Jio New Recharge Plan: जिओ ने लांच किया 28 दिन का सबसे सस्ता 5G रिचार्ज प्लान, 2GB प्रतिदिन मिलेगा डाटा

| Jio New Recharge Plan: जिओ ने लांच किया 28 दिन का सबसे सस्ता 5G रिचार्ज प्लान, 2GB प्रतिदिन मिलेगा डाटा |
नमस्कार दोस्तों जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है जियो ने अपना Jio Recharge Plan को लांच किया है। इस रिचार्ज प्लान को लांच होने से ग्राहकों को काफी फायदा मिल रहा है। चलिये हम आप लोगों को जिओ के इस 28 दिन के रिचार्ज प्लान के पूरी जानकारी बताते हैं। जिओ के इस सस्ता रिचार्ज प्लान को 28 दिन, 90 दिन, 98 दिन और 365 दिनों में बांटा गया है। इस रिचार्ज प्लान की बात करें तो आपको 349 में 28 दिनों के लिए दूज भी प्रतिदिन डाटा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एक्स्ट्रा 20GB डेटा भी मिलने वाला है।
Jio New Recharge Plan
आप सभी पाठकों का इस लेख में स्वागत है। आज हम आप लोगों को जिओ के द्वारा लांच होने वाले नए और सस्ते Jio New Recharge Plan को लेकर आए हैं। यह रिचार्ज प्लान यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है। इस रिचार्ज प्लान का लाभ किन-किन यूजर्स को मिलेगा तथा रिचार्ज प्लान का लाभ कैसे ले पाएंगे। यह जानने के लिए आपको इस लेख में आखिरी तक बने रहना होगा। जिओ के 5G यूजर्स के लिए इस नए रिचार्ज प्लान को लाया गया है। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए 349 का रिचार्ज करने पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग 2GB डाटा प्रतिदिन एवं 100 एसएमएस डेली फ्री और साथ में 20GB एक्स्ट्रा डाटा दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस रिचार्ज प्लान में जिओ टीवी का सब्सक्रिप्शन तथा जिओ ai क्लाउड का एक्सेस भी मिलेगा।
90 दिनों के रिचार्ज पर मिलेगा एक्स्ट्रा 20GB डाटा
इसी रिचार्ज प्लान वैलिडिटी को बढ़ाकर 90 दोनों तक कर दिया गया है। इसके लिए यूजर्स को 899 से रिचार्ज करना होगा। इस रिचार्ज प्लेन में यूजर्स को 90 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 2GB डाटा प्रतिदिन तथा 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलेगी। इस प्लान को एक्सटेंड करके जैसे ही आप 90 दिनों में जाते हैं तो आपको 20gb डेटा एक्स्ट्रा दिया जाता है।
इसके अलावा जिओ ने इस नए रिचार्ज प्लान को 98 दिनों की वैधता के लिए 999 रुपया चार्ज कर रहा है। सेवा बिल्कुल उसी तरह से मिलेगा। यदि कोई यूजर्स साल भर यानी 365 दिन की वैधता के लिए इस रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करवाता है तो इस 5G रिचार्ज के लिए 3599 लगेगा। जिओ के द्वारा लांच किया गया यह रिचार्ज प्लान अभी तक का सबसे सस्ता और किफायती रिचार्ज प्लान है। सभी रिचार्ज प्लान के साथ आपको जिओ टीवी का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
Read Also..
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) में MTS, माली, पटवारी जैसे कुल 1732 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू
SBI बैंक में Junior Associate, Clerk, PO के 3500 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन जल्द शुरू होगा
RRB Group D Exam 2025 Update: 30 अक्टूबर को नहीं हुआ फैसला, 4 नवंबर को होगी अगली सुनवाई




