.”मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कैसे करें(Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare)?” यह जानने के लिए लोग इधर-उधर गूगल पर सर्च करते रहते हैं लेकिन उन्हें सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है। आज हम ऐसे Tool के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप मोबाइल में हिंदी टाइपिंग के लिए अच्छी सेटिंग कर सकते हैं। आमतौर पर जो मोबाइल में Keyboard दिया रहता है, जिसमें हिंदी टाइपिंग की सेटिंग करने के बावजूद भी अच्छे से तरीके से टाइपिंग नहीं हो पाती है। इनको भी हिंदी टाइपिंग की जरूरत पड़ती है। वह किसी नए कीबोर्ड अप का इस्तेमाल करके टाइपिंग की सेटिंग करते हैं।
अगर आप लोगों को भी अपने स्मार्टफोन में Hindi Typing की सेटिंग करनी है तो इस लेख में पूरा अंत तक बन रहे क्योंकि इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी अपने स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे। हिंदी टाइपिंग करने के लिए हम आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से स्क्रीनशॉट के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं जिससे आप सभी को समझने में काफी आसान हो सके। आपको यकीन दिलाते हैं कि आप वीडियो देखने के बजाय इस ब्लॉक को पढ़कर काफी आसानी से अपने स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग की सेटिंग कर सकते हैं और केवल हिंदी ही नहीं आप जिस भाषा में टाइपिंग करना चाहते हैं, उसे भाषा में काफी सरलता से टाइपिंग कर सकते हैं।
Apne Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare
बच्चों से लेकर के बूढ़े तक अब सभी के पास लगभग स्मार्टफोन हो ही गए हैं। इस बढ़ते टेक्नोलॉजी के दुनिया में अब सभी स्मार्टफोन इस्तेमाल करना शुरू कर दिए हैं। ऐसे में स्मार्टफोन में Hindi Typing करते समय सभी को दिक्कत आती है। क्योंकि अपने मोबाइल में हिंदी टाइपिंग की सेटिंग करनी पड़ती है। अगर आप किसी से चैट करते हैं या कुछ लिखते हैं तो आपको भी हिंदी में लिखने का मन करता है। ऐसे में अगर हम अपने स्मार्टफोन के डिफॉल्ट सेटिंग की बात करें तो वह इंग्लिश Keyboard रहता है और इंग्लिश से हिंदी की सेटिंग करने में लोग गड़बड़ियां कर देते हैं।
उन्हें सही तरीके से हिंदी टाइपिंग की सेटिंग करने के लिए भी नहीं आता है। इस लेख के माध्यम से हम सभी कंपनियों के स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग की सेटिंग करने के लिए जानकारी देने वाले हैं। आपको जानकारी हेतु बता दें की अभी स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग की सेटिंग लगभग समान ही रहता है। इसलिए अगर आप किसी भी स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग की सेटिंग करना सीख जाते हैं तो आप किसी भी कंपनी के स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग के लिए सरलता से सेटिंग को पूरा कर सकते हैं।
इस लेख के माध्यम से हम सैमसंग गैलेक्सी के एक स्मार्टफोन के हिंदी टाइपिंग सेटिंग (Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare) के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं। आप चाहे सैमसंग, रेडमी, वनप्लस, रियलमी, ओप्पो, वीवो इत्यादि जिस कंपनी का भी स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं, सभी का कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग की सेटिंग एक ही जैसा होता है। सेटिंग करना बहुत ही आसान है। चलिए इस लेख माध्यम से हम आप लोगों को स्टेप बाय स्टेप हिंदी टाइपिंग की सेटिंग के बारे में जानकारी देने का प्रयास करते हैं।
Smartphone Me Hindi Typing Kaise Kare: Highlights
Category | Blog |
Topic | Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare |
For Which Phone | For All Phones |
Typing Language | English to Hindi |
टाइपिंग में प्रॉब्लम | हिंदी |
हिंदी टाइपिंग कैसे करें | Google Indic Keyboard के जरिए |
Google Indic Keyboard क्या है | A keyboard application |
इसकी सेटिंग कैसे करें | लेख को पूरा पढ़ें |
Mobile Me Hindi Typing Setting Kaise Kare | मोबाइल में हिंदी टाइपिंग सेटिंग करने के दो तरीके
दोस्तों अपने स्मार्टफोन में Hindi Typing करने के लिए दो तरीके से सेटिंग किया जा सकता है। पहले सेटिंग स्मार्टफोन में दिए गए Keyboard से किया जा सकता है और दूसरा गूगल प्ले स्टोर से कीबोर्ड का एप्लीकेशन डाउनलोड करके सेटिंग किया जा सकता है। इन दोनों तरीके के बारे में हम जानकारी बताने जा रहे हैं। हम आप लोगों को यह भी बताएंगे कि स्मार्टफोन में दिए गए कीबोर्ड से सेटिंग करने पर क्या दिक्कत आती है, और क्यों हमें प्ले स्टोर पर जाकर नए Keyboard को डाउनलोड कर हिंदी की टाइपिंग सेटिंग करना चाहिए।
दरअसल मोबाइल में जो टाइपिंग के लिए कीबोर्ड दिया रहता है, उस कीबोर्ड में हिंदी की टाइपिंग के लिए हिंदी के अक्षर जाते हैं। ऐसे में लोगों को हिंदी की टाइपिंग में काफी दिक्कतें आती है। नीचे के स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं। हमने सैमसंग के स्मार्टफोन में दिए गए कीबोर्ड का इस्तेमाल करके हिंदी टाइपिंग की सेटिंग की है, लेकिन इस सेटिंग में इंग्लिश WORD नहीं दिख रहे हैं बल्कि सभी हिंदी के अक्षर कीबोर्ड पर आ गए हैं। इस तरीके से हिंदी टाइपिंग करना काफी मुश्किल हो जाता है जिससे लोग आसान तरीका ढूंढने का प्रयास करते हैं। और हमने हिंदी की टाइपिंग करने के लिए सबसे सरल तरीका ढूंढ लिया है। अब आप भी सेटिंग करके हिंदी की टाइपिंग बेहतर ढंग से कर सकते हैं।
फिर भी अगर आप इस तरीके के हिंदी का सेटिंग करना चाहते हैं तो हम आप लोगों को नीचे जानकारी दे दिए हैं।
1. मोबाइल में दिए गए कीबोर्ड में हिंदी की टाइपिंग की सेटिंग
दोस्तों सबसे पहले अगर आप अपने मोबाइल में दिए गए कीबोर्ड के माध्यम से हिंदी टाइपिंग की सेटिंग करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अपने व्हाट्सएप या किसी अन्य एप्लीकेशन को ओपन करें जहां पर आप टाइपिंग करना चाहते हैं। मोबाइल में दिए गए कीबोर्ड का इस्तेमाल करके हिंदी टाइपिंग की सेटिंग भी आसानी से किया जा सकता है। आप लोगों को उसे कीबोर्ड की सेटिंग में जाकर लैंग्वेज को हिंदी भी सेलेक्ट कर देना है।
हम सैमसंग का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए हम आप लोगों को इसी स्मार्टफोन के माध्यम से स्मार्टफोन में दिए गए कीबोर्ड की सेटिंग को चेंज करके हिंदी टाइपिंग सेटिंग करने वाले हैं। आप लोगों को बता दे आप लोग किसी भी कंपनी के स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं सभी स्मार्टफोन में सेटिंग सिमिलर ही रहता है। आप लोगों को सिर्फ ध्यान देने की आवश्यकता है। नीचे दिए गए सभी चरणों का पालन करें स्क्रीनशॉट भी साथ में उपलब्ध कराया गया है।
स्मार्टफोन में दिए गए कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग की सेटिंग के लिए महत्वपूर्ण चरण –
- स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप टेलीग्राम जैसे चैट बॉक्स खोलें
- स्टेप 2: नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में कीबोर्ड के आइकॉन पर क्लिक करें
- स्टेप 3: या दिए गए ग्लोब वाले आइकन पर दो से तीन सेकंड तक Tap करके रखें
- स्टेप 4: अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आएगा जो कि नीचे दिखाया गया है
- स्टेप 5: अब हमारा सैमसंग का स्मार्टफोन है, इसलिए हमारे स्मार्टफोन में यही कीबोर्ड दिया गया है
- स्टेप 6: कीबोर्ड के बगल में दिए गए सेटिंग वाले आइकन पर क्लिक करें जिस प्रकार इमेज में दिखाया गया है
- स्टेप 7: बाकी के जो ऑप्शन आ रहे हैं, उन Keyboard को हमने प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया है
- स्टेप 8: सेटिंग पर क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आएगा
- स्टेप 9: इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार से नया इंटरफेस आएगा
- स्टेप 10: यहां पर दिए गए Manage input Languages पर क्लिक करना होगा
- स्टेप 11: क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया इंटरफेस खुलेगा
- स्टेप 12: अब यहां पर आप हिंदी के अलावे कई भाषाओं का चयन कर सकते हैं
- स्टेप 13: इसके अलावा आपको लैंग्वेज स्विचिंग मोड में बदलाव करना हो तो कर सकते हैं
- स्टेप 14: अब आप हिंदी टाइपिंग आराम से कर सकते हैं
- स्टेप 15: हिंदी टाइपिंग को कंट्रोल करने के लिए नीचे दिए गए इमेज में आइकन पर क्लिक करके मैनेज करें
इस तरीके से आप अपने स्मार्टफोन में दिए गए कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग के लिए लैंग्वेज सेलेक्ट करके आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं। किसी भी कंपनी का स्मार्टफोन स्मॉल कर रहे हैं। सभी कंपनी के स्मार्टफोन में कोई ना कोई पहले से कीबोर्ड दिया रहता है और इस कीबोर्ड में आप सामान तरीके से सेटिंग करके आसानी से हिंदी टाइपिंग के लिए उपयोग में ला सकते हैं।
2. Google Indic Keyboard App का इस्तेमाल करके हिंदी टाइपिंग करें
तो हमने हिंदी टाइपिंग का पहला तरीका बताया है, उसे तरीके का सेटिंग सभी स्मार्टफोन में उपलब्ध होगा लेकिन सभी अलग-अलग तरह से होंगे। इसलिए आप लोगों को Google Indic Keyboard एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके हिंदी टाइपिंग के लिए सेटिंग करना चाहिए। इस सेटिंग को करने के लिए आप लोगों को प्ले स्टोर पर जाकर Google Indic Keyboard App को डाउनलोड करना होगा। इस टूल का इस्तेमाल करके आज लाखों लोग हिंदी टाइपिंग अच्छे तरीके से कर सकते हैं और आपको यकीन दिलाते हैं कि इस कीबोर्ड से हिंदी टाइपिंग की सेटिंग स्मार्टफोन में दिए गए कीबोर्ड से कहीं बेहतर रहेगा।
Google Indic Keyboard के अलावे और भी कई ऐसे कीबोर्ड्स प्ले स्टोर पर मौजूद है, जिसके माध्यम से आप अन्य कई तरह के सिंबल को भी टाइप कर सकते हैं। ऐसा कि अगर आप गणित के सिंबल को टाइप करना चाहते हैं तो आप लोगों को मैथमेटिक्स का कीबोर्ड इस्तेमाल करना चाहिए। अब आपको समझ में आ गया होगा कि हम अपने स्मार्टफोन में बाहरी एप्लीकेशन का उपयोग करके भी टाइपिंग के लिए सुविधा का सकते हैं। चलिए तो हम हिंदी टाइपिंग की सेटिंग के लिए इस दूसरे तरीके के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी पढ़ते हैं।
Google Indic Keyboard से स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग सेटिंग के लिए चरण –
- स्टेप 1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Google Indic Keyboard एप्लीकेशन को डाउनलोड करें
- स्टेप 2: इस एप्लीकेशन को ओपन करें जो कि इस प्रकार है
- स्टेप 3: अब यहां पर दिए गए Select Input Language पर क्लिक करें
- स्टेप 4: आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें Use System Language को चेक करें
- स्टेप 5: अब आपको किसी भी चैट बॉक्स जैसे व्हाट्सएप को ओपन करना है
- स्टेप 6: ऊपर बताए गए आइकन पर क्लिक करना है, उसके बाद इस प्रकार से आएगा
- स्टेप 7: ऊपर बताए गए आइकन पर क्लिक करके अपना लैंग्वेज को चुन सकते हैं
- स्टेप 8: आइकॉन पर क्लिक करें और अपना टाइपिंग का लैंग्वेज सेलेक्ट करें
- स्टेप 9: अपना टाइपिंग लैंग्वेज को चेक करे और ओके पर क्लिक करें
- स्टेप 10: हमको हिंदी टाइपिंग करना है, इसलिए हमने हिंदी को पहले से ही चुनकर रखा है
- स्टेप 11: हिंदी को चुनने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा जो कि नीचे दिया गया है
- स्टेप 12: इन तीनों में आपको पहले वाला ऑप्शन चुन लेना है
- स्टेप 13: चुनने के बाद आपके सामने हिंदी वाला आइकन देखने को मिल जाएगा
- स्टेप 14: अब आपको हिंदी टाइप करने की पहले से अच्छी सुविधा मिल जाएगी
Note: दूसरा तरीका काफी अच्छा है और इस तरीके का इस्तेमाल करने पर आपको हिंदी टाइपिंग में काफी मजा आने वाला है। बस हमारे बताए गए स्टेप को फॉलो करके सेटिंग करें और हिंदी टाइपिंग करना सीखें। अपने स्मार्टफोन में हमारी राय में दूसरा वाला ऑप्शन को चुने काफी अच्छा टाइपिंग सुविधा देता है और आप हिंदी ही नहीं अगर आप किसी भी लैंग्वेज को बोलना जानते हैं तो वहां पर इंग्लिश में ही टाइप करेंगे लेकिन आपको हिंदी में लिखा जाएगा। इस लेख को दूसरे दोस्तों के पास भी शेयर करें ताकि हिंदी टाइपिंग की समस्या सभी के लिए दूर हो सके।
मोबाइल में हिंदी टाइपिंग सेटिंग का लाभ (Advantage of Hindi typing setting in mobile)
स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग की सेटिंग करने के अनेकों फायदे हो सकते हैं। मोबाइल से आप कहीं पर भी हिंदी टाइपिंग सरलता पूर्वक कर सकते हैं। स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग की जरूरत तब पड़ती है जब कोई ऑनलाइन से संबंधित कार्यों को करना पड़ता है। अगर आप गवर्नमेंट या प्राइवेट किसी भी तरह के फॉर्म भर रहे हो तो उसमें हिंदी में भी कुछ डिटेल्स भरने होते हैं। उन डिटेल्स को सरलता पूर्वक इस तरीके के सेटिंग करके भरा जा सकता है।
आजकल हिंदी टाइपिंग की जरूरत सभी लोगों को पढ़ाती है। चैटिंग से लेकर के जरूरी चीजों को लिखने तक हिंदी में टाइपिंग की जरूरत होती है। खास करके अभी के समय में बढ़ती टेक्नोलॉजी में सभी के हाथों हाथ स्मार्टफोन आ चुके हैं। सभी सरकारी एवं प्राइवेट काम के लिए स्मार्टफोन के माध्यम से घर बैठे ही किया जा सकता है। स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग की जरूरत निम्नलिखित चीजों में पढ़ती है जो कि, इस प्रकार है-
- हिंदी में चैटिंग के लिए
- सरकारी जॉब फॉर्म भरने के लिए
- सरकारी योजना आवेदन करने में
- टिकट बुकिंग करने के लिए
- हिंदी ब्लॉग लिखने के लिए
- यूट्यूब वीडियो के स्क्रिप्ट लिखने के लिए इत्यादि…
हम इसी तरीके के जरूरी जानकारी को आप लोगों के साथ आर्टिकल के माध्यम से लेकर आते हैं। अगर आपको इस तरीके का ब्लॉग पढ़ने अच्छा लगता हो तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं और हमारे इस वेबसाइट को एक्सप्लोरर कर सकते हैं। हिंदी टाइपिंग की सेटिंग करने में अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें फॉलो करके संपर्क कर सकते हैं। फॉलो अस में लिंक दिया गया है।
Read Also..
- SSC MTS 2025: Notification, Vacancies, Application Form, Eligibility, Exam Date, Exam Pattern, Syllabus, Result
- Bihar Police Constable 2025: Notification, Vacancies, Application Form, Eligibility, Exam Date, Exam Pattern, Syllabus, Result
- Bihar Police Driver Constable Exam Date 2025: Admit Card, Exam City Intimation
- RRB NTPC Answer Key 2025 For Under Graduate Level Posts, How To Check or Challenge
- Bihar Police Constable Result Date 2025 For 19,838 Post, Steps to Check Result & Merit List, Salary Details
Hindi Typing Setting Kaise Kare FAQs
मोबाइल में हिंदी टाइपिंग की सेटिंग कैसे करें?
मोबाइल में हिंदी टाइपिंग की सेटिंग के लिए दो विकल्प आपके पास है। पहला विकल्प की आप मोबाइल में दिए गए कीबोर्ड में सेटिंग करें और दूसरा विकल्प यह है कि आप प्ले स्टोर पर जाकर एक अच्छा कीबोर्ड लोड करें और उसकी सेटिंग करें।
हिंदी टाइपिंग के लिए सबसे अच्छा कीबोर्ड कौन है?
स्मार्टफोन में हिंदी टाइपिंग के लिए सबसे अच्छा कीबोर्ड ‘Google indic keyboard’ है।
हिंदी टाइपिंग मोबाइल में क्यों जरूरी है?
मोबाइल में हिंदी टाइपिंग की जरूरत कई चीजों में पढ़ती है। खास करके जरूरी गवर्नमेंट और प्राइवेट फॉर्म में हिंदी में मांगी गई जानकारी को भरने में। इसके अलावा अगर आप हिंदी में चैटिंग करना चाहते हैं तो आप चैटिंग कर सकते हैं।
सबसे सिंपल हिंदी टाइपिंग की सेटिंग के लिए क्या करें?
सबसे सिंपल हिंदी टाइपिंग की सेटिंग के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में दिए गए कीबोर्ड में हिंदी लैंग्वेज सेलेक्ट करके टाइपिंग की सेटिंग हिंदी कर देनी है।
स्मार्टफोन में कीबोर्ड के माध्यम से मैथमेटिकल सिंबल कैसे लाएं
प्ले स्टोर पर जाकर मैथमेटिकल कोई कीबोर्ड डाउनलोड करें। और कीबोर्ड स्विचर से उसे कीबोर्ड को अप्लाई करें।