बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar board): इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है। बिहार बोर्ड की ओर से इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए बड़ी खबर जारी की गई है।
सभी रजिस्ट्रेशन कराए हुए उम्मीदवार अपने संबंधित स्कूलों में 12 अक्टूबर 2025 तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। संबंधित स्कूल के प्रधान के द्वारा सभी स्टूडेंट के परीक्षा फॉर्म को ऑफिशल वेबसाइट Scenerysecondary.biharboardonline.com के माध्यम से भरा जाएगा।
इंटर के परीक्षा फॉर्म 12 अक्टूबर तक भरा जाएगा
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों के लिए बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से जरूरी अपडेट साझा किया गया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के द्वारा ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को साझा किया है।
बताया जा रहा है कि जिन स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। उनका परीक्षा फॉर्म 12 अक्टूबर 2025 तक भरा जाएगा। परीक्षा भरने के लिए शुल्क का भुगतान 11 अक्टूबर 2025 तक ही ऑफिशल पोर्टल पर किया जा सकता है।
ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने या शुल्क भुगतान करने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं।
13 लाख का स्टूडेंट होंगे शामिल
इस साल आयोजित किया जा रही बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 में करीब 13 लाख स्टूडेंट शामिल होंगे वही कक्षा 10वीं की बात करें तो 16 लाख से अधिक स्टूडेंट इस बार परीक्षा देंगे।
इस दिन से आयोजित होगी परीक्षा
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा तिथि की भी जानकारी सामने आ चुकी है। फरवरी के शुरुआत से ही इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 का आयोजन किया जाएगा। पिछले साल भी फरवरी की शुरुआत में ही परीक्षा को आयोजित किया गया था। दिसंबर में बिहार बोर्ड परीक्षा के पूरा डेट शीट को ऑफिशल वेबसाइट पर जारी करेगा।





