Career Options After Class 12 : यदि आप कक्षा 12वीं की परीक्षा इस वर्ष देने वाले हैं या कक्षा 12वीं पास कर गए हैं तो आपके मन में भी करियर को लेकर कई सारे सवाल आते होंगे। आप भी जानना चाहते होंगे कि हमें आगे क्या करना चाहिए।
सबसे पहले आपके पास विकल्प होंगे, तभी आप अपना कैरियर चुन सकते हैं। पहले कक्षा 12वीं के छात्रों को जान लेना चाहिए कि आगे हमारे पास क्या-क्या ऑप्शन है?, आगे के करियर में हम क्या कर सकते हैं?, आज के यह लेख में हम उन्हीं चीजों के बारे में डिटेल अपडेट लेकर आए हैं।
कक्षा 12वीं पास होने के बाद सभी स्टूडेंट अपने करियर के बारे में ज्यादा सोचने लगते हैं क्योंकि उन्हें job लेना होता है, और अभी के समय में बिना जॉब के गुजारा नहीं है। आईए जानते हैं, कक्षा 12वीं के बाद आप कौन-कौन से करियर ऑप्शन का चयन कर सकते हैं? तथा आप करियर का चयन कैसे कर सकते हैं?
Career Options After Class 12
कक्षा 12वीं के बाद करियर के विकल्प चुनने से पहले छात्र को पहले कक्षा 12वीं में दाखिला लेने के लिए पसंदीदा स्ट्रीम का चयन करना चाहिए। मुख्य रूप से कक्षा 12वीं में साइंस कॉमर्स आर्ट्स तीन स्ट्रीम से स्टूडेंट परीक्षा देते हैं और तीनों के लिए अलग-अलग करियर के विकल्प होते हैं। तीनों सरिता के स्टूडेंट के लिए करियर के बेहतर विकल्प की जानकारी निम्नलिखित है —

Career Options After Class 12 Science: साइंस स्टूडेंट के लिए करियर का विकल्प
साइंस स्टूडेंट कक्षा 12वीं पास होने के बाद अपना करियर इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, फार्मेसी, बीएससी, आईटी व कंप्यूटर कोर्स तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग में बना सकते हैं। यदि आप इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आपको कक्षा 12वीं में Physics, Chemistry और Maths विषय से पढ़ाई करनी चाहिए यदि आप मेडिकल में कैरियर बनाना चाहते हैं। तो आपको Physics, Chemistry और Biology विषय से कक्षा 12वीं की पढ़ाई करनी चाहिए।
Career Options After Class 12 Commerce: कॉमर्स स्टूडेंट के लिए करियर का विकल्प
कॉमर्स से कक्षा 12वीं पास करने वाले छात्र अपना कैरियर B.Com / B.Com Honors, CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट), CMA / CS, BBA / MBA, Banking & Finance कोर्स, Digital Marketing / E-commerce में अपना कैरियर बना सकते हैं।
Career Options After Class 12 Arts आर्ट्स स्टूडेंट के लिए टॉप कैरियर के विकल्प
कक्षा 12वीं में आर्ट्स विषय से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को आगे B.A, B.Ed / BTC / D.El.Ed (Teaching Line), Journalism & Mass Communication, Social Work (BSW / MSW), Law (BA LLB / LLB), SSC, UPSC, Railway, Police आदि की तैयारी के लिए विकल्प मिल जाता है।
Career Options After Class 12: तीनों स्ट्रीम के लिए बड़ा विकल्प
कक्षा 12वीं में आप कोई भी स्ट्रीम से पास किए हो आपके लिए कई ऐसे करियर के विकल्प है जो किसी भी विषय से पास होने वाले भी चुन सकते हैं। इसमें NDA, Airforce, Navy, Army, Hotel Management (BHM), Travel & Tourism, Animation & Graphic Designing, Computer Diploma (DCA, ADCA, CCC), ITI Trades, Paramedical Courses (Lab Technician, X-Ray, OT Technician) इत्यादि में करियर के विकल्प हैं।
अपना करियर कैसे चुने?
कक्षा 12वीं के बाद करियर का चयन करने के लिए सभी छात्र को अपने रुचि को देखना चाहिए जिस भी फील्ड में आपका इंटरेस्ट है उसे फील्ड में आप करियर बनाने की ताकत को समझ सकते हैं। आप कक्षा 12वीं में प्राप्त मार्क्स और चुने गए स्ट्रीम के अनुसार अपना करियर के आगे का विकल्प चयन कर सकते हैं और आप लॉन्ग टर्म स्कोप देख सकते हैं। अपने करियर बनाने के लिए सही कोर्स और सही कॉलेज का चयन करना जरूरी होता है।
उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को कक्षा 12वीं के पास करियर के विकल्प से रिलेटेड इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी पसंद आया होगा। यदि आप इसी तरह के इनफॉर्मेटिव आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं।
career options for students, career options after class 12 arts, arts career options after 12th, career options after 12th arts with high salary, career options after 12th arts,
इसे भी पढ़ें…
JEE Main के कितने अंक/रैंक पर NIT में एडमिशन मिल सकता है? यहां जाने
Eligibility to appear for NEET Exam 2026: If Uou Want To Become A Doctor





