Latest Job

HVPNL Assistant Engineer Recruitment 2025: हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (HVPNL) में असिस्टेंट इंजीनियर के 285 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2025

हरियाणा पावर यूटिलिटी (HPU) ने हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (HVPNL) में अस्सिटेंट इंजीनियर के 285 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। इस भर्ती अधिसूचना के तहत इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और सिविल कैडर के पदों पर भर्ती किया जाएगा।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 सितंबर 2025 से शुरू कर दिया गया है। आवेदन फार्म 29 अक्टूबर 2025 तक भरा जाएगा। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशल वेबसाइट hpvn.org.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना होगा।

HVPNL Assistant Engineer Recruitment 2025

हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड मैं असिस्टेंट इंजीनियर के 285 रिक्त पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया तथा सैलरी को लेकर इस लेख में विस्तृत जानकारी साझा किया गया है।

Read Also: Indian Army Vacancy 2025 Out 

HVPNL Assistant Engineer Recruitment 2025 Highlights

Article Category Latest Job
Article Name HVPNL Assistant Engineer Recruitment 2025
Organisation हरियाणा पावर यूटिलिटी (HPU)
Vacancies 285
Post Name Assistant Engineer (AE)
Notification Released
Education Qualification Read The Article Completely
Age Limit 20 to 42 Years
Salary 53,100 रुपये से लेकर 1,67,800 रुपये तक
Official Website hpvn.org.in

शैक्षणिक योग्यता

चयन प्रक्रिया का आधार:

भर्ती GATE-2023 / GATE-2024 / GATE-2025 के वैध स्कोर के आधार पर होगी।

विशेष परिस्थिति में GATE-2022 को भी एकमुश्त मापदंड के रूप में स्वीकार किया जा सकता है (संभवतः यदि अन्य GATE स्कोरधारी पर्याप्त न हों)।

2. शैक्षणिक योग्यता:

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में फुल टाइम B.E./B.Tech या M.E./M.Tech डिग्री या समकक्ष इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।

यह डिग्री Electrical, Mechanical, Civil, IT, Electronics आदि शाखाओं में हो सकती है (भर्ती में जिस पद के लिए मांगी गई हो)।

 3. भाषा योग्यता:

हिंदी या संस्कृत विषय मैट्रिक स्तर (10वीं) या उससे ऊपर की कक्षा में पास होना जरूरी है।

आयु सीमा

अस्सिटेंट इंजीनियर के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष तय की गई है। अधिसूचना के अनुसार आयु सीमा की गणना 29 अक्टूबर 2025 को आधार मानकर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

Category आवेदन शुल्क
सभी दिव्यांगजन (PwD) – केवल हरियाणा के निवासी निशुल्क

हरियाणा के SC (D-SC/O-SC), BC-A (NCL), BC-B (NCL), ESM, EWS के पुरुष उम्मीदवार

₹ 148
सभी राज्यों की महिला उम्मीदवार (चाहे सामान्य हो या आरक्षित वर्ग से) ₹ 148
हरियाणा के सामान्य वर्ग के पुरुष, और भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित पुत्र ₹ 590
अन्य राज्यों के सभी आरक्षित वर्गों के पुरुष ₹ 590

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें

  1. भर्ती विज्ञापन (Advt No. Rectt./HPUs/GATE/20222025) को ध्यान से डाउनलोड करें और उसमें दिए गए सभी शर्तें, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, दस्तावेज आदि को देखें।
  2. HVPNL की आधिकारिक वेबसाइटों hpvn.org.in के Career / Recruitment सेक्शन में “Apply Online” लिंक उपलब्ध होगा।
  3. अगर पहले से पंजीकरण नहीं है, तो अपना एक नया अकाउंट बनायें
  4. यदि पहले से पंजीकरण है, तो लॉगिन करें।
  5. आवेदन फार्म में सभी जानकारी भरें
  6. आवेदन के दौरान आवश्यक स्कैन किए गए दस्तावेज (PDF / JPG आदि) अपलोड करना होगा।
  7. श्रेणी एवं राज्य के अनुसार निर्धारित शुल्क ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि) से जमा करें।
  8. वेदन भरने के बाद सभी विवरण ध्यान से देखें गलतियाँ सुधार लें फिर अंतिम रूप से सबमिट करें।
  9. आवेदन सबमिट करने के बाद प्रिंट / डाउनलोड कॉपी रखें भविष्य उपयोग के लिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • जन्म तिथि प्रमाण (10वीं या समकक्ष)
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र और अंक पत्र
  • GATE स्कोरकार्ड
  • श्रेणी / जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • हरियाणा निवास / डोमिसाइल प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांग प्रमाणपत्र (PwD, यदि लागू हो)
  • पूर्व सैनिक प्रमाणपत्र (ESM, यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट फोटो और हस्ताक्षर

आवेदन और नोटिफिकेशन पीडीएफ लिंक

HPU AE Recruitment 2025 Notification Link

Note: यदि आप इस भर्ती से संबंधित विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए नोटिफिकेशन पीडीएफ लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें और पूरी जानकारी पढ़ें।

Read Also: RRB Station Master Vacancy 2025 Out For 615 Posts 

Sam Curran

Sam Curran एक अनुभवी एजुकेशन ब्लॉगर हैं, जो पिछले 5 वर्षों से शिक्षा से जुड़ी जानकारी, परीक्षा अपडेट, सरकारी नौकरियों और स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी गाइड साझा करते हैं। उनका उद्देश्य छात्रों तक सही और भरोसेमंद जानकारी पहुँचाना है ताकि वे अपने करियर में आगे बढ़ सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *