RPF Recruitment New Rules 2025: आरपीएफ की भर्ती में बड़ा बदलाव, अब SSC का पैटर्न यहां भी

RPF Recruitment New Rules 2025: आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। रेल मंत्रालय ने RPF Recruitment New Rules 2025 को जारी किया है। अब आफ की भी भारती सख्त और पारदर्शी होगी। जिस प्रकार से कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा केंद्रीय सुरक्षा बलों की चयन प्रक्रिया में योग्यता और अन्य चयन प्रक्रिया लागू होती है। उसी प्रकार से अब आफ की भर्ती में भी नियम लागू होंगे। यदि आप भी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए यह लेख बहुत ही जरूरी है। इस लेख के माध्यम से आप सभी पाठकों को आरपीएफ भर्ती के नियमों में हुए बदलाव को पूरी विस्तार से जानकारी साझा किया गया है।
RPF भर्ती के लिए रेलवे मंत्रालय ने लागू किया नए नियम
आरपीएफ कांस्टेबल की भर्ती के लिए अब केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPF) जैसे BSF, CRPF, CISF, ITBP के मानकों के हिसाब से बनाया गया है। अब आफ में भर्ती का लेवल केंद्रीय सुरक्षा बलों मैं होने वाली भर्ती के लेवल पर ही होगा। रेलवे मंत्रालय ने रेलवे सुरक्षा बलों में सब इंस्पेक्टर तथा कांस्टेबल पदों पर होने वाली भर्तियों को लेकर नियमों में बदलाव कर दिया है। नए नियम के अनुसार शारीरिक मापदंड, उम्र सीमा, परीक्षा पैटर्न जैसे जानकारी साझा की गई है। अब नए नियमों को आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती प्रक्रियाओं में लागू किया जाएगा। सभी आरपीएफ कांस्टेबल या सब इंस्पेक्टर की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इसी नए पैटर्न और योग्यता को फॉलो करना होगा।
आयु सीमा में हुआ बदलाव
RPF Recruitment New Rules 2025 के अनुसार अब कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन करने हेतु आयु सीमा 18 से 30 वर्ष होना चाहिए। वही सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरपीएफ कांस्टेबल के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं पास है। जबकि सब इंस्पेक्टर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। इस बदलाव में ऊपरी आयु सीमा को काम किया गया है।
शारीरिक मापदंड में हुआ बदला
नए नियम के अनुसार अब शारीरिक मापदंड में भी कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। कांस्टेबल कार्यकारी पद के लिए उम्मीदवारों का हाइट न्यूनतम 165 सेमी पहले नियम के अनुसार मांगा जाता था। अब इसे बढ़ाकर न्यूनतम 170 सेमी कर दिया है। इसके अलावा चेस्ट की बात करें तो बिना फूल 80 सेंटीमीटर और फूलने के बाद 85 सेंटीमीटर रखा गया है। इन अहम बदलाव को देखते हुए सभी आवेदन करता को आरपीएफ कांस्टेबल के फिजिकल की तैयारी करनी होगी। पहले आरपीएफ कांस्टेबल के उम्मीदवारों का मेडिकल मुख्य रूप से मेडिकल परीक्षण लेते थे लेकिन अब उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण CAPF मेडिकल ऑफिसर के द्वारा लिया जाएगा।
भर्ती प्रक्रिया में बदलाव का मुख्य उद्देश्य
आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के चयन प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी और सख्त बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने इन नए नियमों को लागू किया है। पहले की भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग नियमों के चलते आरपीएफ की ट्रेनिंग फिटनेस और चयन प्रणाली ज्यादा मजबूत नहीं थी। इसे मजबूत करने के लिए CAPF नियमों से भर्ती का सुझाव लाया गया है। यह भर्ती प्रक्रिया ज्यादा भरोसेमंद और मजबूत माना जाता है।
Read Also..
RRB Group D Admit Card 2025: अभी-अभी जारी हुआ रेलवे ग्रुप डी का एडमिट कार्ड, यहां से चेक करें
Sahara India Refund News: सहारा इंडिया की ओर से बड़ी खुशखबरी, अब पूरा पैसा वापस
Bihar Deled Result 2025 Kab Aayega – इस दिन जारी होगा बिहार D.El.Ed रिजल्ट



