसाइल प्रमाण पत्र (राजस्थान के निवासी उम्मीदवारों के लिए)
  • PwBD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस)
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि मांगा गया हो)

RVUNL Technician Recruitment 2025 Apply Online – आवेदन करने के चरण

RVUNL Technician Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने हेतु निम्नलिखित चरणों का पालन करें

  • “Recruitment/ Career” टैब में जाकर RVUNL Technician Vacancy 2025 नोटिफिकेशन चुनें।
  • Fill Application Form for Technician-III (ITI)/ Operator-III (ITI)/ Plant Attendant-III (ITI) from 10.09.2025 (10:00 AM) to 25.09.2025 (05:00 PM) लिंक पर क्लिक करें
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा

  • उसके बाद “Apply Online” वाले लिंक पर क्लिक करें
  • नए उम्मीदवार को “New Registration” पर क्लिक करके अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि भरकर पंजीकरण करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल (Registration ID और  Password) मिलेगा। 
  • लॉगिन करने के बाद व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, और अन्य आवश्यक विवरण सही-सही भरें।
  • मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें। 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान श्रेणी के अनुसार करें। 
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी विवरणों को ध्यान से जाँच लें।
  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म/फीस रसीद का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

RVUNL Technician Selection Process 2025

RVUNL Technician Recruitment 2025 चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों पर आधारित है

  1. Computer Based Test (CBT)
  2. Document Verification (DV)
  3. Medical Examination (ME)
  4. Final Selection

RVUNL Technician Exam Pattern 2025

राजस्थान राज्य विद्युत टेक्नीशियन भर्ती 2025 के लिए परीक्षा ऑनलाइन मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित, हिंदी व अंग्रेजी भाषा से संबंधित होगा और बाकी के 100 प्रश्न टेक्नीशियन विषय का होगा। परीक्षा पैटर्न नीचे समझ सकते हैं।

Exam Mode: Online (CBT)

Question Type: MCQs

Total Questions: 150

Total Marks: 150

Exam Duration: 2 Hours (120 Minutes)

Negative Marking: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे

Subject Questions Marks
तकनीकी विषय (ITI Trade से संबंधित) 100 100
सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित, हिंदी व अंग्रेज़ी भाषा 50 50
Total 150 150

RVUNL Technician Syllabus 2025

तकनीकी विषय (ITI Trade Relevant Subject – 100 Marks)
  • Electrician / Wireman Trade से संबंधित प्रश्न
  • Electrical Machines
  • Basic Electrical Engineering
  • Power Systems
  • Electrical Measurements & Instruments
  • Generation, Transmission & Distribution of Electricity
  • Control Systems & Protection
  • Basics of Electronics & Microprocessor
  • Safety Rules & Electrical Maintenance
General Knowledge (सामान्य ज्ञान)
  • राजस्थान का इतिहास, भूगोल, संस्कृति व अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान, राजनीति व राष्ट्रीय आंदोलन
  • समसामयिक घटनाएँ (Current Affairs)
  • विज्ञान एवं तकनीकी से जुड़े सामान्य प्रश्न
General Hindi (सामान्य हिंदी)
  • व्याकरण (Grammar)
  • संधि, समास
  • तत्सम-तद्भव शब्द
  • वाक्य सुधार
  • वर्तनी शुद्धि
  • पर्यायवाची और विलोम शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • अलंकार, रस, छंद, समास
  • गद्यांश आधारित प्रश्न (Comprehension)
General English (सामान्य अंग्रेज़ी)
  • Grammar (Parts of Speech, Tenses, Articles, Prepositions)
  • Vocabulary (Synonyms, Antonyms)
  • One Word Substitution
  • Idioms & Phrases
  • Spotting Errors (Error Detection)
  • Sentence Improvement
  • Active & Passive Voice
  • Direct & Indirect Speech
  • Comprehension Passage
Reasoning (रीजनिंग)
  • Verbal & Non-Verbal Reasoning
  • Series, Coding-Decoding
  • Analogy, Classification
  • Blood Relation
  • Puzzles & Seating Arrangement
Mathematics (गणित)
  • संख्या प्रणाली (Number System)
  • प्रतिशत, लाभ-हानि
  • औसत, अनुपात-सम्पात
  • समय व कार्य, समय-गति-दूरी
  • सरल व चक्रवृद्धि ब्याज
  • त्रिकोणमिति व क्षेत्रमिति
  • डेटा इंटरप्रिटेशन

Important Links

Apply Online Click Here
Official Notification Download
Official Website Click Here
Join Whatsapp Channel Follow Us
Home Page Click Here

सारांश

राजस्थान स्टेट पावर कंपनियों (RVUNL, JVVNL, AVVNL, JdVVNL ) में टेक्नीशियन के 2163 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके लिए न्यूनतम 18 वर्ष के आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त ITI है। यदि आप RVUNL Technician Vacancy 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें, लेख में संपूर्ण जानकारी बताई गई है।

Read Also: RRB ALP Exam Date 2025 For 9970 Posts

RVUNL Technician Vacancy 2025 – FAQs 

Q1. RVUNL Technician Vacancy 2025 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार के पास NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त ITI (Electrician/Wireman Trade) या समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है।

Q2. RVUNL Technician Recruitment 2025 के लिए आयु सीमा क्या है?

न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30-31 वर्ष (कंपनी के अनुसार) तय की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

Q3. आवेदन प्रक्रिया कैसे होगी?

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसमें पंजीकरण, फॉर्म भरना, दस्तावेज अपलोड करना और शुल्क भुगतान शामिल है।

Q4. चयन प्रक्रिया किन चरणों पर आधारित है?

चयन प्रक्रिया ऑनलाइन CBT परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट पर आधारित होगी।

Q5. RVUNL Technician Exam 2025 में कौन-कौन से विषय शामिल होंगे?

परीक्षा में दो भाग होंगे –

Part-A: तकनीकी विषय (ITI Trade – 100 Marks)

Part-B: सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग, हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा (50 Marks)