Delhi Police Constable Vacancy 2026 (Soon) – कक्षा 12वीं पास युवाओं के लिए दिल्ली पुलिस में बंपर भर्ती

Delhi Police Constable Vacancy 2026

कर्मचारी चयन आयोग (SSC), जल्द ही Delhi Police Constable Vacancy 2026 को लेकर अधिसूचना जारी करेगा, जानकारी के मुताबिक Delhi Police Constable Recruitment 2026 के तहत 8000 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

कक्षा 12वीं पास उम्मीदवार Delhi Police Constable Vacancy 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदकों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होना चाहिए।

Delhi Police Constable Vacancy 2026

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया जाता है। नई भर्ती के मुताबिक दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 8000 पदों को लेकर अधिसूचना जारी किया जाएगा।

सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले SSC के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना को पढ़ेंगे, उसके बाद आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से Delhi Police Constable Recruitment 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Read Also: ITBP Constable Vacancy 2026 – Notification

Delhi Police Constable Vacancy 2026: Highlights

Article Category Latest Job
Article Name Delhi Police Constable Vacancy 2026
Organisation कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
Vacancies 8000 (Tentative)
Post Name Constable
Educational Qualification 12th or Inter Pass
Age Limit 18 to 25 Years
Notification  Soon
Application Fee ₹100
Application Mode Online
Selection Process Computer Based Test – CBT

Physical Standard Test – PST

Physical Endurance Test – PET

Medical Examination

Document Verification

Official Website ssc.gov.in

Delhi Police Constable Recruitment 2026

इस लेख में Delhi Police Constable Recruitment 2026 के लिए Vacancies, Eligibility, Age Limit, Application Fee, Application Process, Documents Required, Exam Pattern और Syllabus को लेकर साझा किया गया है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इस लेख में दी गई सभी जानकारी को पढ़ना चाहिए

Delhi Police Constable Vacancy 2026 Category Wise

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के अपेक्षित रिक्त पदों की संख्या का विवरण नीचे तालिका में दिया गया है

Category Vacancies
Male (पुरुष) Female (महिला)
GEN Notify Soon Notify Soon
EWS Notify Soon Notify Soon
OBC Notify Soon Notify Soon
SC Notify Soon Notify Soon
ST Notify Soon Notify Soon
Total

Delhi Police Constable Recruitment 2026 Important Dates

Delhi Police Constable Recruitment 2026 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां और घटनाओं का विवरण निम्नलिखित है

Events Dates
Notification Release On Notify Soon
Application Start From Notify Soon
Application Last Date Notify Soon
Fee Payment Last Date Notify Soon
Application Correction Date Notify Soon
Delhi Police Constable Exam Date 2026 Notify Soon
Admit Card Available Notify Soon
Result Available Notify Later

Delhi Police Constable Education Qualification 2026

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं पास है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि तक कक्षा 12वीं की डिग्री पूरी होनी चाहिए।

Delhi Police Constable Age Limit 2026

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियां को ऊपरी आयु सीमा में छूट दिया जाता है, जिसका विवरण निम्नलिखित है।

Category Age Limit
GEN 18 to 25 Years
OBC 18 to 28 Years
SC 18 to 30 Years
ST 18 to 30 Years
राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी  18 to 30 Years
दिल्ली पुलिस विभागीय उम्मीदवार – GEN 40 वर्ष तक
दिल्ली पुलिस विभागीय उम्मीदवार – OBC 43 वर्ष तक
दिल्ली पुलिस विभागीय उम्मीदवार -SC/ST 45 वर्ष तक

Delhi Police Constable Application Fee 2026

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 2026 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क ₹100 है। आरक्षित वर्गों को अभी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन करने में कोई शुल्क नहीं लगता है। सभी श्रेणियां के आवेदन शु की जानकारी निम्नलिखित है। 

Category Application Fee
GEN ₹100
EWS ₹100
OBC ₹100
SC ₹00
ST ₹00
PwD ₹00
Female ₹00

Delhi Police Constable Documents Required 2026

Delhi Police Constable Recruitment 2026 के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

  • 10वीं / 12वीं की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट
  • Aadhar Card / Voter ID / PAN Card / Passport / Driving License
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • हाल ही का पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • उम्मीदवार का स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर
  • खेल प्रमाण पत्र (Sports Quota के लिए)
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (PwD उम्मीदवारों के लिए, यदि लागू हो)
  • मृत/सेवारत/सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी के आश्रितों के लिए संबंधित प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

Delhi Police Constable Apply Online 2026 – आवेदन करने के चरण

Delhi Police Constable Recruitment 26 के लिए आवेदन करने हेतु निम्लिखित चरणो का पालन करें

  1. SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉगिन करें।
  2. अगर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो नया रजिस्ट्रेशन करें।
  3. नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  4. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट होगा।
  5. रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  6. आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें। 
  7. मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें। 
  8. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI) जमा करें।
  9. आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन करें। 
  10. आवेदन पत्र सबमिट करें।
  11. भविष्य की आवश्यकता (PET/PST, लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन) के लिए आवेदन पत्र की कॉपी सुरक्षित रखें।

Delhi Police Constable Selection Process 2026

  1. Computer Based Test (CBT)
  2. Physical Standard Test (PST)
  3. Physical Endurance Test  (PET)
  4. Medical Examination (ME)
  5. Document Verification (DV)

Delhi Police Constable Exam Pattern 2026

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती के लिए पहले ऑनलाइन माध्यम से लिखित परीक्षा को आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसके लिए कुल 100 अंक निर्धारित होते हैं। परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है।

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की नकारात्मक अंकन भी होती है। परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न मैट्रिक स्टार के होते हैं। और सभी बहुविकल्पीय या वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं।

Exam Mode: Online (CBT)

Question Type: MCQs

Total Questions: 100

Total Marks: 100

Exam Duration: 90 Minuts

Negative Marking: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की नकारात्मक अंकन

Subject Questions Marks
सामान्य ज्ञान / करंट अफेयर्स (General Knowledge/Current Affairs)  50 50
तर्कशक्ति (Reasoning)  25 25
अंकगणित (Numerical Ability)  15 15
कंप्यूटर ज्ञान (Computer Fundamentals, MS Excel, MS Word, Internet, Email etc.)  10 10
Total 100 100

Delhi Police Constable Physical Eligibility 2026

पुरुष उम्मीदवार

ऊँचाई (Height): 170 सेमी (आरक्षित वर्ग हेतु छूट लागू)

छाती (Chest): 81 सेमी (फुलाने पर 85 सेमी)

महिला उम्मीदवार

ऊँचाई (Height): 157 सेमी (आरक्षित वर्ग हेतु छूट लागू)

छाती: लागू नहीं

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Endurance Test – PET)

पुरुष उम्मीदवार

1600 मीटर दौड़: 6 मिनट में

लंबी कूद: न्यूनतम 14 फीट

ऊँची कूद: न्यूनतम 3 फीट 9 इंच

महिला उम्मीदवार

1600 मीटर दौड़: 8 मिनट में

लंबी कूद: न्यूनतम 10 फीट

ऊँची कूद: न्यूनतम 3 फीट

Delhi Police Constable New Syllabus 2026

General Knowledge / Current Affairs
  • भारत एवं विश्व की प्रमुख घटनाएँ (National / International Events)
  • भारतीय राजनीति, संविधान और राज्य व्यवस्था (Indian Polity, Constitution)
  • भारतीय इतिहास और भूगोल (History, Geography)
  • अर्थव्यवस्था (Economy)
  • सामान्य विज्ञान (Everyday Science)
  • खेल, पुरस्कार, साहित्य, नाम-जोक (Sports, Awards, Books & Authors)
Reasoning Ability
  • Analogies, Similarities और Differences
  • Series (Number/Alphabetical / Non-verbal)
  • Coding-Decoding
  • Blood Relations, Direction Sense आदि
  • Visual Memory, Observation, Discrimination
  • Arithmetical Reasoning, Figural/Verbal Classification आदि
Numerical Ability
  • Decimal, Fraction, Ratio & Proportion
  • Percentage, Average
  • Time, Speed & Distance; Time & Work
  • Simple & Compound Interest
  • Profit & Loss, Discount
  • Mensuration, Area, Volume, Surface Area गणनाएँ आदि
Computer Awareness / Computer Fundamentals
  • मूल कंप्यूटर ज्ञान: हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, OS आदि
  • MS Office (Word, Excel) की बुनियादी चीजें
  • इंटरनेट, ईमेल, विभिन्न ब्राउज़र, आधारभूत नेट-सर्विसेज आदि

Important Links

Apply Online Click Here
Official Notification Download
Official Website Click Here
Join Whatsapp Channel Follow Us
Home Page Click Here

सारांश

Delhi Police Constable Vacancy 2026 को लेकर अधिसूचना बहुत जल्द ही कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा जारी किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 8000 रिक्त पदों को भरा जाएगा। यह आंकड़ा एक संभावित आंकड़ा है। धरती से संबंधित अपडेट और जानकारी इस लेख में विस्तार से बताया गया है।

Read Also: CISF Constable New Vacancy 2026 (Soon)