Medical Career Options Without NEET – How To Become A Doctor Without NEET Exam?

Medical Career Options Without NEET

Medical Career Options Without NEET Exam: भारत में MBBS या BDS डॉक्टर बनने के लिए NEET परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो NEET परीक्षा को क्रैक नहीं कर पाते हैं, उन्हें लगता है कि बिना NEET परीक्षा के हम मेडिकल में कैरियर नहीं बना सकते हैं। लेकिन आपको बता दें, भारत में नीट के बिना भी मेडिकल में करियर के कई विकल्प है जो आपको अच्छी जॉब और सैलरी दिला सकता है।

Medical Career Options Without NEET Exam

इस लेख का मुख्य उद्देश्य NEET परीक्षा में असफल होने वाले परीक्षार्थियों को मेडिकल के तैयारी के लिए प्रोत्साहित करना है और NEET परीक्षा के बिना करियर के विकल्प के बारे में जानकारी। आज के इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको समझ में आ जाएगा कि बिना NEET परीक्षा के भी मेडिकल में करियर बनाने के लिए कई विकल्प है जो आपको अच्छी सैलरी वाला जॉब दिला सकता है।

Medical Career Options Without NEET Exam: Highlights

Category Latest News
Tpoic Medical Career
Article Medical Career Options Without NEET Exam
MBBS या BDS डॉक्टर बनने के लिए NEET परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। 
बिना NEET परीक्षा के मेडिकल Career कोर्स AYUSH कोर्स (BAMS, BHMS, BUMS, BNYS) (कभी-कभी NEET जरूरी होता है,)

मेडिकल/हेल्थकेयर कोर्स (BPT, BOT, B.Sc Nursing, Post Basic B.Sc Nursing, GNM, ANM, B. Pharm, D. Pharm

इस लेख में सभी पाठकों का दिल से स्वागत है। भारत में मेडिकल करियर बनाने के लिए सबसे प्रमुख परीक्षा NEET परीक्षा माना जाता है। अगर आप भारत के प्रतिष्ठित सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में MBBS और BDS के लिए दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको इस प्रवेश परीक्षा को देना अनिवार्य है। नीट परीक्षा पास नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को लगता है कि उनके लिए नीट परीक्षा के अलावा मेडिकल में करियर बनाने के लिए कोई विकल्प नहीं है। लेकिन बिना NEET परीक्षा के भी डॉक्टर जैसी प्रोफेशनल डिग्री के लिए कोर्स उपलब्ध है, जिससे आप मेडिकल में कैरियर बना सकते हैं। 

बिना NEET पर कुछ AYUSH कोर्स

कुछ AYUSH कोर्सेज (BAMS, BHMS, BUMS, BSMS और BNYS) के लिए प्राइवेट कॉलेज में बिना NEET के स्कोर के बेसिस पर दाखिला लिया जा सकता है। हालांकि की कभी-कभी NEET परीक्षा इन कोर्सेस के लिए जरूरी कर दिया जाता है। AYUSH कोर्स के लिए नीट जरूरी है या नहीं, यह राज और कॉलेज की पॉलिसी पर निर्भर करता है। AYUSH कोर्सेज के अंतर्गत आने वाले सभी कोर्स का डिटेल नीचे दिया गया है। 

  • BAMS (Bachelor of Ayurvedic Medicine & Surgery) – आयुर्वेदिक डॉक्टर
  • BHMS (Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery) – होम्योपैथिक डॉक्टर
  • BUMS (Bachelor of Unani Medicine & Surgery) – यूनानी डॉक्टर
  • BSMS (Bachelor of Siddha Medicine & Surgery) – सिद्ध डॉक्टर
  • BNYS (Bachelor of Naturopathy & Yogic Sciences) – नेचुरोपैथी और योग डॉक्टर

ये कोर्स MBBS की तरह ही होती है, लेकिन अलग पद्धतियों पर आधारित होती है। यह कोर्स लगभग 5.5 साल के लिए होता है, जिसमें 4.5 साल पढ़ाई के लिए तथा 1 साल इंटर्नशिप के लिए होता है। हालांकि प्राइवेट कॉलेज में भी मुश्किल से बिना नीट परीक्षा के इन कोर्स में दाखिला मिल पाएगा।

AYUSH कोर्स क्या है?

AYUSH का मतलब है –

  • A – Ayurveda (आयुर्वेद)
  • Y – Yoga & Naturopathy (योग और प्राकृतिक चिकित्सा)
  • U – Unani (यूनानी चिकित्सा पद्धति)
  • S – Siddha (सिद्ध चिकित्सा पद्धति)
  • H – Homeopathy (होम्योपैथी)

इन पाँचों पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धतियों से जुड़े जो डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स होते हैं, उन्हें ही AYUSH Courses कहा जाता है।

बिना NEET के AYUSH में डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स

दोस्तों बिना NEET परीक्षा के आयुष में केवल डिग्री कोर्सेज ही नहीं बल्कि डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्सेज भी उपलब्ध है। अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं, लेकिन NEET परीक्षा नहीं देना चाहते हैं तो इन छोटे कोर्सेज में भी आप एडमिशन करा सकते हैं। इन कोर्सेस की अवधि 6 महीने से 3 साल तक है। इन कोर्स में एडमिशन डायरेक्टर या मेरिट से होता है।  इसके लिए NEET परीक्षा नहीं देना होता है।

AYUSH Diploma Courses (डिप्लोमा कोर्स)

  • Diploma in Ayurvedic Pharmacy – आयुर्वेदिक फ़ार्मेसी में डिप्लोमा
  • Diploma in Panchakarma Therapy – पंचकर्म चिकित्सा में डिप्लोमा
  • Diploma in Naturopathy & Yoga Science (DNYS) – प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विज्ञान में डिप्लोमा

AYUSH Certificate Courses (सर्टिफिकेट कोर्स)

  • Certificate in Yoga – योग में सर्टिफिकेट
  • Certificate in Panchakarma – पंचकर्म में सर्टिफिकेट
  • Certificate in Herbal Medicine-हर्बल औषधि में सर्टिफिकेट
  • Certificate in Ayurvedic Beauty Therapy – आयुर्वेदिक ब्यूटी थेरेपी में सर्टिफिकेट

बिना NEET के पैरामेडिकल और हेल्थकेयर कोर्स

मेडिकल में करियर बनाने के लिए कुछ पैरामेडिकल और हेल्थ केयर कोर्सेज भी है जो बिना NEET के परीक्षा दिए कर सकते हैं। यह ऐसे प्रोफेशनल कोर्सेज के अंतर्गत आता है, जिनमें छात्रों को डॉक्टर के साथ काम करने वाले हेल्थ केयर स्टाफ की ट्रेनिंग दी जाती है। इन कोर्स से आप कोई डॉक्टर नहीं बनते हैं, बल्कि डॉक्टर की हेल्पिंग टीम का एक हिस्सा बन जाते हैं। पैरामेडिकल और हेल्थकेयर फील्ड में डिप्लोमा कोर्स, डिग्री कोर्स और कुछ सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध है। इन सभी कोर्सेज की जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।

पैरामेडिकल और हेल्थकेयर डिप्लोमा कोर्स (Diploma Courses)

पैरामेडिकल और हेल्थकेयर में डिप्लोमा कोर्स 1 से 3 साल के होते हैं। इससे आप लैब टेक्नीशियन, एक्स रे, सीटी स्कैन, एमआरआई टेक्निशियन, ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट, किडनी डायलिसिस टेक्निशियन, फिजियोथैरेपिस्ट, नर्सिंग सहायक जैसे पोस्ट पर जा सकते हैं। नीचे विवरण दिया गया है।

  • Diploma in Medical Laboratory Technology (DMLT) → लैब टेक्नीशियन
  • Diploma in Radiology & Imaging Technology → X-Ray/CT Scan/MRI टेक्नीशियन
  • Diploma in Operation Theatre Technology (DOTT) → ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट
  • Diploma in Dialysis Technology → किडनी डायलिसिस टेक्नीशियन
  • Diploma in Physiotherapy → फिजियोथेरेपिस्ट
  • Diploma in Nursing Assistant → नर्सिंग सहायक

पैरामेडिकल और हेल्थकेयर डिग्री कोर्स (Bachelor’s Degree Courses)

पैरामेडिकल और हेल्थकेयर के कुछ डिग्री कोर्स होते हैं, जिसके अवधि 3 से 4 साल का होता है। इसके अंतर्गत निम्नलिखित डिग्री कोर्स आते हैं।

  • BPT – Bachelor of Physiotherapy
  • B.Sc. Nursing
  • B.Sc. in Medical Laboratory Technology (MLT)
  • B.Sc. in Radiology & Imaging Technology
  • B.Sc. in Operation Theatre Technology
  • B.Sc. in Dialysis Technology
  • B.Sc. in Optometry (नेत्र सहायक)
  • B.Sc. in Speech & Hearing (स्पीच थैरेपी)

पैरामेडिकल और हेल्थकेयर सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Courses)

पैरामेडिकल और हेल्थ केयर के अंतर्गत कुछ सर्टिफिकेट कोर्सेज भी आते हैं, जो कि निम्नलिखित है। ये कोर्स 6 महीने से 1 साल के छोटे कोर्स होते हैं।

  • Certificate in Medical Lab Technology
  • Certificate in ECG & CT Scan Technician
  • Certificate in Nursing Assistant
  • Certificate in First Aid & Emergency Care

पैरामेडिकल और हेल्थ केयर कोर्स को करने के बाद किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर, ब्लड बैंक, हेल्थ क्लिनिक, NGOs और हेल्थ प्रोजेक्ट में काम कर सकते हैं।

पैरामेडिकल हेल्थ केयर में कुछ कोर्स जैसे फिजियोथैरेपी, ऑप्टोमेट्री, लैब टेक्नोलॉजी में आप खुद का क्लिनिक लब या सेंटर खोल सकते हैं।

सारांश

बिना NEET परीक्षा दिए भी मेडिकल में करियर के कई विकल्प आपको मिल जाएंगे। अगर आप NEET परीक्षा दिए बिना डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें। बिना NEET परीक्षा के AYUSH डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा पैरामेडिकल और हेल्थकेयर के डिप्लोमा, डिग्री एवं सर्टिफिकेट कोर्सेज में एडमिशन लेकर मेडिकल में अपना करियर बनाया जा सकता है इसका विवरण इस लेख में डिटेल में बताया गया है।

Medical Career Options Without NEET Exam – FAQ’s

Q1. क्या NEET परीक्षा के बिना मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है?

हाँ, कई ऐसे मेडिकल और हेल्थकेयर से जुड़े कोर्स हैं जिनमें NEET की आवश्यकता नहीं होती।

Q2. NEET के बिना कौन-कौन से मेडिकल कोर्स किए जा सकते हैं?

जैसे – B.Sc Nursing, BMLT, BPT (Physiotherapy), B.Pharm, Biotechnology, Microbiology, Nutrition & Dietetics आदि।

Q3. क्या NEET के बिना Doctor बन सकते हैं?

नहीं, MBBS या BDS के लिए NEET अनिवार्य है। लेकिन आप Health Specialist, Pharmacist, Nurse, Physiotherapist आदि बन सकते हैं।

Q4. NEET के बिना Pharmacy में Admission कैसे मिलता है?

B.Pharm और D.Pharm के लिए 12वीं (PCB/PCM) में योग्यता के आधार पर Direct Admission या Entrance Exam के जरिए।

Q5. NEET के बिना Nursing Course कैसे करें?

 GNM, ANM और B.Sc Nursing में Admission के लिए अलग State-Level Entrance Exams या Direct Merit पर चयन होता है।

Q6. क्या Biotechnology और Microbiology में भी Medical Career बन सकता है?

हाँ, इन क्षेत्रों में Research Scientist, Lab Technician, और Pharma Industry में अच्छे अवसर हैं।

Q7. क्या Physiotherapy (BPT) के लिए NEET जरूरी है?

नहीं, BPT Course के लिए NEET की आवश्यकता नहीं होती, इसके लिए अलग Entrance Exams या 12वीं Merit से Admission होता है।

Nutrition & Dietetics कोर्स में करियर कैसा है?

यह एक Growing Field है। आप Clinical Dietitian, Nutrition Expert, Health Coach बन सकते हैं।

Q9. क्या NEET के बिना Abroad में MBBS कर सकते हैं?

Admission तो मिल सकता है, लेकिन India में Practice करने के लिए FMGE/NExT Exam और NEET qualification जरूरी है।

Q10. NEET के बिना Medical Field में Job Opportunities कैसी हैं?

बहुत अच्छी – Hospitals, Labs, Pharma Companies, Research Institutes, Health & Wellness Centers में रोजगार के अवसर मिलते हैं।

Q11. बिना NEET परीक्षा के डॉक्टर कैसे बने?

बिना नीट परीक्षा दिए कई तरह के AYUSH कोर्स जैसे BAMS, BHMS, BUMS, BSMS और BNYS के लिए प्राइवेट कॉलेज में दाखिला दिया जाता है। इसके अलावा आप पैरामेडिकल और हेल्थ केयर के डिप्लोमा, डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स को भी कर सकते हैं।

Q12. MBBS के लिए कौन सा परीक्षा देना होगा? 

अगर आप MBBS या BDS किसी भी सरकारी प्राइवेट प्रतिष्ठित कॉलेज से करना चाहते हैं तो आपको NEET परीक्षा देना होगा।

Q13. मेडिकल करियर बनाने के लिए भारत में कौन सा परीक्षा दें?

भारत में अगर मेडिकल में कैरियर बनाना चाहते हैं और अच्छे सैलरी वाले जब प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST (NEET) की परीक्षा देनी होगी।

Q14. MBBS कितने साल का कोर्स होता है?

5 साल 6 महीने