Latest News

POCO Now Offers A Smartphone POCO M7 Plus 5G With 8GB RAM And 256GB Storage For Less Than 10,000 Rupees, A Great Phone For The Poor.

POCO की तरफ से गरीब परिवारों से आने वाले लोगों के लिए 10 हजार रुपए के बजट में काफी खूबसूरत स्मार्टफोन POCO M7 Plus 5G को लांच किया गया है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ लांच हुए हैं। इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज दिए गए हैं।

भारत के गरीब परिवार से बिलॉन्ग करने वाले लोगों के पास बजट कम होता है। उनके लिए 10 हजार का बजट बहुत ज्यादा होता है। इतना कम बजट में एक बेहतरीन स्मार्टफोन आपके लिए केवल पोको स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ही दे सकता है।

POCO New Smartphone POCO M7 Plus 5G

POCO एक ऐसा कंपनी है जो 10 हजार रुपये से काम के बजट में भी स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। 10 हजार रुपये तक के बजट में पोको के कई सारे खूबसूरत और अच्छे परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन मिल जाते हैं।

उन्ही सस्ते स्मार्टफोन में POCO M7 Plus 5G स्मार्टफोन आता है। इसकी कीमत इसके फीचर्स के मुकाबले काफी कम है। अगर आप POCO के अलावा दूसरे कंपनी का स्मार्टफोन लेते हैं तो आपको उसमें फीचर्स तो बेहतर देखने को मिलेंगे लेकिन उसका प्राइस भी काफी ज्यादा देखने को मिलेगा। 2 बजट में अच्छे स्मार्टफोन खरीदने के लिए पोको स्मार्टफोन काफी अच्छा है।

Read Also: Samsung New Cheapest 5G Smartphone With 8GB RAM & 5000mAh Battery

POCO M7 Plus 5G स्मार्टफोन Highlights

Article Category Latest News
Article Name POCO Now Offers A Smartphone POCO M7 Plus 5G With 8GB RAM And 256GB Storage
Smart Phone Name POCO M7 Plus 5G
Display Resolution 1080×2340 px (FHD+)
Display Size 6.9 inches (17.53 cm) IPS LCD
Front Camera 8MP
Rear Camera 50MP
Processor Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 SM6375
Battery 7000mAh
RAM 8GB
Storage 128GB/256GB
Generation 5G
Weight 217 grams

6.9-inch Display

POCO M7 Plus 5G स्मार्टफोन में 6.9 इंच यानी 17.53 cm का IPS LCD पैनल पर डिजाइन किया गया Display दिया गया है जो 144Hz के Refresh Rate पर कार्य करता है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2340 px (FHD+) है। Corning Gorilla Glass v3 का स्क्रीन प्रोटक्शन भी इसमें दिया गया है।

50-Megapixel Single Main Camera

यह स्मार्टफोन 50MP सिंगल रियर कैमरा के साथ लांच किया गया है। POCO M7 Plus 5G स्मार्टफोन एक कैमरा में डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, कस्टम वाटरमार्क, फेस डिटेक्शन, फिल्टर और टच टू फॉक्स जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा यानी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

स्नैपड्रेगन का नार्मल प्रोसेसर

साथियों इस शानदार 5G स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन का नार्मल प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 SM6375 लगाया गया है। 10 हजार रुपये से के कम के बजट में शानदार वर्क करने वाला यह स्मार्टफोन अच्छा परफॉर्म करता है। परंतु यदि आप इसमें भारी वीडियो गेम खेलते हैं तो उसमें काफी रुकावट आएगी।

यदि आपको वीडियो गेम खेलना है या बड़े-बड़े वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को रन करना है तो आपके लिए यह स्मार्टफोन नहीं है या स्मार्टफोन सिंपल Use के लिए है। अगर आप इसमें वीडियो गेम खेलते हैं तो जल्द ही यह खराब हो सकता है।

8GB RAM and 256GB Internal Storage

इस खूबसूरत 5G स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिए गए हैं। POCO M7 Plus 5G स्मार्टफोन के 4GB और 6GB RAM वाले स्मार्टफोन भी लॉन्च हुए हैं, इसके साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

7000mAh Powerful Battery

7000mAh की सिलिकॉन कार्बन पॉलीमर बैटरी के साथ POCO M7 Plus 5G स्मार्टफोन को लांच किया गया है। साथ में 33W का फास्ट चार्ज दिया गया है।

इसकी चार्जिंग कैपेसिटी नॉर्मल है। इस स्मार्टफोन को 20% से 100% चार्ज होने में करीब 60 मिनट का समय लग जाता है। एक बार इस स्मार्टफोन को फुल चार्ज करने के बाद 13 से 14 घंटा आराम से चलेगा।

Poco M7 Plus 5G Smartphone Design

इस स्मार्टफोन का Weight 217 ग्राम है। थोड़ा Weight ज्यादा है, फिर भी काफी देखने में खूबसूरत लगता है। यह 8.4 mm पतला है। इसकी हाइट 169.4 mm है और इसकी चौड़ाई 80.4 mm है। यह डस्ट प्रूफ और वॉटरप्रूफ है।

लांच होने जा रहा BSNL TATA 5G स्मार्टफोन

दोस्तों भारत में एक नया स्मार्टफोन BSNL TATA 5G लांच होने जा रहा है। इसके फीचर्स के बारे में जानकारी दिया गया है। अगर आप उससे अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आर्टिकल के लिंक पर क्लिक करें और पूरा आर्टिकल पढ़ें।

Model Name BSNL TATA 5G Smartphone
Rear Camera 200MP + 32MP + 8MP
Front Camera 50MP
Display 6.9-inch Full HD+ AMOLED
Processor Snapdragon 7 Gen 3
Battery 7000mAh
RAM 12GB

ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लेख पढ़ सकते हैं।

Read Also: New BSNL TATA 5G Smartphone With 200MP Camera 

Sam Curran

Sam Curran एक अनुभवी एजुकेशन ब्लॉगर हैं, जो पिछले 5 वर्षों से शिक्षा से जुड़ी जानकारी, परीक्षा अपडेट, सरकारी नौकरियों और स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी गाइड साझा करते हैं। उनका उद्देश्य छात्रों तक सही और भरोसेमंद जानकारी पहुँचाना है ताकि वे अपने करियर में आगे बढ़ सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *