CTET Correction Window 2026 आज से खोल दिया गया है। सीटेट फरवरी 2026 के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी आवेदन में सुधार 26 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन में सुधार के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in का उपयोग करना होगा। इस लेख में सीबीएसई सीटेट परीक्षा से संबंधित जरूरी अपडेट पढ़ें।
CTET Correction Window 2026 सीटेट आवेदन फार्म सुधार शुरू
सीबीएसई CTET 2026 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बोर्ड की ओर से बड़ी खुशखबरी मिली है। जिन अभ्यर्थियों ने सीटेट फरवरी 2026 के लिए 27 नवंबर 2025 से 18 दिसंबर 2025 तक आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए हैं और आवेदन करते वक्त फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि है तो आवेदन सुधार विंडो खोल दिया गया है। आवेदन में सुधार के लिए अभ्यर्थियों को इस लेख में बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।
26 दिसंबर तक आखिरी मौका
बोर्ड ने सीटेट परीक्षा फार्म सुधार के लिए नोटिस जारी करते हुए कहा है कि आवेदन सुधार के लिए विंडो 24 दिसंबर 2025 से 26 दिसंबर 2025 तक खुला रहेगा। इस अवधि में आवेदक ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर लोगों डिटेल दर्ज करके आवेदन फार्म में त्रुटि सुधार कर सकते हैं।
आवेदन फॉर्म एडिट करने के लिए स्टेप
- सीबीएसई सीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 में सुधार के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर “लेटेस्ट न्यूज़” वाले क्षेत्र में “CTET February 2026 Online Correction “लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इस लिंक पर मांगी गई लोगों डिटेल को दर्ज करें।
- इसके बाद जिन फील्ड में सुधार करना है, उसमें संशोधित करें।
- फाइनल सबमिट कर दें और एक प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।
परीक्षा तिथि घोषित
सीबीएसई सीटेट परीक्षा की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। परीक्षा 8 फरवरी 2026 से देश के 132 शहरों में विभिन्न परीक्षा केदो पर आयोजित किया जाएगा परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। इस परीक्षा को अभ्यर्थी 20 भाषाओं में दे सकते हैं।
परीक्षा का प्रवेश पत्र या एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पहले ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा, जिसे उम्मीदवारों को अपना लोगों डिटेल के माध्यम से डाउनलोड करना होगा।
सीटेट की परीक्षा दो पेपर में आयोजित किया जाएगा। पेपर 1 क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक के लिए एवं पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक भर्ती में भाग लेने के लिए पत्र हो जाएंगे। पात्रता से जुड़ी एवं परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
सीटेट परीक्षा तिथि में बदलाव
हर साल सीटेट की परीक्षा दो बार आयोजित की जाती थी। परंतु वर्ष 2025 में परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया। अब फरवरी 2026 में परीक्षा को आयोजित किया जा रहा है।
हर साल सीटेट के पहले सेशन की परीक्षा का आयोजन जुलाई में होता था और दूसरे सेशन की परीक्षा का आयोजन दिसंबर में होता था। परंतु कुछ बाय कारणों से वर्ष 2025 में परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया।
पास होने के लिए न्यूनतम अंक
सीटेट परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 60% अंक लाना अनिवार्य है। सीबीएसई के अनुसार इस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 60% अंक यानी 150 में काम से कम 90 अंक प्राप्त करना होगा वही आरक्षित वर्ग जैसे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को न्यूनतम 55% अंक पास होने के लिए लाना होगा यानी की 150 अंकों में काम से कम 80 से अधिक अंक लाने होंगे।
परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बातें
सीटेट की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। इस परीक्षा में एक बार पास होने के बाद सर्टिफिकेट अब लाइफ टाइम तक वैलिड रहेगा। सीटेट परीक्षा पास होने के बाद नौकरी की गारंटी नहीं है परंतु शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन के पात्र हो जाएंगे।





