CTET Application Form 2025: सीटेट दिसंबर आवेदन प्रक्रिया शुरू

CTET Application Form 2025 का इंतजार कर रहे सभी पाठकों के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बड़ी खुशखबरी जारी की है। शिक्षक बनने का सपना पूरा करना है तो आपको केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन करने होंगे। यह लेख CTET Application Form 2025 को लेकर पूरी जानकारी आप लोगों के साथ साझा करने जा रहा है। बस आपको इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ना होगा।
हर साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा CTET परीक्षा को आयोजित किया जाता है। CTET परीक्षा हर प्रत्येक साल दो बार आयोजित होती है। पहला सेशन की परीक्षा जुलाई और दूसरे सेशन की परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाती थी। इस बार CTET परीक्षा दिसंबर में नहीं 8 फरवरी 2026 से होगा। सभी का इंतजार समाप्त हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अपने ऑफिशल पोर्टल ctet.nic.in पर CTET Application Form 2025 प्रारंभ करन दिया है। इस लेख में आवेदन के लिए लगने वाले दस्तावेज, आवेदन शुल्क एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आप लोगों को साथ साझा किया गया है।
CTET Application Form 2025
एक लंबे इंतजार के बाद CTET Application Form 2025 से जुड़ी पक्की खबर सामने आ चुकी है। यदि आप भी CTET के परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं और शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए यह खबर बहुत ही जरूरी है। CTET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ctet.nic.in पर शुरू कर दिया गया है।
आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क
CTET में दो पेपर आयोजित किया जाता है। पेपर – 1 एक से 5वी कक्षा तक के शिक्षक बनने के लिए एवं पेपर – 2 कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षक बनने के लिए होता है। उम्मीदवार चाहे तो दोनों पेपर में एक साथ बैठ सकता है। दोनों पेपर के लिए ऑनलाइन CTET Application Form 2025 प्रक्रिया में लगने वाले आवेदन शुल्क का निर्धारण अलग-अलग किया गया है। अनारक्षित वर्ग के लिए सिंगल पेपर का आवेदन शुल्क ₹1000 और आरक्षित वर्गों के लिए ₹500 है। वही दोनों पेपर के लिए आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 और अनारक्षित वर्गों के लिए ₹1200 है।
आवेदन के लिए दस्तावेज
CTET Application Form 2025 के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
- व्यक्तिगत जानकारी (Personal Details)
- शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification Documents)
- पहचान पत्र (Identity Proof)
- फोटो और हस्ताक्षर (Photo & Signature)
- भुगतान के लिए (Payment Details)
- परीक्षा केंद्र (Exam Centre Preference)
- Paper चयन (Paper I / Paper II या दोनों)
- संचार पता (Address, Email ID, Mobile Number)
आवेदन प्रक्रिया
यहाँ CTET आवेदन प्रक्रिया (Application Process) step-by-step दी गई है ताकि आप बिना गलती के फॉर्म भर सकें
- Step 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- Step 2: नया रजिस्ट्रेशन करें (New Registration)
- Step 3: फॉर्म भरें (Fill Application Form)
- Step 4: फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- Step 5: शुल्क का भुगतान करें (Application Fee Payment)
- Step 6: फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकालें।
निष्कर्ष
CTET Application Form 2025 भरना शुरू हो गया है। सभी उम्मीदवार ctet.nic.in ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस लेख में विस्तार से जानकारी साझा किया गया है।
Read Also: Bihar Daroga Exam Date 2025 जारी
Read Also: JAC Class 10th Exam Date 2026 घोषित
Read Also: CBSE Class 10th Exam Date 2026



