Bihar Home Guard Vacancy 2026 : बिहार में होमगार्ड के 10000 से अधिक पदों पर नई भर्ती, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया

Bihar Home Guard Vacancy 2026

Bihar Home Guard Vacancy 2026 : कक्षा 12वीं पास पास युवाओं के लिए बिहार पुलिस में नौकरी पाने का एक और अवसर जल्द ही मिलने की संभावना है। इस भर्ती को लेकर ऑफीशियली कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है, यह वर्ष 2026 की संभावित भर्ती है। सोशल मीडिया पर इसके पूरे चर्चे हैं बिहार पुलिस में होमगार्ड के 10000 से अधिक पदों पर नई भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी होने वाला है। बिहार पुलिस में होमगार्ड बनना चाहते हैं तो आप इस लेख में होमगार्ड के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज, चयन प्रक्रिया इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Home Guard Vacancy 2026

सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस में होमगार्ड के 10000 से अधिक पद रिक्त पाए गए हैं। इन रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द ही Bihar Home Guard Vacancy 2026 अधिसूचना जारी किया जाएगा। आपको बता दे कि बिहार होमगार्ड सरकारी सिस्टम के साथ जुड़कर कानूनी सुरक्षा व्यवस्था और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्र में काम करने के लिए भर्ती निकल जाता है।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की तिथि को लेकर अधिसूचना जारी होने के साथ ही जानकारी दे दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Bihar Home Guard Vacancy 2026 Kab Aayega

बिहार होमगार्ड वैकेंसी 2025 इसी महीने आ सकता है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी होमगार्ड के फिजिकल की तैयारी करते रहें। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन कक्षा 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा और उसके बाद फिजिकल के लिएबुलाया जाएगा। 

Bihar Home Guard Vacancy 2026 : Overview

Article Name Bihar Home Guard Vacancy 2026
Vacancies 10000+
Post Name  Home Guard
State Bihar
Qualification 12th Pass
Age Limit 19 to 40 Years
Selection Process Based on the 12th Marks
Official Website Click here

Bihar Home Guard New Vacancy 2026

Bihar Home Guard District Wise Vacancy 2026 विवरण निम्नलिखित है —

जिला कुल पद
पटना Update Soon
नालंदा Update Soon
भोजपुर Update Soon
रोहतास Update Soon
बक्सर Update Soon
गया Update Soon
औरंगाबाद Update Soon
नवादा Update Soon
जमुई Update Soon
लखीसराय Update Soon
शेखपुरा Update Soon
भागलपुर Update Soon
बांका Update Soon
मुंगेर Update Soon
खगड़िया Update Soon
बेगूसराय Update Soon
दरभंगा Update Soon
मधुबनी Update Soon
समस्तीपुर Update Soon
सीतामढ़ी Update Soon
शिवहर Update Soon
मुजफ्फरपुर Update Soon
पूर्वी चंपारण Update Soon
पश्चिमी चंपारण Update Soon
गोपालगंज Update Soon
सिवान Update Soon
सारण Update Soon
वैशाली Update Soon
अररिया Update Soon
कटिहार Update Soon
पूर्णिया Update Soon
किशनगंज Update Soon
सुपौल Update Soon
मधेपुरा Update Soon
सहरसा Update Soon
अरवल Update Soon
जेहानाबाद Update Soon

Bihar Home Guard 2026 महत्वपूर्ण तिथियां

बिहार होमगार्ड भर्ती 2026 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां और घटनाओं का विवरण निम्नलिखित है —

Events (घटनाएं) Dates (तिथियां)
Date of Notification Update Soon
Online Application Start Fron Update Soon
Application Last Date Update Soon
Last Date For Pay Application Fee Update Soon
Application Correction Date Update Soon
Exam City Release Date Update Soon
Physical Exam Date 2026 Update Soon
Admit Card Available Update Soon

शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी होमगार्ड के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदक को बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए। भौतिक मानदंड (Height, Physical Fitness, etc.) भी पूरी करनी होती है।

आयु सीमा

पिछले वर्ष के अधिसूचना के अनुसार बिहार पुलिस में होमगार्ड के पदों के लिए पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 19 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निश्चित है। आयु सीमा में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दिया जाएगा।

शारीरिक मापदंड

सभी वर्ग के पुरुष की न्यूनतम लंबाई 5 फीट 4 इंच यानी 162.56 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 153 सेमी होना चाहिए। पिछले नोटिफिकेशन में बताया गया था, कि पूर्णिया एवं कोसी के प्रमंडल जिलों के पुरुष अभ्यर्थियों की ऊंचाई 5 फीट 2 इंच यानी 157.5 सेंटीमीटर न्यूनतम होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

GEN, EWS, BC, EBC के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 है जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं महिला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 निर्धारित है।

Category आवेदन शुल्क
GEN ₹200
EWS ₹200
BC ₹200
EBC ₹200
SC ₹100
ST ₹100
Female ₹100

आवश्यक दस्तावेज

बिहार होमगार्ड 2026 के लिए आवेदन करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी —

  • आधार कार्ड / पहचान पत्र
  • 10वीं / 12वीं का प्रमाण-पत्र व अंक-पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • फोटो (Passport Size)
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • मोबाइल नंबर व ईमेल ID
  • फिजिकल टेस्ट संबंधित प्रमाण (यदि मांगा जाए)

Bihar Home Guard 2026 Apply Online

बिहार होमगार्ड भर्ती 2026 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें —

  1. ऑफिशियल वेबसाइट खोलें – onlinebhg.bihar.gov.in
  2. “Apply Online / Registration” पर क्लिक करें।
  3. नई रजिस्ट्रेशन करें – मोबाइल नंबर और ईमेल से।
  4. लॉगिन करें – रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड से।
  5. आवेदन फॉर्म भरें – नाम, पता, योग्यता आदि।
  6. दस्तावेज अपलोड करें – फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाण-पत्र।
  7. फॉर्म का प्रीव्यू देखें – गलतियाँ चेक करें।
  8. फीस भुगतान करें – ऑनलाइन मोड से।
  9. फाइनल सबमिट करें और प्रिंट आउट निकालें।

बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 चयन प्रक्रिया

बिहार होमगार्ड भर्ती 2025 में अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी परीक्षा के केवल फिजिकल के आधार पर होता है। होमगार्ड की फिजिकल 15 अंकों की होती है जिसमें दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक जैसे चरण शामिल होते हैं। होमगार्ड भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से निम्नलिखित 4 चरणों पर आधारित होती है।

  1. फिजिकल (PET/PST)
  2.  डॉक्यूमेंट वेरिफिकिशन
  3. मेडिकल टेस्ट
  4. अंतिम मेरिट सूची

इसे भी पढ़ें…

SSC GD Online Form 2026 : एसएससी जीडी के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास 31 दिसंबर तक करें आवेदन

RRB Group D Result 2025 Date : रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट कितने दिन बाद जारी होंगे, यहां पड़े ताजा अपडेट

RPF New Vacancy 2026: Qualification, Age Limit, Application, Selection Process, Exam Pattern, Syllabus

Bihar Home Guard Recruitment 2026 FAQs

बिहार होमगार्ड भर्ती 2026 से संबंधित बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न —

Q. बिहार होमगार्ड 2026 में आवेदन कब शुरू होगा?

नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन शुरू होगा

Q. इस भर्ती में कितनी योग्यता चाहिए?

न्यूनतम 12वीं पास।

Q. आयु सीमा क्या है?

19 से 40 वर्ष

Q. क्या बिहार के बाहर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं?

नहीं, केवल बिहार के निवासी ही योग्य हैं।

Q. चयन प्रक्रिया कैसी है?

केवल फिजिकल टेस्ट + मेडिकल + दस्तावेज़ सत्यापन।

Q. लिखित परीक्षा होती है?

नहीं, Bihar Home Guard में लिखित परीक्षा नहीं होती।

Q. महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं?

हाँ, और महिलाओं के लिए 35% आरक्षण होता है।

Q. आवेदन शुल्क कितना होगा?

लगभग ₹100–₹200

Q. आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

onlinebhg.bihar.gov.in

Q. क्या पुराने होमगार्ड फिर से आवेदन कर सकते हैं?

नहीं, केवल नए उम्मीदवारों के लिए भर्ती होती है।