Exam Pattern

RPF Constable New Exam Pattern 2026: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया नया एग्जाम पैटर्न, देखें पूरी डिटेल

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RPF Constable भर्ती परीक्षा 2026 के लिए नया परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा प्रणाली में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिनके बारे में जानना हर अभ्यर्थी के लिए ज़रूरी है। अगर आप RPF Constable New Exam Pattern 2026 या रेलवे कांस्टेबल सिलेबस की जानकारी ढूंढ रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए पूरी तरह उपयोगी रहेगा। यहाँ आपको विषयवार प्रश्नों की संख्या, मार्किंग स्कीम और नए नियमों की पूरी डिटेल दी गई है।

रेलवे भर्ती बोर्ड समय-समय पर अपनी भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया में बदलाव करता रहता है ताकि परीक्षा प्रणाली को और अधिक पारदर्शी और आधुनिक बनाया जा सके। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार RPF (Railway Protection Force) Constable 2026 परीक्षा पैटर्न में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों का मकसद उम्मीदवारों की वास्तविक योग्यता को बेहतर तरीके से परखना है।

RRB Constable New Exam Pattern 2026 – Highlights

पोस्ट का नाम RPF Constable New Exam Pattern 2026
भर्ती बोर्ड रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
परीक्षा का प्रकार कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
कुल प्रश्न 120 (ऑब्जेक्टिव टाइप)
कुल अंक 120 अंक
परीक्षा अवधि 90 मिनट
विषय General Awareness, Arithmetics, General Intelligence & reasoning
नकारात्मक अंकन प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती
ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in

RPF Constable 2026 Exam Pattern

आरपीएफ कांस्टेबल की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। नई परीक्षा पैटर्न के मुताबिक आरपीएफ के कंप्यूटर आधारित परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। और इन प्रश्नों के लिए कुल 120 अंक निर्धारित होंगे। पेपर को सॉल्व करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

आपको बता दे कि इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक प्रश्न जोड़े जाएंगे जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे। नकारात्मक अंकन होने की वजह से यह परीक्षा थोड़ा कठिन हो जाता है। आरपीएफ कांस्टेबल के इस परीक्षा को पास करने के लिए सावधानी पूर्वक प्रश्नों का जवाब देना होता है।

RPF Constable 2026 Exam Marking Scheme (Subject Wise)

Subject Total Questions Total Marks
General Awareness 50 50
Arithmetic 35 35
General Intelligence & Reasoning 35 35
कुल (Total) 120 120

परीक्षा पैटर्न का लाभ

दोस्तों रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी आरपीएफ कांस्टेबल के सीबीटी परीक्षा के पैटर्न जानना बेहद ही जरूरी है। यदि आप आरपीएफ कांस्टेबल के पदों पर नियुक्त होना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 120 अंकों के कंप्यूटर आधारित परीक्षा को पास करना होगा।

इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न और लेवल को समझना होगा। यह आपको अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करेगा। किसी भी परीक्षा में शामिल होने से पहले उसके परीक्षा पैटर्न को जानना और उसे प्रेक्टिस करना अनिवार्य है।

RPF Constable 2026 चयन प्रक्रिया

आरपीएफ कांस्टेबल के नए चयन प्रक्रिया के अनुसार पहले सभी उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में भाग लेना पड़ता है। इस परीक्षा में पास होने के बाद निम्नलिखित चरणों से होकर गुजरना पड़ता है

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • शारीरिक मानक परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षा
  • अंतिम चयन

कंप्यूटर आधारित परीक्षा पास होने के बाद

कंप्यूटर आधारित परीक्षा पास होने के बाद उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण शारीरिक दक्षता शिक्षक से गुजरना होगा इस प्रशिक्षण में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1600 मी का दौड़ होता है जिसे न्यूनतम 5 मिनट 45 सेकंड में पूरा करना होगा किसी के साथ-साथ महिला उम्मीदवारों को 800 मी का दौड़ 3 मिनट 40 सेकंड तक पूरा करना होता है।

शारीरिक दस्त प्रशिक्षण में सभी पुरुष उम्मीदवारों को 14 फीट लंबी कूद और चार फीट ऊंची कूद का परीक्षण पास करना होगा जबकि महिला उम्मीदवारों को 9 फीट का लंबी कूद और 3 फीट का ऊंची कूद पास करना होगा।

पुरुष उम्मीदवार (Male):

  • 1600 मीटर दौड़ – 5 मिनट 45 सेकंड में
  • लंबी कूद – 14 फीट
  • ऊँची कूद – 4 फीट

महिला उम्मीदवार (Female):

  • 800 मीटर दौड़ – 3 मिनट 40 सेकंड में
  • लंबी कूद – 9 फीट
  • ऊँची कूद – 3 फीट

RPF Constable New Syllabus 2026

आरपीएफ कांस्टेबल के अपकमिंग भारतीयों की तैयारी कर रहे हैं स्टूडेंट को नीचे दिए गए RPF Constable New Syllabus 2026 के अनुसार तैयारी करनी चाहिए इस सिलेबस में कई ऐसे टॉपिक है, जिन्हें हटाए गए हैं और नए टॉपिक को ऐड किए गए हैं।

Arithmetic

  • संख्या पद्धति
  • प्रतिशत
  • औसत
  • लाभ-हानि
  • समय और कार्य
  • साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समानुपात
  • डेटा इंटरप्रिटेशन
  • दशमलव और भिन्न
  • बीजगणित

General Awareness

  • करंट अफेयर्स
  • भारत का इतिहास
  • भारत का भूगोल
  • भारतीय संविधान
  • आर्थिक ज्ञान (Economics)
  • सामान्य विज्ञानभौतिकी (Physics), रसायन (Chemistry), जीवविज्ञान (Biology)
  • मिश्रित सामान्य ज्ञान

General Intelligence & Reasonin

  • Analogies (सादृश्य)
  • Coding-Decoding (कोडिंग-डिकोडिंग)और डिकोड करना
  • Number Series (संख्या श्रंखला) करना
  • Alphabet Series (वर्णमाला श्रंखला)
  • Blood Relations (रक्त संबंध)
  • Direction Sense Test (दिशा ज्ञान)
  • Venn Diagrams (वेन आरेख)
  • Syllogism (न्याय निगमन)
  • Statement & Conclusion / Assumption
  • Mathematical Operations
  • Puzzle Test
  • Seating Arrangement
  • Decision Making
  • Non-Verbal Reasoning

निष्कर्ष

रेलवे भर्ती बोर्ड ने RPF Constable New Exam Pattern 2025 को जारी किया है। इस Exam Pattern के अनुसार परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कंप्यूटर पर आयोजित कराया जाएगा। इस परीक्षा के पैटर्न से संबंधित पूरी अपडेट एवं पाठ्यक्रम में हुए बदलाव के बारे में जानकारी इस लेख में बताया गया है।

Read Also: RPF Constable New Vacancy 2026: Qualification, Age Limit, Application, Selection Process

Sam Curran

Sam Curran एक अनुभवी एजुकेशन ब्लॉगर हैं, जो पिछले 5 वर्षों से शिक्षा से जुड़ी जानकारी, परीक्षा अपडेट, सरकारी नौकरियों और स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी गाइड साझा करते हैं। उनका उद्देश्य छात्रों तक सही और भरोसेमंद जानकारी पहुँचाना है ताकि वे अपने करियर में आगे बढ़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *