OPPO का नया स्मार्टफोन OPPO Reno 15C जल्द लॉन्च होगा, फीचर और स्पेसिफिकेशन यहां देखें

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने अपना OPPO Reno 15 सीरीज को आगे बढ़ते हुए एक नए स्मार्टफोन OPPO Reno 15C को इंट्रोड्यूस किया है। यह स्मार्टफोन चीन टेलीकॉम पर लिस्ट हो चुका है, इसलिए इस स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गए हैं।

इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन कब मार्केट में लॉन्च होगा सभी डिटेल्स सोशल मीडिया पर आ चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक OPPO Reno 15C का मॉडल नंबर PMD110 लॉन्च हो रहा है। यह मॉडल 5G सपोर्ट के साथ मार्केट में लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले की स्क्रीन साइज 6.59 इंच का होगा। इसका डिस्पले रेजोल्यूशन, बैटरी, परफॉर्मेंस, प्रोसेसर, स्टोरेज तथा लॉन्च डेट की जानकारी इस लेख में नीचे पढ़ सकते हैं। 

OPPO Reno 15C

चीन के निवासियों के लिए एक नया स्मार्टफोन ओप्पो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के द्वारा लांच किया जा रहा है। यह मॉडल OPPO Reno 15C है। जब से यह स्मार्टफोन चीन टेलीकॉम मैं लिस्ट हुआ है, तब से इस स्मार्टफोन के काफी चर्चे हो रहे हैं। इस स्मार्टफोन के सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन के भी जानकारी सामने आ गया है और लॉन्च डेट भी आ चुका है तो इस लेख को पूरा पढ़ेंगे तो आपको ओप्पो रेनो 15c का पूरा अपडेट मिल जाएगा।

OPPO Reno 15C Display 

OPPO Reno 15C में 6.59 इंच का स्क्रीन साइज वाला डिस्प्ले मिल जाएगा। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2760 * 1256 पिक्सल होगा और 120Hz के रिफ्रेश रेट पर कार्य करेगा।

OPPO Reno 15C Design

इसकी डिजाइन काफी आकर्षक होगा। इसकी बनावट की बात करें तो इसका हाइट 158mm, इसका चौड़ाई 74.83mm तथा 7.77mm पतला होगा और इसका वजन 197 ग्राम बताया जा रहा है। 

इस डिवाइस का फ्रेम को अल्युमिनियम मिश्र धातु से बनाया गया है जो इसकी खूबसूरती को एक नया रूप देता है।

OPPO Reno 15C Camera

इसकी कैमरा की अगर बात की जाए तो इसमें ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसका मुख्य कैमरा 50MP तथा दूसरा कैमरा 50MP एवं तीसरा कैमरा 8MP का होगा, वही फ्रंट कैमरा में 50MP की सेल्फी कैमरा मिल जाएगी। इस कमरे में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलेगा।

OPPO Reno 15C Processor

इस स्मार्टफोन में “SM7750” का प्रोसेसर मिलेगा जो Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट के साथ मिलेगा। यह 2.8 जीएचजेड के क्लॉक स्पीड के साथ आता है। जिसकी वजह से इसकी परफॉर्मेंस और काफी तगड़ी होगी। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड v16 की बात सामने आई है।

OPPO Reno 15C Battery

OPPO Reno 15C स्मार्टफोन में 6500mm की बैटरी मिलेगी, और 100 वाट का चार्जर मिलेगा। यह स्मार्टफोन इस पावरफुल बैटरी के साथ काफी अच्छा बैटरी बैकअप देगा।

OPPO Reno 15C RAM & Storage

स्टोरेज में या फोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज तथा 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा यह Aurora Blue, Academy Blue और Starlight Bow जैसे न्यूमरस कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

OPPO Reno 15C Connectivity

कनेक्टिविटी के मामले में इस स्मार्टफोन में Wi-Fi, Bluetooth, NFC और USB OTG (U-disk mode) सपोर्ट मिलेगा और इसमें USB Type-C (USB 2.0 HS) पोर्ट मिलने की जानकारी दी गई है। नेटवर्क सपोर्ट में GSM, WCDMA, LTE और 5G का जिक्र किया गया है।

OPPO Reno 15C Launch date

OPPO Reno 15C स्मार्टफोन अपडेट के मुताबिक 19 दिसंबर 2025 को लांच होने वाला है। हालांकि देखते हैं कि कंपनी की तरफ से लांच होने की सटीक तारीख के बारे में कब अपडेट आती है।

OPPO Reno 15C Price

जानकारी मिला है कि यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए है जो खूबसूरत डिजाइन और एस्पूत परफॉर्मेंस तथा लाजवाब कैमरा वाले स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं। इसका मुकाबला संभावित तौर पर Vivo V60e, Xiaomi 14 Civi और Honor 200 जैसे स्मार्टफोन कर सकता है।

यदि आप चीन से हैं और नया डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो OPPO Reno 15C आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है इसलिए इस स्मार्टफोन को लांच होने का इंतजार जरूर करें लांच होने पर हम इसके पूरे डिटेल के बारे में जानकारी देंगे।

इसे भी पढ़ें…

मात्र ₹9470 में खरीदे POCO M7 5G, 6GB रैम, 6.8 इंच Display और 50MP का कैमरा

आईफोन की पुंगी बजाने आ रहा Xiaomi का धांसू 5G स्मार्टफोन, 12GB रैम, 6.9 inch Display, 7500mAh बैटरी और 8k कैमरा