बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) मैट्रिक इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म का पोर्टल 19 सितंबर 2025 से ओपन कर दिया गया है। मैट्रिक इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने के लिए परीक्षा भरना अनिवार्य है।
अनारक्षित वर्गों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए शुल्क 1010 रुपए और आरक्षित वर्गों के लिए 895 रुपए निर्धारित किया गया है। सभी छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन कार्ड के अनुसार ही फॉर्म को भरना होगा अगर किसी उम्मीदवार के पास आधार कार्ड नहीं है तो उन्हें कलम 17 में घोषणा करना होगा।
मैट्रिक इंटर वार्षिक एग्जामिनेशन फॉर्म 2026
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 परीक्षा फॉर्म को लेकर बड़ी अपडेट साझा की है। छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि से पहले ही अच्छा फॉर्म को भरना होगा।
इस लेख के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरने के संबंध में पूरी जानकारी और बोर्ड के द्वारा साझा किए गए अपडेट को समझाया गया है। इसलिए इस लेख में अंत तक बने रह सकते हैं और बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं परीक्षा फार्म 2025 से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मैट्रिक इंटर एग्जामिनेशन फॉर्म 2026 अंतिम तिथि
बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा फॉर्म 5 अक्टूबर 2025 तक भरा जाएगा इस समय अवधि में बिना कोई विलंब शुल्क के छात्र-छात्राएं आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। यदि उम्मीदवार 5 अक्टूबर 2025 तक आवेदन फॉर्म नहीं भर पाते हैं तो बोर्ड के द्वारा परीक्षा फॉर्म भरे जाने की तिथि को बढ़ाई जाने की उम्मीद है।
परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरना जरूरी
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य है ऑफिशल वेबसाइट biharboardonline.com पर विद्यार्थियों के लिए दो प्रकार के आवेदन पत्र अपलोड किए गए हैं, जिसमें सत्र 2025-26 के लिए नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए दो खंड ए और भी है।
परीक्षा फार्म के खंड ‘ए’ में क्रमांक 1 से 15 तक सभी विद्यार्थियों का विवरण पहले से भरा हुआ है, विद्यार्थियों को क्रमांक 1 से 15 तक कोई छेड़छाड़ नहीं करना है, यह विवरण रजिस्ट्रेशन के आधार पर भर गया है।
खांड ‘बी’ में विद्यार्थियों को क्रमांक 16 से 35 तक विवरण को भरना होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म का प्रपत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराएंगे। सभी छात्राएं इस ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड में भरे गए डिटेल्स के अनुसार परीक्षा फॉर्म भरेंगे।
Read Also: Bihar Board 10th Exam Form 2026
मैट्रिक इंटर परीक्षा फॉर्म को दो प्रति में भरा जाएगा
बोर्ड ने बताया है कि परीक्षा फॉर्म को दो प्रशन में भरा जाएगा। इसमें एक प्रति पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य अपना हस्ताक्षर और मुहर एवं तिथि अंकित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को लौटा देंगे। इसके दूसरे प्रति विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास रहेगा, किसी के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म को भरा जाएगा।
जिन विद्यार्थियों का आधार कार्ड नहीं है, उन्हें कलम 17 भरना जरूरी
जिन विद्यार्थियों के पास आधार कार्ड अभी तक नहीं है, उनके लिए बिहार बोर्ड ने कलम 17 में इसकी घोषणा अनिवार्य रूप से करने के लिए कहा है।
आपको बता दे की परीक्षा फार्म के कलम 16 में अभ्यर्थियों का आधार नंबर अंकित किया जाएगा।
केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के द्वारा ही परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा
बोर्ड ने बताया है कि जिन विद्यालयों की मान्यता रद्द या वापस ले ली गई है वैसे विद्यालय से परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जाएगा। अगर किसी विद्यालय की मान्यता रद्द कर दी गई है तो किसी निकट के विद्यालय के स्कूलों से DEO की अनुमति से स्टूडेंट या विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
अगर विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म या शुक्ल का भुगतान करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो हेल्पलाइन नंबर 0612-2232239 पर संपर्क कर सकते हैं।
ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड बोर्ड ने किया जारी
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक इंटर ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड को ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, विद्यार्थी को अपने संबंधित कालेज व स्कूल से जाकर रजिस्ट्रेशन कार्ड प्राप्त करना होगा और रजिस्ट्रेशन कार्ड के आधार पर ही परीक्षा फॉर्म को भरना होगा।
Read Also: Bihar Board Matric Exam Date 2026