RRB ALP Exam Date 2025 For 9970 Posts, Good News For Candidates Applying For The Post of Assistant Loco Pilot

RRB ALP Exam Date 2025 For 9970 Posts

इंडियन रेलवे में सहायक लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) के 9970 पदों के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी। RRB ALP Exam Date 2025 की जानकारी सामने आ गई है।

जानकारी मिली है, कि RRB ALP ( Assistant Loco Pilot) 2025 परीक्षा का आयोजन अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक किया जाएगा। रेलवे बोर्ड (RRB) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अभी परीक्षा तिथि को लेकर सटीक जानकारी नहीं दी है।

RRB ALP Exam Date 2025

RRB ALP Exam Date 2025 को लेकर इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवारों को बता देना चाहते हैं, RRB ALP परीक्षा अक्टूबर महीने के लास्ट सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 19 मार्च 2025 को RRB ALP Recruitment 2025 को लेकर अधिसूचना जारी किया था। अधिसूचना के मुताबिक 9970 सहायक लोको पायलट के रिक्त पदों को भरा जाएगा।

Read Also: RRB ALP Vacancy 2026 – Zone Wise Vacancies

RRB ALP Exam Date 2025: Highlights

Article Category Latest News
Article Name RRB ALP Exam Date 2025
Exam Name RRB ALP CBT -1 Exam 2025
Total Vacancies 9970 Posts
Post Name Assistant Loco Pilot (ALP)
Exam Mode Online
Total Questions 70
Total Marks 70
Exam Duration 90 Minuts
Negative Marking 1/3 Marks
Official Website indianrailways.gov.in

RRB Assistant Loco Pilot Exam Date 2025

रेलवे में सहायक लोको पायलट के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 से शुरू हुई थी। आवेदन में लाखों उम्मीदवार भाग लिए हैं। ऑनलाइन आवेदन 19 मई 2025 तक मांगा गया था।

आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवार अब सहायक लोको पायलट परीक्षा तिथि 2025 को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। RRB ALP Exam Date 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काफी लंबे इंतजार के बाद परीक्षा तिथि को लेकर जानकारी सामने आ चुका है।

परीक्षा अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह तक आयोजित किए जाने की उम्मीद है, परीक्षा तिथि से संबंधी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें। 

RRB ALP Recruitment 2025 Important Dates and Events

Notfication Release Date 19 March 2025
Application Start Date 12 April 2025
Application Last Date 19 May 2025
Fee Payment Last Date 21 May 2025
Application Corection Date 22 to 31 May 2025
RRB ALP Exam Date 2025 अक्टूबर (Tentative)
Admit Card Available 4 Days Before Exam Date
Result Date Notify Soon

Railway Assistant Loco Pilot Selection Process 2025

रेलवे सहायक लोको पायलट के पदों पर भर्ती होने के लिए दो स्टेज की CBT (1 & 2) परीक्षा होती है। उसके बाद कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल एग्जामिनेशन (ME) के आधार पर चयन किया जाता है।

  • CBT – 1
  • CBT – 2
  • Computer Based Aptitude Test (CBAT)
  • Document Verification (DV)
  • Medical Examination (ME)

RRB ALP CBT – 1 Exam Pattern 2025 – परीक्षा पैटर्न देखें

RRB ALP CBT – 1 परीक्षा  2025 में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जाते हैं। यह परीक्षा कुल 75 अंकों का होता है, जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंकों की नकारात्मक अंकन की जाती है। इस परीक्षा में गणित, सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्क शक्ति, सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स जैसे विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। 

Subject Questions Marks
गणित 20 20
सामान्य ज्ञान
20 20
सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्क शक्ति 25 25
सामान्य जागरूकता और करंट अफेयर्स 10 10

RRB ALP CBT – 1 परीक्षा 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु

  • इस भर्ती परीक्षा के तहत सहायक लोको पायलट के 9970 पदों को भरा जाएगा।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंकों की नकारात्मक अंकन होती है।
  • CBT – 1 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही CBT – 2 परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे।
  • CBT -1 केवल एक स्क्रीनिंग टेस्ट है, इसके अंक आगे के चयन प्रक्रिया में नहीं जोड़े जाते हैं।

RRB सहायक लोको पायलट CBT -1 पासिंग प्रतिशत अंक

इस परीक्षा में पास होने के लिए जनरल और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना होगा, इसके अलावे OBC NCL, और SC के लिए न्यूनतम पासिंग प्रतिशत अंक 30% है। ST के लिए न्यूनतम पासिंग प्रतिशत अंक 25% है।

RRB ALP Admit Card Release Date 2025

आरआरबी अल्प परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा तिथि से ठीक 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। यदि प्रवेश पत्र जारी होने सटीक तिथि से संबंधित हमें अपडेट मिलती है तो आप लोगों के साथ जरूर साझा करेंगे।

Step To Download RRB ALP CBT – 1 Admit Card

RRB ALP Exam Date 2025 Admit Card डाउनलोड करने के लिए पूरी प्रक्रिया – 

  1. अपने संबंधित RRB Zone की आधिकारिक वेबसाइट खोलें (उदा. rrbcdg.gov.in, rrbbhopal.gov.in आदि)।
  2. Latest Updates / CEN Notice Section पर जाएँ
  3. Download e-Call Letter for RRB ALP CBT-1 Exam 2025 पर क्लिक करें
  4. यहाँ आपको अपनी Login Credentials डालनी होंगी
  5. Registration Number / Application ID
  6. Date of Birth (पासवर्ड के रूप में)
  7. Captcha कोड भरें और Submit करें
  8. Admit Card देखें और डाउनलोड करें
  9. Exam Day पर ले जाने के लिए कलर या ब्लैक-एंड-व्हाइट प्रिंटआउट ले लें।

सारांश

RRB ALP Exam Date 2025 को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है। इस लेख के माध्यम से CBT-1 परीक्षा की तिथि और प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि के बारे में डिटेल अपडेट दिया गया है। यदि आप परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे थे, तो इस एक को पूरा पढ़ें।

Read Also: RRB NTPC Vacancy 2026

RRB ALP Exam Date 2025 FAQs

Q1. RRB ALP Exam 2025 की आधिकारिक एग्जाम डेट कब जारी होगी?

RRB ALP Exam 2025 की आधिकारिक एग्जाम डेट रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की वेबसाइट पर जल्द जारी होगी।

Q2. RRB ALP CBT-1 Exam 2025 कब आयोजित किया जाएगा?

CBT-1 परीक्षा अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक आयोजित होने की संभावना है, आरआरबी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जल्द जारी की जाएगी।

Q3. RRB ALP Exam 2025 कितने चरणों में होगा?

यह परीक्षा मुख्य रूप से 3 चरणों में होगी – CBT-1, CBT-2 और Computer-Based Aptitude Test (CBAT)।

Q4. क्या RRB ALP Exam 2025 की परीक्षा तारीख सभी जोन के लिए समान होगी?

हाँ, सामान्यत: एग्जाम डेट पूरे देश में एक ही समय पर होती है, लेकिन विभिन्न शिफ्ट्स और सेंटर्स पर परीक्षा कराई जाती है।

Q5. RRB ALP Exam Date 2025 नोटिफिकेशन कहाँ से डाउनलोड करें?

उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट (zone-wise) से एग्जाम डेट का नोटिस और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Q6. RRB ALP Exam 2025 का एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से लगभग 4 दिन पहले जारी किया जाता है।

Q7. अगर परीक्षा की तारीख बदलती है तो इसकी जानकारी कैसे मिलेगी?

परीक्षा की तारीख में बदलाव होने पर RRB आधिकारिक नोटिस जारी करेगा और उम्मीदवारों को एसएमएस/ईमेल से भी सूचित किया जाएगा।

Q8. RRB ALP CBT-2 Exam 2025 कब होगा?

CBT-2 परीक्षा, CBT-1 का रिजल्ट जारी होने के बाद आयोजित की जाएगी, जिसकी जानकारी आधिकारिक नोटिस में दी जाएगी।

Q9. क्या RRB ALP Exam Date 2025 के लिए रीजन-वाइज शेड्यूल अलग होगा?

एग्जाम डेट समान होती है, लेकिन रीजन-वाइज शिफ्ट्स और सेंटर अलग-अलग हो सकते हैं।

Q10. RRB ALP Exam Date 2025 से जुड़ी अपडेट कैसे मिलती रहेगी?

उम्मीदवारों को नियमित रूप से RRB की आधिकारिक वेबसाइट और अपने संबंधित जोन की साइट चेक करनी चाहिए।