Indian Army Vacancy 2025 Out – Application Start From 4 October, Eligibility, Fee Application, Selection Process

Indian Army Vacancy 2025 Out

Indian Army Vacancy 2025 Out: यदि आप भी इंडियन आर्मी में भर्ती होना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। इंडियन आर्मी में ग्रुप सी के तहत LDC, फायरमैन, स्टोरकीपर, मशीनिष्ट, कुक, वेल्डर समेत 194 विभिन्न पदों पर नई भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी किया गया है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होने वाली है।

इस भर्ती के लिए कक्षा 10वीं/ आईटीआई/ 12th के साथ-साथ आईटीआई/ संबंधित क्षेत्र में बीएससी आदि, किए हुए आवेदक के लिए सुनहरा अवसर है। न्यूनतम 18 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार इंडियन आर्मी के इस नई भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Indian Army Vacancy 2025

इंडियन आर्मी भर्ती 2025 को लेकर अधिसूचना ऑफीशियली जारी कर दिया गया है। इस अधिसूचना के मुताबिक इंडिया आर्मी में ग्रुप सी के 194 पदों पर भर्ती किया जाएगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2025 तक तय की गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान की अंतिम तिथि भी 24 अक्टूबर 2024 है।

Indian Army Vacancy 2025 Highlights

Article Category Latest  Job
Article Name Indian Army Vacancy 2025 Out
Organisation Indian Army
Vacancies 194
Notification  Released
Application Start From 4 October 205
Application Mode Offiline
Educational Quealification 10वीं/ आईटीआई/ 12th के साथ-साथ आईटीआई/ संबंधित क्षेत्र में B.Sc
Age Limit 18 – 25 Years
Post  Name Read The Article Completely

Indian Army Vacancy 2025 Post Wise

इंडियन आर्मी वैकेंसी 2025 के तहत रिक्त पद ऑन के नाम और पदों की संख्या का विवरण नीचे तालिका में विस्तार से बताया गया है

पद का नाम पदों की संख्या
निम्न श्रेणी लिपिक (LDC) 14
फायरमैन 4
व्हीकल मैकेनिक (AFV), उच्च कुशल-II 4
फिटर (स्किल्ड) 3
वेल्डर (स्किल्ड) 3
ट्रेड्समैन मेट 25
वॉशरमैन 2
रसोइया (कुक) 1
इलेक्ट्रीशियन (पावर + हायली स्किल्ड-II) 4
टेलीकॉम मैकेनिक (हायली स्किल्ड-II) 7
अपहोल्स्टर (स्किल्ड) 3
स्टोरकीपर 7
मशीनिस्ट (स्किल्ड) 4
टिन और कॉपर स्मिथ (स्किल्ड) 1
इंजीनियर डिवाइस मैकेनिक 1

Indian Army Group C Vacancy 2025 Educational Qualification

इंडियन आर्मी में ग्रुप सी के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है, जिसका विवरण टेबल में विस्तार से बताया गया है, जिसे काफी बेहतर तरीके से समझा जा सकता है।

पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
निम्न श्रेणी लिपिक (LDC) 12वीं पास + टाइपिंग (अंग्रेजी / हिन्दी)
फायरमैन 10वीं पास
व्हीकल मैकेनिक (AFV), उच्च कुशल‑II 12वीं पास + ITI (Motor Mechanic या संबंधित ट्रेड)
फिटर (Skilled) 10वीं / 12वीं + ITI (Fitter ट्रेड)
वेल्डर (Skilled) 10वीं / 12वीं + ITI (Welding)
ट्रेड्समैन मेट 10वीं पास
वॉशरमैन 10वीं पास
रसोइया (Cook) 10वीं पास
इलेक्ट्रिशियन (Power / Highly Skilled-II) 12वीं पास + ITI (Electrician)
टेलिकॉम मैकेनिक (Highly Skilled-II) 12वीं पास + ITI (Telecom / Electronics)
अपहोल्स्टर (Skilled) 10वीं / 12वीं + संबंधित ट्रेड / प्रमाणपत्र
स्टोरकीपर 12वीं पास
मशीनिष्ट (Skilled) 12वीं पास + ITI (Machinist)
टिन एवं कॉपर स्मिथ (Skilled) 10वीं / 12वीं + संबंधित ट्रेड / प्रमाणपत्र
इंजीनियर डिवाइस मैकेनिक 12वीं पास + ITI (Motor Mechanic या मशीन मैकेनिक)

Indian Army Group C Recruitment 2025 Age Limit

इंडियन आर्मी ग्रुप सी भर्ती 2025 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को ऊपरी ऊपरी आयु सीमा में छूट दिया जाएगा। इसके अलावा विशेष पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा में भी छूट दिया जाता है।

Category ऊपरी आयु सीमा
GEN 25 Years
OBC – NCL +3 Years
SC +5 Years
ST +5 Years
PwBD +10 Years
PwBD – OBC +13 Years
PwBD -SC +15 Years
PwBD – ST +15 Years
विशेष पद 18 – 30 Years

Indian Army Group C Recruitment 2025 Apply 

इंडियन आर्मी ग्रुप सी भर्ती 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से होगा। इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन पत्र 4 अक्टूबर 2025 से 24 अक्टूबर 2025 तक रजिस्टर डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित पते पर भेज सकते हैं।

Read Also: Bathinda Nagar Nigam Recruitment 2025

Indian Army Group C Recruitment 2025 आवश्यक दस्तावेज

इंडियन आर्मी के 194 पदों पर निकाली गई इस नई भर्ती के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  1. 10वीं, 12वीं, ITI आदि की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  2. 10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र
  3. SC/ST/OBC के लिए – सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी
  4. डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  5. आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर आईडी आदि
  6. अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  7. डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट (PwBD) – यदि दिव्यांग श्रेणी में आते हों
  8. एक पासपोर्ट साइज फोटो
  9. सेल्फ एड्रेस्ड एनवेलप (डाक लिफाफा) – ₹25/- स्टैम्प के साथ
  10. नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) – यदि अभ्यर्थी सरकारी सेवा में कार्यरत हैं
  11. एक आवेदन पत्र की प्रति
  12. टाइपिंग सर्टिफिकेट (LDC पद के लिए अनिवार्य)
  13. ITI / ट्रेड प्रमाण पत्र (तकनीकी पदों के लिए)

Indian Army Group C Selection Process 2025

Indian Army ग्रुप सी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए पहले लिखित परीक्षा आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी अगले चरण की परीक्षा ट्रेड टेस्ट या स्किल टेस्ट के लिए योग्य होंगे। उसके बाद अभ्यर्थियों फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह दिया जाएगा। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का मेडिकल फिट होना जरूरी है।

  1. लिखित परीक्षा
  2. ट्रेड टेस्ट या स्किल टेस्ट
  3. मेडिकल परीक्षण
  4. दस्तावेज सत्यापन
  5. फाइनल मेरिट सूची

Indian Army Group C Salary Per Month

इंडियन आर्मी ग्रुप सी के इन पदों के लिए वेतनमान ₹5200 से ₹20200 प्रतिमाह तक होगा।

सारांश:

इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए इंडियन आर्मी में ग्रुप सी के 194 पदों पर भर्ती निकल कर आई है जिसके लिए आवेदन 4 अक्टूबर 2025 से 24 अक्टूबर 2025 तक मांगा जाएगा। इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी इस लेख में डिटेल में बताया गया है।

Read Also: India Post GDS Vacancy 2026