Bihar STET Exam Date 2025 Announced – Apply Online Last Date, Eligibility, Fee, Application, Exam Pattern, Passing Marks

Bihar STET Exam Date 2025 Announced

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के द्वारा Bihar STET Exam Date 2025 को घोषित कर दिया है, आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक Bihar STET परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार 27 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 

बिहार STET (Bihar STET) का पूरा नाम Bihar Secondary Teacher Eligibility Test है। इसे बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा भी कहते हैं। इस परीक्षा पास करने के बाद STET पात्रता प्रमाणपत्र मिलता है। यह प्रमाणपत्र शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में जरूरी होता है।

Bihar STET Exam Date 2025 Announced

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित किए जाने वाले Bihar STET की परीक्षा 2025 में 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों के पास Bihar STET का पात्रता प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

इस परीक्षा में दो पेपर (पेपर -1 और पेपर – 2) होता है। पेपर -1 बिहार राज्य के माध्यमिक यानी कक्षा नवमी से कक्षा 10वीं तथा दूसरा पेपर उच्च माध्यमिक यानी कक्षा 11वीं से कक्षा 12वीं के विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए होता है।

पेपर-I: कक्षा 9 से 10 (Secondary) शिक्षक के लिए।

पेपर-II: कक्षा 11 से 12 (Senior Secondary) शिक्षक के लिए।

उम्मीदवार चाहे तो Bihar STET के दोनों पेपर की परीक्षा में उपस्थित हो सकता है। दोनों पेपर की परीक्षा के लिए योगिता, आवेदन शुल्क, आवेदन में लगने वाले दस्तावेज की जानकारी इस लेख में विस्तार पूर्वक बताई गई है।

Bihar STET Exam 2025: Highlights

Article Category Bihar Board
Article Name Bihar STET Exam Date 2025 Announced
Organisation बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB)
Exam Name Bihar STET
Full Name Bihar Secondary Teacher Eligibility Test
Notification Released
Bihar STET Exam Date 2025 Announced
Application Last Date 27 September 2025
Educational Qualification Paper-I: Graduation + B.Ed.

Paper-II: Post Graduation + B.Ed.

Age Limit 21 – 42 (Category Wise)
Application Fee Paper I or II: ₹760 – ₹960

Paper I & II: ₹1140 – ₹1440

Application Mode Online
Official Website BSEB

Bihar STET ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 है

बिहार बोर्ड के आधिकारिक नोटिस के मुताबिक Bihar STET ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2025 है। योग्यता को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार को 27 सितंबर 2025 से पहले ही बिहार स्टेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन शुल्क की जानकारी नीचे इस लेख में देख सकते हैं।

Bihar STET Exam 2025 Important Dates

Bihar STET Exam 2025 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां और घटनाओं का विवरण निम्नलिखित है

Notification Release On September 2025
Application Start From 19 September 2025
Application Last Date 27 September 2025
Fee Payment Last Date 27 September 2025
Application Correction Date ——
Bihar STET Exam Date 2025 4 – 25 October 2025
Admit Card Available Before Exam
Bihar STET Result Available November 2025

Bihar STET Education Qualification 2025

Bihar STET में पेपर -1 (कक्षा 9–10 के लिए – Secondary Teacher) की परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय में Graduation + B.Ed. की डिग्री होनी चाहिए, वही पेपर – 2 (कक्षा 11–12 के लिए – Senior Secondary Teacher) की परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय में Post Graduation + B.Ed. की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की जानकारी विस्तार से नीचे तालिका में दोनों पेपर के लिए बताया गया है।

पेपर -1 (कक्षा 9–10 के लिए – Secondary Teacher)

Subject (विषय) शैक्षणिक योग्यता
हिन्दी हिन्दी में Graduation + B.Ed.
संस्कृत संस्कृत में Graduation + B.Ed.
उर्दू उर्दू में Graduation + B.Ed.
अंग्रेज़ी अंग्रेज़ी में Graduation + B.Ed.
गणित गणित में Graduation + B.Ed.
सामाजिक विज्ञान  History / Geography / Political Science / Economics में Graduation + B.Ed.
विज्ञान Physics / Chemistry / Zoology / Botany में Graduation + B.Ed.
शारीरिक शिक्षा  B.P.Ed. / D.P.Ed. / B.P.E.
कला Graduation in Fine Arts + B.Ed.
संगीत  Graduation in Music + B.Ed. (या Music में डिग्री/डिप्लोमा)

पेपर – 2 (कक्षा 11–12 के लिए – Senior Secondary Teacher)

Subject (विषय) शैक्षणिक योग्यता
हिन्दी हिन्दी में Post Graduation + B.Ed.
संस्कृत संस्कृत में Post Graduation + B.Ed.
उर्दू उर्दू में Post Graduation + B.Ed.
अंग्रेज़ी अंग्रेज़ी में Post Graduation + B.Ed.
गणित गणित में Post Graduation + B.Ed.
भौतिकी (Physics)  Physics में Post Graduation + B.Ed.
रसायन (Chemistry)  Chemistry में Post Graduation + B.Ed.
जीव विज्ञान (Biology)  Zoology / Botany / Life Science में Post Graduation + B.Ed.
इतिहास History में Post Graduation + B.Ed.
भूगोल Geography में Post Graduation + B.Ed.
राजनीति विज्ञान  Political Science में Post Graduation + B.Ed.
अर्थशास्त्र  Economics में Post Graduation + B.Ed.
समाजशास्त्र Sociology में Post Graduation + B.Ed.
मनोविज्ञान Psychology में Post Graduation + B.Ed.
दर्शनशास्त्र Philosophy में Post Graduation + B.Ed.
वाणिज्य Commerce में Post Graduation + B.Ed.
कंप्यूटर साइंस  B.Tech (CS/IT) या MCA या M.Sc. (CS/IT) + B.Ed.
शारीरिक शिक्षा  M.P.Ed. / M.P.E.

Bihar STET Age Limit 2025

Bihar STET के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा सभी वर्गों के लिए अलग-अलग निर्धारित किया गया है, जिसका विवरण नीचे तालिका में दिया गया है।

Category Age Limit
GEN – Male 21 to 37 Years
GEN – Female 21 to 40 Years
BC (Male & Female) 21 to 40 Years
EBC (Male & Female) 21 to 40 Years
SC (Male & Female) 21 to 42 Years
ST (Male & Female) 21 to 42 Years

Bihar STET 2025 Application Fee

Bihar STET परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी निम्नलिखित है

पेपर -1 या पेपर – 2 के लिए आवेदन शुल्क

Category आवेदन शुल्क
GEN ₹960
EWS ₹960
BC ₹960
EBC ₹960
Other State (All Category) ₹960
SC ₹760
ST ₹760
PwD ₹760

पेपर -1 और पेपर – 2 के लिए आवेदन शुल्क

Category आवेदन शुल्क
GEN ₹1440
EWS ₹1440
BC ₹1440
EBC ₹1440
Other State (All Category) ₹1440
SC ₹1140
ST ₹1140
PwD ₹1140

Bihar STET Form Fill UP Documents Required

आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

  • Aadhar Card / PAN Card / Voter ID / Driving License (किसी एक की ID Proof)
  • सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज हाल की फोटो
  • हस्ताक्षर (Signature) – स्कैन की हुई कॉपी
  • मैट्रिक (10th) मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • इंटरमीडिएट (12th) मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • स्नातक (Graduation) की मार्कशीट और सर्टिफिकेट (Paper-I के लिए जरूरी)
  • स्नातकोत्तर (Post Graduation) की मार्कशीट और सर्टिफिकेट (Paper-II के लिए जरूरी)
  • बी.एड. (B.Ed.) या अन्य प्रोफेशनल योग्यता (जैसे B.P.Ed., M.P.Ed., D.P.Ed., M.Ed. आदि) का सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EWS)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (PwD उम्मीदवारों के लिए)
  • निवासी प्रमाण पत्र (Residence Certificate, अगर मांगा जाए तो)

Bihar STET Apply Online 2025 – आवेदन करने के चरण

Bihar STET परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु निम्नलिखित चरणों का पालन करें

  1. सबसे पहले उम्मीदवार को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जाना होगा
  2. “Bihar STET 2025 Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जन्मतिथि, आधार नंबर आदि भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  4. रजिस्ट्रेशन के बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर User ID और Password मिलेगा।
  5. User ID और Password से लॉगिन करें।
  6. Login करके Application Form भरें
  7. Paper-I और Paper-II में से अपनी पात्रता अनुसार परीक्षा का चयन करें।
  8. मांगे गए दस्तावेजों कोसही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें
  9. फीस का भुगतान Online (Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI) से करें।
  10. सारी जानकारी और अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स ध्यान से जाँच लें।
  11. Final Submit पर क्लिक करें।
  12. Application Form और Payment Receipt का Print निकालकर सुरक्षित रखें।

Bihar STET New Exam Pattern 2025

Bihar STET की परीक्षा में शामिल होने से पहले उम्मीदवारों को नई परीक्षा पैटर्न की जानकारी जरूर रखना चाहिए। परीक्षा पैटर्न से सही दिशा में तैयारी करने का अनुभव प्राप्त होता है। हमने इस लेख में Bihar STET के पेपर – 1 और पेपर- 2 परीक्षा के पैटर्न का विस्तार से जानकारी साझा किया है।

  • दोनों पेपर की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होते हैं।
  • परीक्षा के लिए 2.5 घंटे यानी 150 मिनट का समय दिया जाता है।
  • गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक एंकर नहीं होता है।

Bihar STET Paper 1 Exam Pattern 2025

Exam Mode: Online (CBT)

Question Type: MCQs

Total Questions: 150

Total Marks: 150

Exam Duration: 2 Hours (120 Minuts)

Negative Marking: No

Subject Questions Marks
विषय संबंधित (Concerned Subject) 100 100
शिक्षण कला और अन्य योग्यताएँ (Teaching Art, Reasoning, GK, Hindi & English, etc.)  50 50
Total 150 150

Bihar STET Passing Marks 2025

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने STET परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम अंक जारी कर दिए हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को Bihar STET CBT परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे। सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए Bihar STET Passing Marks 2025 की जानकारी नीचे तालिका में दिया गया है।

Category Passing Marks (%)
GEN 50%
OBC 45%
BC 45%
EWS 45%
Women 40%
SC 40%
ST 40%
PwD 40%

Important Links

Apply Online Click Here
Official Notification Download
Bihar STET Official Website Click Here
Join Whatsapp Channel Follow Us
Home Page Click Here

सारांश

27 सितंबर 2025 (Last Date) तक Bihar STET के लिए आवेदन किया जा सकता है। Bihar STET परीक्षा तिथि की घोषणा भी कर दी गई है, सूचना के मुताबिक Bihar STET CBT परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार इस लेख में Bihar STET Exam 2025 से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar STET Exam 2025 – FAQs

Bihar STET को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q1. Bihar STET क्या है?

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar Secondary Teacher Eligibility Test) है, जो बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

Q2. Bihar STET 2025 का आयोजन कौन करता है?

यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा कराई जाती है।

Q3. Bihar STET 2025 में कितने पेपर होते हैं?

इसमें दो पेपर होते हैं –

  • Paper-I (कक्षा 9–10 शिक्षक के लिए)
  • Paper-II (कक्षा 11–12 शिक्षक के लिए)

Q4. क्या एक उम्मीदवार दोनों पेपर (Paper-I और II) दे सकता है?

हाँ, अगर उसकी शैक्षिक योग्यता दोनों पेपर के लिए पूरी होती है तो वह दोनों पेपर दे सकता है।

Q5. Bihar STET 2025 की परीक्षा किस मोड में होगी?

परीक्षा Computer Based Test (CBT) मोड में होगी।

Q6. Bihar STET 2025 में कुल कितने प्रश्न होंगे?

प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न होंगे, और कुल अंक 150 रहेंगे।

Q7. क्या Bihar STET में Negative Marking होती है?

नहीं ❌, इसमें कोई Negative Marking नहीं होती है।

Q8. Bihar STET 2025 की न्यूनतम पासिंग मार्क्स क्या है?

सामान्य वर्ग (UR) – 50%, OBC/EWS – 45%, SC/ST/PwD – 40%।

Q9. Bihar STET का Certificate कितने साल तक मान्य रहता है?

STET प्रमाणपत्र आजन्म (Lifetime Validity) के लिए मान्य है।

Q10. Bihar STET पास करने के बाद क्या होता है?

परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को STET Eligibility Certificate दिया जाता है। इसके बाद वे बिहार राज्य में शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version