Bihar BoardExam Date

Bihar Board Inter Exam Date 2026: कक्ष 12वीं वार्षिक परीक्षा 2026 तिथि जारी

Bihar Board Inter Exam Date 2026 जारी हो चुका है। हालांकि बिहार बोर्ड (BSEB), अपने ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर “Bihar Board Inter Time Table 2026″ को दिसंबर 2025 में जारी करेगा। बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने जा रहे सभी स्टूडेंट इस लेख के माध्यम से परीक्षा का पूरा शेड्यूल जान सकते हैं।

बिहार बोर्ड इस वर्ष इंटर वार्षिक परीक्षा को 1 फरवरी 2026 से आयोजित करेगा। परीक्षा 15 फरवरी 2026 तक समाप्त हो जाएगी। कक्षा 12वीं Science, Arts और Commerce तीनों स्ट्रीम से परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपने सभी पेपर के Exam Date और Shift Timing की जानकारी इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Board Inter Exam Date 2026 : Highlights

Article Category Exam Date
Article Name Bihar Board Inter Exam Date 2026: कब होगी परीक्षा?
State Bihar
Board Name Bihar School Examination Board (BSEB)
Class Inter or 12th
Session Year 2025-26
Exam Date February 2026
Time Table Available December 2025
Admi Card Available January 2026
Website biharboardonline.com

Bihar Board Inter 2026 Exam Date Update

बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने जा रहे सभी छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा तिथि को लेकर बहुत जरूरी अपडेट आ चुका है। इस वर्ष भी बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा को 1 फरवरी 2026 से आयोजित करने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा की तिथि पर 1 फरवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 तक है। ऑफिशल वेबसाइट पर परीक्षा के टाइम टेबल या डेट शीट को दिसंबर 2025 में जारी किया जाएगा। इस लेख में परीक्षा के संभावित टाइम टेबल की जानकारी दी गई है।

Bihar Board Inter Time Table 2026

Bihar Board Inter Time Table 2026 के अनुसार, Intermediate Annual Exam 2026 पिछले वर्ष की तरह दो Shift में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह के 9:30 से दोपहर के 12:45 तक चलेगा। वहीं दूसरा स्विफ्ट दोपहर के 2:00 से शाम के 5:15 तक चलेगा।

संभावित परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, 1 फरवरी 2025 को बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के जीव विज्ञान और दर्शनशास्त्र की परीक्षा first Shift में आयोजित की जाएगी। और Second shift में इकोनॉमिक्स या अर्थशास्त्र की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का पूरा शेड्यूल नीचे दिए गए तालिका में विस्तार से बताया गया है।

परीक्षा तिथि First Shift Second shift
1 फरवरी 2026 119 – जीव विज्ञान (Science)

320- दर्शनशास्त्र (Arts)

326 – अर्थशास्त्र (Arts)

219 – अर्थशास्त्र (Commerce)

4-फरवरी-2026 121 – गणित (Science)

327 – गणित (Arts)

402 – फाउंडेशन कोर्स (voc)

322 – राजनीति विज्ञान (Arts)

5-फरवरी-2026 117 – भौतिकी (Science) 323 – भूगोल (Arts)

217 – बिजनेस स्टडीज (Commerce)

6-फरवरी-2026 105/124 – अंग्रेजी (Science)

205/223 – अंग्रेज़ी (Commerce)

306/331 – हिंदी (Arts)

401 – हिंदी (Voc)

7-फरवरी-2026 118 – रसायन विज्ञान (Science) 305/330 – अंग्रेजी (Arts)

403 – अंग्रेज़ी (Voc)

8-फरवरी-2026 106/125 – हिंदी (Science)

206/224 – हिंदी (Commerce)

321 – इतिहास (Arts)

120 – कृषि (Science)

10-फरवरी-2026 Science

107 – उर्दू

108 – मैथिली

109 – संस्कृत

110 – प्राकृत

111 – मगही

112 – भोजपुरी

113 – अरबी

114 – फारसी

115 – पाली

116 – बांग्ला

Commerce

207 – उर्दू,

208 – मैथिली

209 – संस्कृत

210 – प्राकृत

211 – मगही

212 – भोजपुरी

213 – अरबी

214 – फारसी

215 – पाली

216 – बांग्ला

Arts

307 – उर्दू,

308 – मैथिली

309 – संस्कृत

310 – प्राकृत

311 – मगही

312 – भोजपुरी

313 – अरबी

314 – फारसी

315 – पाली

316 – बांग्ला

Vocational (Voc)

503 – उर्दू

504 – मैथिली

505 – संस्कृत

506 – प्राकृत

507 – मगही

508 – भोजपुरी

509 – अरबी

510 – फारसी

511 – पाली

512 – बांग्ला

324 – मनोविज्ञान (Arts)

218 – उद्यमिता (Commerce)

11-फरवरी-2026 318 – संगीत (Arts) 319 – गृह विज्ञान (Arts)

वैकल्पिक विषय ट्रेड पेपर – II [विषय कोड 431 से 457 तक] (Commerce)

13-फरवरी-2026 325 – समाजशास्त्र (Arts)

220 – अकाउंटेंसी (Commerce)

Science

136 – सुरक्षा

137 – ब्यूटीशियन

138 – पर्यटन

139 – खुदरा प्रबंधन

140 – ऑटोमोबाइल

141 – इलेक्ट्रॉनिक्स और एच/डब्ल्यू

142 – सौंदर्य और कल्याण

143 – दूरसंचार

144 – आईटी/आईटीईएस

Commerce

235 – सुरक्षा

236 – ब्यूटीशियन

237 – पर्यटन

238 – खुदरा प्रबंधन

239 – ऑटोमोबाइल

240 – इलेक्ट्रॉनिक्स और एच/डब्ल्यू,

241 – सौंदर्य और कल्याण

242 – दूरसंचार

243 – आईटी/आईटीईएस

Arts

342 – सुरक्षा

343 – ब्यूटीशियन

344 – पर्यटन

345 – खुदरा प्रबंधन

346 – ऑटोमोबाइल

347 – इलेक्ट्रॉनिक्स और एच/डब्ल्यू

348 – सौंदर्य और कल्याण

349 – दूरसंचार

350 – आईटी/आईटीईएस

15-फरवरी-2026 Science

126 – उर्दू

127 – मैथिली

128- संस्कृत

129 – प्राकृत

130- मगही

131 – भोजपुरी

132 – अरबी

133 – फारसी

134 – पाली

135 – बांग्ला

Commerce

225 – उर्दू

226 – मैथिली

227 – संस्कृत

228 – प्राकृत

229 – मगही

230 – भोजपुरी

231 – अरबी

232 – फारसी

233 – पाली

234 – बांग्ला 

Arts

332 – उर्दू

333 – मैथिली

334 – संस्कृत

335 – प्राकृत

336 – मगही

337 – भोजपुरी

338 – अरबी

339 – फारसी

340 – पाली

341 – बांग्ला

(Science)

122 – कंप्यूटर विज्ञान

123 – मल्टीमीडिया और वेब तकनीक 

(Commerce)

221- कंप्यूटर विज्ञान

222 – मल्टीमीडिया और वेब तकनीक 

(Arts)

317 – योग एवं शारीरिक शिक्षा

328 – कंप्यूटर विज्ञान

329 – मल्टीमीडिया एवं वेब तकनीक 

व्यावसायिक:

485- भौतिकी

486- रसायन विज्ञान

487- जीव विज्ञान

488- गणित

489- कृषि

490- व्यवसाय अध्ययन

491- लेखाशास्त्र

492- उद्यमिता

493- इतिहास

494- राजनीति विज्ञान

495- समाजशास्त्र

496- अर्थशास्त्र

497- मनोविज्ञान

498- गृह विज्ञान

499- भूगोल

500- संगीत

501- दर्शनशास्त्र

502- योग एवं भौतिक शिक्षा

Bihar Board Inter Time Table 2026 Release Date

Bihar Board Inter Time Table 2026 के PDF फॉर्मेट को दिसंबर 2025 के पहले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। पिछले साल की बोर्ड परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने टाइम टेबल को अपने ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर दिसंबर 2024 में जारी किया था। एक बार ऑफिशल वेबसाइट पर इंटर के टाइम टेबल या डेट शीट जारी हो जाने के बाद बिहार बोर्ड के सभी स्टूडेंट ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा का टाइम टेबल या शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं।

Read Also: Bihar Board Exam: कक्षा 12वीं में पास होने के लिए इतने % अंक लाने होंगे

Bihar Board Inter Time Table 2026 PDF Download

Bihar Board Inter Time Table 2026 PDF Download करने के लिए निम्नलिखित चरण का पालन करें

  1. सबसे पहले बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं
  2. होमपेज पर जाने के बाद, “Latest Updates” या “Examination Section” में जाएं।
  3. वहाँ आपको “Bihar Board Intermediate Exam Time Table 2026” या “BSEB Inter Exam Routine 2026 PDF लिंक दिखाई देगा
  4. इस लिंक पर क्लिक करें।
  5. एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें Arts, Science, Commerce तीनों स्ट्रीम का पूरा टाइम टेबल दिया रहेगा।
  6. अब आप इस PDF को अपने मोबाइल या लैपटॉप में Download कर सकते हैं।
  7. “Download” या “Save” बटन पर क्लिक करें।
  8. डाउनलोड के बाद आप इसे कभी भी ऑफ़लाइन देख या प्रिंट कर सकते हैं।

Bihar Board Inter Practical Exam Date 2026

कुछ स्टूडेंट बिहार बोर्ड इंटर के प्रैक्टिकल परीक्षा 2026 की तिथि को लेकर भी जानकारी पाना चाह रहे होंगे। उन सभी को बता देना चाहते हैं, बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 2026 का आयोजन जनवरी में ही किया जाएगा।

प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड की तरफ से कॉपी भेजा जाएगा। सभी स्टूडेंट को होम सेंटर पर ही इंटर की प्रायोगिक परीक्षा देना होगा। इस प्रायोगिक परीक्षा में सबसे पहले स्टूडेंट को अपने प्रयोग विषय के दो प्रोजेक्ट कॉपी को खरीदना होगा और उसे लिखकर जमा करना होगा।

Read Also: How To Become A Topper in Bihar Board Intermediate Exam 2026

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कहां से प्राप्त करें?

कुछ स्टूडेंट कोई अभी लगता है की बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। उन सभी को बता दे कि बिहार बोर्ड के डमी एडमिट कार्ड को आप ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, परंतु फाइनल एडमिट कार्ड को अपने स्कूल से ही प्राप्त किया जा सकता है।

आपका एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर जनवरी की शुरुआत में ही अपलोड कर दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद सभी स्कूलों में ऑफिशल वेबसाइट से डायरेक्ट एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जाएगा। और उस पर प्रधान के हस्ताक्षर और मुहर लगाया जाएगा और फिर आप सभी को वितरित किया जाएगा।

Read Also: बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 पैटर्न में बदलाव, इतने ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न पूछा जाएगा

Bihar Board Inter Time Table 2026 Important Link

Bihar Board Inter Time Table 2026 PDF Link Download
Bihar Board Inter Model Paper 2026 PDF Link Download
Bihar Board Inter Admit Card 2026 Link Download
BSEB Official Website Click Here
Home Page Click Here

सारांश

Bihar Board Inter Time Table 2026 को जारी कर दिया गया है हालांकि ऑफिशल वेबसाइट पर अभी पीडीएफ लिंक नहीं जारी किया गया है। दिसंबर 2025 तक जारी किया जाएगा। स्टूडेंट जो संभावित टाइम टेबल को देखना चाहते हैं, सभी इस लेख को पूरा पढ़ सकते हैं। इस लेख में बिहार बोर्ड इंटर का संभावित टाइम टेबल या परीक्षा शेड्यूल को विस्तार पूर्वक बताया गया है।

Read Also: Bihar Board Inter 30 Days Study Planning

Bihar Board Inter Time Table 2026 FAQs

बिहार बोर्ड इंटर टाइम टेबल 2026 से संबंधित बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न

1. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2026 का टाइम टेबल कब जारी होगा?

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2026 का टाइम टेबल दिसंबर 2025 के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना है।

2. टाइम टेबल किस वेबसाइट पर जारी किया जाएगा?

आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा।

3. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2026 कब शुरू होगी?

परीक्षा की संभावित शुरुआत फरवरी 2026 के पहले या दूसरे सप्ताह से होगी।

4. इंटर परीक्षा 2026 कितने शिफ्ट में आयोजित होगी?

परीक्षा दो शिफ्टों (पहला और दूसरा) में ली जाएगी।

5. क्या आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों के लिए टाइम टेबल एक ही होता है?

हाँ, टाइम टेबल एक ही PDF में जारी होता है, जिसमें तीनों स्ट्रीम का शेड्यूल दिया रहता है।

6. क्या टाइम टेबल PDF डाउनलोड किया जा सकता है?

हाँ, इसे आसानी से PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सेव या प्रिंट किया जा सकता है।

7. क्या इंटर परीक्षा 2026 ऑफलाइन होगी?

हाँ, परीक्षा ऑफ़लाइन मोड (पेन-पेपर) में आयोजित की जाएगी।

8. इंटर परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी होगा?

एडमिट कार्ड जनवरी 2026 के मध्य तक जारी होने की संभावना है।

9. क्या प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें भी इसी टाइम टेबल में होती हैं?

नहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें अलग से जारी की जाती हैं।

10. क्या पिछली बार की तरह 2026 में भी OMR और लिखित दोनों प्रकार के प्रश्न होंगे?

हाँ, इंटर 2026 में भी 50% ऑब्जेक्टिव (OMR) + 50% डिस्क्रिप्टिव (लिखित) प्रश्न होंगे।

Sam Curran

Sam Curran एक अनुभवी एजुकेशन ब्लॉगर हैं, जो पिछले 5 वर्षों से शिक्षा से जुड़ी जानकारी, परीक्षा अपडेट, सरकारी नौकरियों और स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी गाइड साझा करते हैं। उनका उद्देश्य छात्रों तक सही और भरोसेमंद जानकारी पहुँचाना है ताकि वे अपने करियर में आगे बढ़ सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *