IBPS RRB Vacancy 2025 (Out) For 13,217 Cleark & PO Posts – Vacancies, Qualification, Age Limit, Application, Selection Process

IBPS RRB Vacancy 2025

IBPS New Vacancy 2025: Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में Clerk और PO के कुल 13,217 पदों पर भर्ती की अधिसूचना को जारी किया है। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। Job की तलाश कर रहे उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Bank PO और Clerk के पदों पर जारी किए गए इस अधिसूचना में योग्यता, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और चयन प्रक्रिया इत्यादि के बारे में जानकारी दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इन सभी जानकारी को इस लेख में विस्तार से पढ़ सकते हैं।

IBPS Recruitment 2025

IBPS RRB Recruitment 2025 के तहत मल्टीपरपज ऑफिस असिस्टेंट (Clerk) के 7972 पद, ऑफिसर स्केल -I के 3907 पद, जनरल बैंकिंग ऑफीसर मैनेजर स्केल -II के 854 पद ,आईटी ऑफिसर स्केल -II के 87 पद, सीए ऑफिसर स्केल-II के 69 पद, लॉ ऑफीसर स्केल-II के 48 पद, ट्रेजरी मैनेजर स्केल-II के 16 पद, एमबीए फाइनेंस मार्केटिंग ऑफिसर स्केल -II के 15 पद, एमबीए मार्केटिंग एग्रीकल्चर ऑफीसर स्केल -II के 50 पद एवं ऑफिसर स्केल-III के 199 पद पर भर्ती किया जाएगा। कुल रिक्त पदों की संख्या 13,217 है।

IBPS New Vacancy 2025: Highlights

Article Category Latest Job
Article Name IBPS New Vacancy 2025
Organisation Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
Vacancies 13,217
Post Name Bank Cleark And PO
Bank Name क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB)
Notification Date 1 September 2025
Age Limit 18 – 40 (Post Wise)
Qualification स्नातक पास
Application Mode Online
Application Fee ₹175 – ₹875 (Category Wise)
Selection Process Prelims Exam, Main Exam, Interview
Official Website www.ibps.in

IBPS Vacancy 2025 Details – Post Wise

Post Name Vacancies
Multipurpose Office Assistant (Clerk) 7972
Officer Scale-I 3907
General Banking Officer (Manager) Scale II 854
IT Officer Scale-II 87
CA Officer Scale-II 69
Law Officer Scale-II 48
Treasury Manager Scale-II 16
MBA Finance Marketing Officer Scale-II 15
MBA Marketing Agriculture Officer Scale-II 50 
Officer Scale-III 199 
Total 13,217

IBPS Vacancy 2025 Important Dates

IBPS Vacancy 2025 से संबंधहित महत्पूर्ण तिथियां और घाटों का विवरण निम्नलिखित है –

Events Dates
Notification Release On 1 September 2025
Application Start From 1 September 2025
Application Last Date 21 September 2025
Pay Application Fee Last Date 21 September 2025
Application Corection Date September 2025
Prelims Exam Date November 2025
Prelims Result Available December-2025/January – 2026
Mains Exam Date January – February 2026
Mains Result Available Notify Later

IBPS Vacancy 2025 Last Date

IBPS Vacancy 2025 Application Last Date, 21 सितंबर 2025 है। इस भर्ती के लिए योग्यता को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि (21 सितंबर 2025) से पहले ऑफिशल वेबसाइट www.ibps.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

 

IBPS Vacancy 2025 Qualification – शैक्षणिक योग्यता

IBPS Recruitment 2025 के सभी तरह के पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता की जानकारी नीचे तालिका में दिया गई है।

Post Name शैक्षणिक योग्यता
Multipurpose Office Assistant (Clerk) किसी भी विषय से स्नातक पास
Officer Scale-I किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पास
General Banking Officer (Manager) Scale II 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पास + 2 साल का अनुभव
IT Officer Scale-II 50% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स / संचार / कंप्यूटर विज्ञान / सूचना प्रौद्योगिकी से स्नातक पास + 1 साल का अनुभव
CA Officer Scale-II ICAI से CA परीक्षा पास + 1 साल का अनुभव
Law Officer Scale-II 50% अंकों के साथ LLB डिग्री +  2 वर्ष का वकालत का अनुभव
Treasury Manager Scale-II Finance में CA या MBA + 1 वर्ष का अनुभव
MBA Finance Marketing Officer Scale-II Marketing में MBA + 1 वर्ष का अनुभव
MBA Marketing Agriculture Officer Scale-II कृषि/बागवानी/डेयरी/पशु/पशु चिकित्सा विज्ञान/इंजीनियरिंग/मत्स्यपालन से स्नातक + 2 वर्ष का अनुभव
Officer Scale-III 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पास + 5 साल का अनुभव

IBPS Vacancy 2025 Age Limit

IBPS Vacancy 2025 के सभी पदों के अनुसार न्यूनतम व अधिकतम उम्र सीमा अलग-अलग होती है, नीचे तालिका में विस्तार से जानकारी साझा किया गया है।

Post Name Age Limit
Office Assistant 18 – 28 
ऑफिसर स्केल । 18 – 30
ऑफिसर स्केल ।।  21 – 32
ऑफिसर स्केल III 21 – 40

IBPS Vacancy 2025 Age Relaxation

Category Age Relaxation
SC 5 Years
ST 5 Years
OBC 3 Years
PWD 10 Years
Ex-Servicemen Service period + 3 Years
Persons affected by 1984 riots 5 Years

IBPS 2025 Application Fee

IBPS 2025 Application Fee आवेदन शुल्क का विवरण नीचे तालिका में देखें

Category Application Fee
GEN ₹875
EWS ₹875
OBC ₹875
SC ₹175
ST ₹175
PwBD ₹175

IBPS Vacancy 2025: आवश्यक दस्तावेज

IBPS Recruitment 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की डिग्री/मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (सक्रिय)
  • आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस (मान्य)
  • OBC/SC/ST/EWS उम्मीदवारों के लिए मान्य जाति प्रमाण पत्र
  • विकलांग (PwD) – Disability Certificate – यदि लागू हो
  • Ex-Serviceman Certificate (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज हाल की फोटो
  • हस्ताक्षर

IBPS Vacancy 2025 Apply Online

IBPS Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार यहां पर दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं

  1. सर्वप्रथम IBPS के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.ibps.in को ओपन करें
  2. इस वेबसाइट के होम पेज पर IBPS Recruitment 2025 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा।
  4. अब यहां पर ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर जैसे बेसिक जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  5. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा।
  6. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करें।
  7. अब आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करें।
  8. उसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  9. अपनी श्रेणी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  10. फाइनल सबमिट से पहले आवेदन फार्म में भारी गई जानकारी को चेक करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  11. आवेदन की रसीद को प्रिंट करें, और भविष्य के लिए अपने पास रखें।

IBPS Vacancy Selection Process 2025

IBPS Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों पर आधारित है

ऑफिसर स्केल-। : चयन प्रक्रिया

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • Interview
  • Document Verification

ऑफिस असिस्टेंट : चयन प्रक्रिया

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • Document Verification

ऑफिसर स्केल -।। और III : चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • Interview
  • Document Verification

IBPS Cleark & PO Exam Pattern 2025

IBPS RRB भर्ती के तहत Office Assistant (Clerk) और Officer Scale-I (PO) पदों पर परीक्षा होती है। दोनों पदों का पैटर्न अलग-अलग है।

IBPS RRB Prelims Exam Pattern 2025

Exam Mode: Online

Question Type: MCQs

Exam Duration: 45 Minuts

Total Question: 80 Questions

Total Marks: 80 Marks

Marking Scheme: 

  • सही उत्तर → +1 अंक मिलेगा
  • गलत उत्तर → –0.25 अंक कटेगा
  • प्रश्न छोड़ दिया → 0 अंक (ना बोनस, ना कटौती)
Subject Questions Marks
Reasoning Ability 40 40
Numerical Ability 40 40
Total 80 40

IBPS RRB Mains Exam Pattern 2025

Exam Mode: Online

Question Type: MCQs

Exam Duration: 2 hrs (120 mins)

Total Question: 200 Questions

Total Marks: 200 Marks

Marking Scheme: 

  • सही उत्तर → +1 अंक मिलेगा
  • गलत उत्तर → –0.25 अंक कटेगा
  • प्रश्न छोड़ दिया → 0 अंक (ना बोनस, ना कटौती)
Subject Questions Marks
Reasoning  40 40
General Awareness  40 40
Numerical Ability  40 40
English Language / Hindi Language 40 40
Computer Knowledge 40 40
Total 200 200

IBPS RRB Exam Pattern 2025 – महत्वपूर्ण बिंदु

  • Clerk (Office Assistant) में इंटरव्यू नहीं होता। 
  • Clerk (Office Assistant) Final Selection = Mains Marks + Document Verification
  • PO (Officer Scale – I) में Interview होता है। 
  • PO (Officer Scale – I): Mains Marks + Interview + Document Verification

IBPS RRB Vacancy 2025 Syllabus

IBPS RRB भर्ती 2025 के तहत मुख्य रूप से दो पदों के लिए परीक्षा होती है:

  • Office Assistant (Clerk)
  • Officer Scale-I (PO)

दोनों परीक्षाओं का Syllabus लगभग समान है।

English Language
  • Reading Comprehension
  • Error Detection
  • Cloze Test
  • Para Jumbles
  • Fill in the Blanks
  • Word Usage / Vocabulary
  • Sentence Improvement
Hindi Language
  • गद्यांश (Comprehension)
  • वाक्य में त्रुटि पहचान
  • रिक्त स्थान की पूर्ति
  • पर्यायवाची/विलोम शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • वाक्य पुनर्व्यवस्था
  • व्याकरण आधारित प्रश्न
Reasoning Ability
  • Puzzles & Seating Arrangement
  • Inequality
  • Syllogism
  • Blood Relation
  • Direction & Distance
  • Order & Ranking
  • Coding-Decoding
  • Alphanumeric Series
  • Input-Output
  • Statement & Assumptions
  • Cause & Effect
Quantitative Aptitude / Numerical Ability
  • implification & Approximation
  • Number Series
  • Probability
  • Quadratic Equation
  • Permutation & Combination
  • Profit & Loss, SI & CI
  • Ratio & Proportion
  • Percentage & Average
  • Data Interpretation (Table, Graph, Pie, Line)
  • Time & Work
  • Time, Speed & Distance
  • Mensuration & Geometry
General Awareness (Mains)
  • Current Affairs (Last 6 Months)
  • Banking Awareness (RBI, NABARD, SEBI Functions)
  • Budget & Economic Survey
  • Static GK
  • Indian Financial System
  • International & National Organizations
  • Govt. Schemes & Policies
Computer Knowledge
  • Fundamentals of Computer
  • MS Office (Word, Excel, PowerPoint)
  • Internet, Networking & E-mail
  • Operating System Basics
  • Shortcuts & Abbreviations
  • DBMS (Database)
  • Memory, Storage Devices
  • Cyber Security, Virus & Malware

Important Links

Apply Online Click Here
Official Notification Download
Official Website Click Here
Join Whatsapp Channel Follow Us
Home Page Click Here

सारांश

देशभर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में Cleark और PO के कुल 13,217 पदों को लेकर अधिसूचना जारी किया गया है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है। यदि आप IBPS RRB Vacancy 2025 से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो इसलिए को पूरा पढ़े इस लेख में आवेदन से पूरे चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी बताया गया है।

Read Also: RPF Constable New Vacancy 2026: Qualification, Selection Process, Exam Pattern, Syllabus

IBPS Clerk & PO Vacancies 2025 – FAQs

Q1. IBPS New Vacancy 2025 कितनी है?

कुल 13,217 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

Q2. IBPS Vacancy 2025 में किन-किन पदों पर भर्ती होगी?

मुख्य रूप से Clerk और Probationary Officer (PO) पदों पर भर्ती होगी।

Q3. IBPS Clerk & PO Vacancy 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

आवेदन की प्रक्रिया नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ऑनलाइन शुरू होगी।

Q4. IBPS Clerk & PO Recruitment 2025 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation डिग्री होना अनिवार्य है।

Q5. IBPS Clerk & PO Vacancy 2025 के लिए उम्र सीमा क्या है?

आयु सीमा 20 से 30 वर्ष तक रखी गई है (आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी)।

Q6. IBPS Recruitment 2025 का चयन प्रक्रिया क्या है?

Clerk → Prelims + Mains
PO → Prelims + Mains + Interview

Q7. IBPS Exam 2025 में Negative Marking है या नहीं?

हाँ, हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे।

Q8. IBPS Clerk & PO Exam 2025 किस भाषा में होगी?

परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी (English Language Paper को छोड़कर)।

Q9. IBPS Vacancy 2025 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

General/OBC: ₹850
SC/ST/PWD: ₹175

Q10. IBPS Clerk & PO 2025 का सिलेबस क्या है?

Reasoning, Quantitative Aptitude, English/Hindi Language, General Awareness, और Computer Knowledge शामिल हैं।