CBSE CTET 2025 Apply Online : आवेदन की तिथि जारी, परीक्षा 8 फरवरी से

CBSE CTET 2025 Apply Online

शिक्षा बिहार, गया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा के लिए बड़ी अपडेट जारी कर दिया है। यदि आप भी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) देकर शिक्षक बनने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो इस प्रवेश परीक्षा में आपको भाग लेने होंगे। प्रत्येक साल सीटेट की परीक्षा दो बार आयोजित किया जाता था लेकिन इस बार 8 फरवरी में आयोजित किया गया और ना तो दिसंबर में आयोजित किया गया है। हालांकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साफ कर दिया है कि सीटेट की परीक्षा 8 फरवरी 2026 से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नवंबर 2025 से शुरू हो चुका है।

CBSE CTET 2025 Apply Online

सीबीएसई सीटेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 से 2 दिन के भीतर शुरू हो जाएगी। सभी उम्मीदवार सीबीएसई के ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने से पहले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को इसकी योग्यता, आवेदन शुल्क आवश्यक दस्तावेज महत्वपूर्ण तिथियां, उम्र सीमा की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए इस लेख में आपके संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

CBSE CTET 2025 Apply Online: Highlights

Article Name CBSE CTET 2025 Apply Online
Category CBSE
Organisation केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
परीक्षा का नाम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)
आवेदन शुरू होने की तिथि नवंबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख दिसंबर 2025
सीटेट परीक्षा तिथि 8 फरवरी 2026
एग्जाम सीट स्लिप जारी होने की तिथि परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले
आधिकारिक वेबसाइट
https://ctet.nic.in/

आवेदन इस दिन से शुरू होगा

सीटेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 से 2 दिन के भीतर शुरू होने वाला है। इस बार सीटेट की परीक्षा को दिसंबर में ना आयोजित करके फरवरी 2025 को आयोजित किया जा रहा है। सीटेट परीक्षा के मैनेजमेंट में हुई इस साल के गड़बड़ी को सुधारने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बेहतर ढंग से कम कर रही है। आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर के आखिरी तक चलेगा। जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट पर नोटिस देखने को मिल जाएंगे।

सीटेट की परीक्षा तिथि घोषित

केंद्रीय बोर्ड CBSE ने पिछले अपडेट में सीटेट परीक्षा की तिथि को घोषित कर दिया है। जारी किए गए नोटिस के अनुसार सीटेट की परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2026 से किया जाएगा। परीक्षा को देश के 132 शहरों में विभिन्न परीक्षा केदो पर आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा को 20 भाषाओं में उम्मीदवार दे सकते हैं।

आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता

सीटेट परीक्षा दो लेवल में आयोजित किया जाता है लेवल 1 में भाग लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं पास और साथ में 2 वर्षीय डीएलएड किए हुए होना चाहिए। वही लेवल 2 के लिए किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए और 2 वर्षीय डीएलएड किए हुए होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के लिए विस्तृत जानकारी के लिए सीटेट के नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।

शिक्षक पात्रता प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष है लेकिन इसकी कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। सीटेट के लिए योग्यता में शैक्षणिक योग्यता को पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

दो पेपर में होगी परीक्षा

सीटेट की परीक्षा दो पेपर (लेवल) में आयोजित की जाती है। पेपर 1 यानी लेवल 1 की परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक एवं लेवल 2 कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षक बनने के लिए आयोजित होता है। 

आवेदन शुल्क

लेवल 1 के लिए अनारक्षित वर्गों का आवेदन शुल्क ₹1000 है जबकि आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है। वही दोनों लेवल के लिए अनारक्षित वर्गों के आवेदन शुल्क 1200 और आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 है आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड / कोई वैध फोटो ID
  • उम्मीदवार का हाल का पासपोर्ट साइज फोटो
  • उम्मीदवार का सिग्नेचर
  • 10वीं का प्रमाणपत्र/मार्कशीट (जन्मतिथि प्रमाण)
  • 12वीं की मार्कशीट/सर्टिफिकेट
  • स्नातक (Graduation) की मार्कशीट/सर्टिफिकेट — यदि लागू
  • शिक्षक प्रशिक्षण (D.El.Ed / B.Ed) का प्रमाणपत्र
  • या जिनका कोर्स अंतिम वर्ष में जारी है, उनका अध्ययन प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC)
  • EWS प्रमाणपत्र
  • PwD (विकलांगता) प्रमाणपत्र
  • जम्मू-कश्मीर/केंद्रीय कर्मचारी/सेना कर्मचारी से संबंधित प्रमाण पत्र (यदि लागू)
  • मोबाइल नंबर (जो हमेशा एक्टिव रहे)
  • ईमेल ID
  • बैंक डिटेल (फीस भुगतान के लिए)

आवेदन करने के स्टेप

सीटेट परीक्षा 2026 के लिए आवेदन निम्नलिखित चरणों के माध्यम से करें —

  • CBSE के ऑफिसियल वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाएं
  • वेबसाइट के होम पेज पर CBSE CTET 2025 Apply Online लिंक पर क्लिक करें। 
  • रजिस्ट्रेशन को पूरा करें। 
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपके लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा। 
  • लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म को भरें। 
  • आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें। 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • आवेदन की रसीद को प्रिंट करके अपने पास रखें। 

सीटेट का परीक्षा पैटर्न

  • सीटेट की परीक्षा में 150 प्रश्न पूछा जाएगा।
  • इस परीक्षा में सभी ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा के लिए 2.5 घंटा का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं होगी।
  • लेवल वन और लेवल 2 परीक्षा में उम्मीदवारों के चॉइस के हिसाब से सब्जेक्ट सुन सकते हैं।
  • कोई नकारात्मक अंकन परीक्षा में नहीं होगी।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक जोड़े जाएंगे।