Breaking News on Changes in JEE Mains Exam Pattern 2026, Know How Many Questions Will Be Asked

JEE Main 2026 Exam Pattern Changes
Breaking News on Changes in JEE Mains Exam Pattern 2026, Know How Many Questions Will Be Asked

JEE Main 2026 Exam Pattern Changes: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main 2026 परीक्षा पैटर्न में बदलाव को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से खबरें वायरल हो रही है। JEE Main 2026 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 के बीच किया जा रहा है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को JEE Main 2026 Exam Pattern Changes को लेकर जरूरी खबर जरूर जान लेना चाहिए। JEE Main की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू हुआ है। और आवेदन के लिए आखिरी तिथि 27 नवंबर 2025 है। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार भारत के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे IITs, NITs, IIITs जैसे संस्थानों में B.Tech, B.Arch, B. Planning जैसे कोर्सेज में दाखिला पा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की डेट अभी भी बची हुई है, इच्छुक उम्मीदवार 27 नवंबर 2025 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Read Also…

New Guidelines Released For Railway Group D Exam 2025. These Items Are Prohibited In The Exam Centre.

Major Change in Railway Group D Exam Pattern, Questions Will Be Asked From Here

Fake Notice of Railway Group D Exam 2025 Goes Viral, This is 100% Authentic News of RRB Group D Exam

RRB Group D 2025 Exam City Details Released, Check Exam City with Registration Number and Password, Everyone’s wait is over.

JEE Main 2026 Exam Pattern Changes

अभी-अभी सोशल मीडिया पर JEE Main 2026 Exam Pattern Changes को लेकर खबरें अचानक से वायरल होने लगी है। इस खबर के अनुसार जेईई मेंस कि सभी कोर्स के लिए पेपर की परीक्षा अब 400 अंको का हो जाएगा। आधिकारिक रूप से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं किया है। रजिस्ट्रेशन डेट समाप्त होने के अंत तक परीक्षा पैटर्न में बदलाव से संबंधित कोई नोटिस जारी होता है, तब आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर उसे चेक कर सकते हैं। फिर भी परीक्षा में बैठने से पहले आपको परीक्षा पैटर्न जाना अति आवश्यक है। लेकर माध्यम से तीनों कोर्स के पेपर में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या और कुल अंकों की संख्या तथा पूरे परीक्षा पैटर्न को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की गई है।

JEE Main 2026 Exam Pattern Changes

JEE Main 2026 Exam Pattern Changes: Highlights

Category JEE Main
Article Name JEE Main 2026 Exam Pattern Changes
Organisation National Testing Agency (NTA)
Topic JEE Main Session 1 Exam Pattern Changed
Exam Date 21-30 January 2026
Registration Date 31 October to 27 November 2025
Exam Mode Online
Total Marks
  1. B.Tech – 300 Marks
  2. B.Arch – 400 Marks
  3. B. Planning – 400 Marks
Official Website jeemain.nta.nic.in

Has The Exam Pattern of JEE Mains Been Changed

नहीं JEE Mains के परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर परीक्षा पैटर्न में बदलाव को लेकर फर्जी खबर वायरल हो रहे हैं। अगर JEE Main 2026 Exam Pattern में बदलाव होगा तो सबसे पहले NTA अपने आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नोटिस जारी करेगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि ऑफिशल वेबसाइट पर ही अपना नजर बनाए रखें। इन सभी फर्जी खबरों से बचे रहे हैं। लेख के माध्यम से लिए हम आप लोगों को बताते हैं कि JEE Main 2026 परीक्षा के लिए नया पैटर्न क्या है।

JEE Main 2026 Exam Pattern for B.Tech यहां देखें

B.Tech कोर्स के लिए JEE Main 2026 की परीक्षा कुल 300 अंकों का होता है। इस परीक्षा में भौतिक, रसायन विज्ञान और गणित प्रत्येक से 30 प्रश्न पूछे जायेंगे, इनमे से  25 का ही जवाब देना होता है। इस परीक्षा में प्रत्येक विषय में सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। 10 प्रश्न संख्यात्मक प्रश्न भी होंगे, जिनमे से किसी भी 5 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। परीक्षा के पैटर्न को नीचे दिए गए तालिका में बेहतर ढंग से समझा जा सकता है।

विषय प्रश्नों की संख्या उत्तर देने के लिए प्रश्न
भौतिकी (Physics) 30 25
रसायन विज्ञान (Chemistry)  30 25
गणित (Mathematics)  30 25
कुल  90 75

परीक्षा पैटर्न से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु

JEE Main 2026 Exam Pattern से जुड़ी महत्वपूर्ण बिंदु जो सभी परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को पता होना चाहिए—

  • इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न चार अंकों के होंगे। 
  • प्रत्येक विषय में 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न और 10 संख्यात्मक प्रश्न पूछा जाएगा।
  • 10 संख्यात्मक प्रश्न में 5 का ही जवाब देना है। 
  • परीक्षा के लिए 3 घंटे यानी 180 मिनट का समय मिलेगा।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक जोड़े जाएंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटे जाएंगे।
  • कुल 300 अंकों की परीक्षा होगी।

B.Arch और B.Planning का परीक्षा पैटर्न

B.Arch और B.Planning कोर्स के परीक्षा पैटर्न B.Tech के परीक्षा पैटर्न के ही जैसा होता है, लेकिन इस परीक्षा में कुल 400 अंकों के प्रश्न पूछा जाता है। B.Arch (आर्किटेक्चर कोर्स) के लिए गणित, योग्यता और ड्राइंग से प्रश्न आते हैं। जबकि B.Planning कोर्स के लिए गणित, योग्यता और प्लानिंग बेस्ड क्वेश्चन पूछा जाता है। इन दोनों कोर्स के लिए भी परीक्षा का समय 3 घंटे का होता है। परीक्षा का भाषा में हिंदी अंग्रेजी तथा अन्य कई क्षेत्रीय भाषाएं भी शामिल है।

B.Arch कोर्स के परीक्षा पैटर्न

विषय प्रश्नों की संख्या उत्तर देने के लिए प्रश्न
Mathematics 30 (20 + 10 में से 5 चुनें) 100
Aptitude Test 50 200
Drawing Test 2 100
कुल  82 400

B.Planning कोर्स के परीक्षा पैटर्न

विषय प्रश्नों की संख्या उत्तर देने के लिए प्रश्न
Mathematics 30 (20 + 10 में से 5 चुनें) 100
Aptitude Test 50 200
Planning Based Questions 25 100
कुल  105 400

जेईई मेंस 2026 के लिए परीक्षा सेंटर की संख्या बढ़ी

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा को बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिए परीक्षा सेंटर की संख्या में वृद्धि की गई है। मिली जानकारी के अनुसार अब 39 से अधिक शहरों में परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। इस साल परीक्षा सेंटर की संख्या को 284 से बढ़कर 330 कर दिया गया है। इससे संबंधित अपडेट पाना चाहते हैं तो आप ऑफिशल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। इसी तरह के अपडेट के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें।