Railway Group D Exam City Slip 2025: RRB ने अभी-अभी जारी किया Group D का एग्जाम सिटी स्लिप, ये रहा ऑफिशल नोटिस

Railway Group D Exam City Slip 2025

Railway Group D Exam City Slip 2025: रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी आवेदन करता के लिए रेलवे बोर्ड ने Railway Group D Exam City Slip 2025 के लिंक को उपलब्ध करा दिया है। यदि आप भी रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आयोजित किया जा रहे रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो आप इस लिंक के माध्यम से परीक्षा शहर सूचना को देख सकते हैं। आप जान सकते हैं कि आपका ग्रुप डी का परीक्षा किस शहर में है। परीक्षा केंद्र के बारे में भी जानकारी आप सभी को बहुत जल्द ही मिल जाएगा।

रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा दिसंबर 2025 से होने वाली है। Railway Group D Exam City Slip 2025 को ऑफिशल वेबसाइट पर रिलीज कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस लेख में एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड करने के लिए स्टेप तथा डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया गया है।

Railway Group D Exam City Slip 2025

नमस्कार इस न्यूज़ आर्टिकल में आप लोगों का स्वागत है, यह न्यूज़ आर्टिकल रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले एक करोड़ से अधिक लोगों के लिए है जिनका एग्जाम सिटी स्लिप ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड करने के लिए सभी उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा दिसंबर 2025 से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे और परीक्षा आयोजित होने के 2 महीने बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।

Railway Group D Exam City Slip 2025 Highlights 

Article Category Latest News
Article Name Railway Group D Exam City Slip 2025
परीक्षा का नाम  RRB Group D Exam 2025
आयोजक संस्था  रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board)
पद का नाम  Group D (Track Maintainer, Helper, Assistant, आदि)
कुल पदों की संख्या  32438
एग्जाम सिटी डिटेल जारी तिथि नवंबर 2025 (जारी)
एडमिट कार्ड जारी तिथि परीक्षा से 4 दिन पहले
परीक्षा तिथि (CBT Exam Date) दिसंबर 2025

एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के स्टेप

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा—

  1. सबसे पहले अपने क्षेत्र के RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर “Exam City & Date Intimation” वाला लिंक ढूंढें।
  3. लिंक पर क्लिक करें — एक नया लॉगिन पेज खुलेगा।
  4. Registration Number / Application Numbe, Date of Birth (जन्म तिथि) डालकर Login करें।
  5. लॉगिन करने के बाद आपकी Exam City Slip / Intimation Slip स्क्रीन पर दिखेगी।
  6. आप उसे PDF में डाउनलोड कर सकते हैं या Print Out ले सकते हैं भविष्य के लिए।

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम सिटी स्लिप क्या होता है

Railway Group D Exam City Slip 2025 परीक्षा के पूर्व का एक दस्तावेज होता है, जिसे रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले जारी करता है। यह एडमिट कार्ड नहीं होता है, बल्कि इस एडमिट कार्ड का उद्देश्य परीक्षा किस शहर में है, परीक्षा की तारीख क्या है, और परीक्षा का शिफ्ट क्या है, यह बताता है। इसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के उपयोग से ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपना एग्जाम सिटी और डेट इंटीमेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

Railway Group D Exam City Slip 2025 में शामिल विवरण

रेलवे ग्रुप डी एग्जाम सिटी स्लिप आपको निम्नलिखित प्रकार की जानकारी प्रोवाइड करता है

  • उम्मीदवार का नाम (Candidate Name)
  • रजिस्ट्रेशन नंबर (Registration Number)
  • परीक्षा शहर (Exam City)
  • परीक्षा की तारीख (Exam Date)
  • शिफ्ट (Shift Timing) — जैसे 1st या 2nd Shift
  • ट्रैवल पास (SC/ST उम्मीदवारों के लिए) – यदि लागू हो

आपका RRB जोन जिस शहर से आवेदन किया था, उसी की वेबसाइट खोलें।

रेलवे ग्रुप डी का एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को वही वेबसाइट को ओपन करना होगा जिस वेबसाइट से उन्होंने आवेदन किया था नीचे रेलवे के कुछ प्रमुख जोन के ऑफिसियल वेबसाइट की जानकारी दी गई है इसके अलावा आपको गूगल पर अन्य जून के वेबसाइट का लिंक सर्च करने पर मिल जाएगा।

  • rrbcdg.gov.in (चंडीगढ़)
  • rrbajmer.gov.in (अजमेर)
  • rrbpatna.gov.in (पटना)
  • rrbprayagraj.gov.in (प्रयागरा

Read Also…

What Will Be The Cut-Off For The 32,438 Railway Group D posts, Check Out The Category-Wise and Zone-Wise Cut-Off Here.

Breaking News on Changes in JEE Mains Exam Pattern 2026, Know How Many Questions Will Be Asked

New Guidelines Released For Railway Group D Exam 2025. These Items Are Prohibited In The Exam Centre.