Rajasthan Patwari Vacancy 2026 – Notification, Vacancies, Qualification, Age Limit, Selection Process, Exam Pattern, Syllabus

Rajasthan Patwari Vacancy 2026

राजस्थान के राजस्व विभाग (Revenue Department) में पटवारी के लगभग 3500 से अधिक नए पदों को भरने के लिए Rajasthan Patwari Vacancy 2026 अधिसूचना जल्द ही Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB/RSSB) के द्वारा जारी किया जायेगा। 

Patwari (पटवारी)” गाँव या तहसील स्तर पर कार्य करने वाला राजस्व अधिकारी होता है। इसका मुख्य कार्य भूमि अभिलेख (Land Records) संभालना और किसानों से संबंधित राजस्व वसूली करना होता है। इसे ग्रामीण स्तर का सबसे महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद माना जाता है। 

Rajasthan Patwari Vacancy 2026

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) बहुत जल्द ही Rajasthan Patwari Vacancy 2026 को लेकर अधिसूचना अपने ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से जारी करेगा। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास है, हालांकि, साथ में कंप्यूटर योग्यता डिग्री भी होना चाहिए जिसका विवरण विस्तार से इस लेख में बताया गया है। 

Rajasthan Patwari Vacancy 2026 के Notification, Vacancies, Qualification, Age Limit, Selection Process, Exam Pattern और Syllabus के बारे में इस लेख में पूरी जानकारी दी गई है। राजस्थान पटवारी भर्ती 2026 से संबंधित सभी जानकारी को इस लेख से प्राप्त करें।

Rajasthan Patwari Vacancy 2026: Highlights

Article Category Latest Job
Article Name Rajasthan Patwari Vacancy 2026
Organisation Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB/RSSB)
Vacancies 3500+ (Tentative)
Post Name पटवारी (Patwari)
Department राजस्व विभाग, राजस्थान सरकार
Notification Soon
Educational Qualification स्नातक (Graduate) पास + कंप्यूटर डिग्री (पूरी जानकारी लेख में पढ़ें)
Age Limit 18 to 40 Years
Selection Process 1. Written Examination
2. Document Verification
3. Final Merit List
Application Mode Online
Official Website rssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Patwari Recruitment 2026

न्यूनतम 18 वर्ष की आयु के उम्मीदवार Rajasthan Patwari Recruitment 2026  के लिए आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान के राजस्व विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बार फिर से बहुत ही बढ़िया मौका है, इस मौके को हाथ से न जाने दे। 

इस भर्ती के लिएआवेदन शुल्क 400 से ₹600 तक लगेगा। उम्मीदवारों को इस लेख से आवेदन में लगने वाले दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए। 

Read Also: UP Police Constable Vacancy 2026 – Age Limit, Application, Selection Process, Exam Patten, Syllabus

Rajasthan Patwari Vacancy 2026 Category Wise

Rajasthan Patwari Recruitment 2026 के तहत भरे जाने वाले रिक्त पदों का विवरण Category Wise नीचे दिया गया है

Rajasthan Patwari Vacancy 2026 – Non-TSP (गैर-आदिवासी क्षेत्र)

Category Vacancies
General (UR) Upcoming
EWS Upcoming
OBC Upcoming
SC Upcoming
ST Upcoming
MBC Upcoming
PwD (Horizontal) Upcoming
Ex-Servicemen Upcoming
Women (Horizontal) Upcoming

Rajasthan Patwari Vacancy 2026 – TSP (आदिवासी क्षेत्र)

Category Category
General (UR) Upcoming
SC Upcoming
ST Upcoming

Read Also: SSC GD Constable Vacancy 2026 – Selection Process, Exam Pattern, Syllabus

Rajasthan Patwari District Wise Vacancy 2026

नीचे दी गई तालिका में  Rajasthan Patwari Recruitment 2026 के लिए जिलेवार रिक्तियों का विवरण देखें।

Rajasthan Patwari District Wise Vacancy 2026 – TSP (आदिवासी क्षेत्र) क्षेत्र के लिए

District Vacancies
Pali Upcoming
Pali (Backlog) Upcoming
Alwar Upcoming
Alwar (Backlog) Upcoming
Baran Upcoming
Bayana Upcoming
Balotra Upcoming
Barmer Upcoming
Barmer (Backlog) Upcoming
Bharatpur Upcoming
Bharatpur (Backlog) Upcoming
Bikaner Upcoming
Bikaner (Backlog) Upcoming
Bundi Upcoming
Bhilwara Upcoming
Bhilwara (Backlog) Upcoming
Phalodi Upcoming
Jhunjhunu Upcoming
Jhunjhunu (Backlog) Upcoming
Chittorgarh Upcoming
Churu Upcoming
Churu (Backlog) Upcoming
Dungarpur Upcoming
Dausa Upcoming
Dholpur Upcoming
Jaisalmer Upcoming
Jaipur Upcoming
Hanumangarh Upcoming
Shri Ganganagar Upcoming
Shri Ganganagar (Backlog) Upcoming
Hanumangarh (Backlog) Upcoming
Jalore Upcoming
Jaselmer Upcoming
Jhalawar Upcoming
Karauli Upcoming
Jodhpur Upcoming
Khairthal-Tijara Upcoming
Ajmer Upcoming
Kota Upcoming
Nagaur Upcoming
Kotputli-Behror Upcoming
Tonk Upcoming
Sikar Upcoming
Sikar (Backlog) Upcoming
Rajsamand Upcoming
Sawai Madhopur Upcoming
Sirohi Upcoming
Udaipur Upcoming
Subordinate Department Upcoming
Subordinate Department (Backlog) Upcoming
Land Records Department Upcoming
Total Upcoming

Rajasthan Patwari District Wise Vacancy 2026 – Non-TSP (गैर-आदिवासी क्षेत्र) के लिए

District Vacancies
Dungarpur Upcoming
Dungarpur (Backlog) Upcoming
Banswara Upcoming
Chittorgarh Upcoming
Pali Upcoming
Sirohi Upcoming
Sirohi (Backlog) Upcoming
Rajsamand Upcoming
Pratapgarh Upcoming
Pratapgarh (Backlog) Upcoming
Udaipur Upcoming
Salumber Upcoming
Land Records Department (Backlog) Upcoming
Total Upcoming

Rajasthan Patwari Vacancy 2026 Important Dates

Rajasthan Patwari Recruitment 2026 इससे संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों और घटनाओं का विवरण निम्नलिखित है:

Events Dates
Notification Release On Notify Soon
Application Start From Notify Soon
Application Last Date Notify Soon
Pay Exam Fee Last Date Notify Soon
Application Correction Date Notify Soon
Exam Date Notify Later
Admit Card Available Notify Later
Answer Key Available Notify Later
Result Available Notify Later

Educational Qualification For Rajasthan Patwari Vacancy 2026

Rajasthan Patwari Recruitment 2026 के लिए उम्मीदवार स्नातक पास होना चाहिए तथा कंप्यूटर योग्यता के रूप में O Level/CCC, कंप्यूटर डिग्री/डिप्लोमा, COPA/डेटा एंट्री ITI या 12वीं/स्नातक में कंप्यूटर विषय होना अनिवार्य है, नीचे विस्तार से पढ़ें :

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduate) होना अनिवार्य है।

इसके साथ ही उम्मीदवार को निम्न में से किसी एक कंप्यूटर योग्यता होना आवश्यक है –

  • O Level/CCC लेवल सर्टिफिकेट (DOEACC/NIELIT से)
  • कंप्यूटर साइंस/आईटी में डिग्री या डिप्लोमा
  • कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) / डाटा परिशोधन / डाटा एंट्री ऑपरेटर ट्रेड से आईटीआई
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12वीं/स्नातक स्तर पर कंप्यूटर विषय पढ़ा हो

Read Also: SSC MTS New Vacancy 2026 – Application, Selection Process, Exam Patttern, Syllabus

Rajasthan Patwari Age Limit 2026

Rajasthan Patwari Recruitment 2026 के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष है, जबकि अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दिया जाएगा। सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में दिए जाने वाले छूट का विवरण नीचे तालिका में देख सकते हैं –

Rajasthan Patwari Recruitment 2026 Age Relaxation

Category  Age Relaxation
General – Female 5 years
OBC – Male 5 years
OBC – Female 10 years
SC – Male 5 years
SC – Female 10 years
ST – Male 5 years
ST – Female 10 years
PH – General 10 years
PH – OBC 13 years
PH – SC 15 years
PH – ST 15 years

Rajasthan Patwari Application Fee 2026

Rajasthan Patwari Bharti 2026 के लिए आवेदन करने हेतु अनारक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 और आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क₹400 निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान सभी उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन  Credit Card/Debit Card/Net Banking/IMPS माध्यम से और ऑफलाइन E-Challan के माध्यम से कर सकते हैं। 

Category  Application Fee
General  ₹600
OBC  ₹600
SC ₹400
ST ₹400
Rajasthan EWS ₹400
PwBD ₹400

Rajasthan Patwari Vacancy 2026 Required Documents

Rajasthan Patwari Recruitment 2026 के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है

  • फोटोग्राफ (Passport Size Photo) – हाल ही का पासपोर्ट साइज
  • हस्ताक्षर (Signature) – स्कैन कॉपी
  • सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • 10वीं कक्षा का मार्कशीट / प्रमाण पत्र (जन्म तिथि हेतु)
  • 12वीं कक्षा का मार्कशीट / प्रमाण पत्र
  • स्नातक (Graduation) डिग्री / मार्कशीट
  • आधार कार्ड / वोटर आईडी / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस
  • कंप्यूटर योग्यता प्रमाण पत्र (जैसे O Level, CCC, Diploma, COPA/ITI या कंप्यूटर विषय)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) – यदि SC/ST/OBC/MBC/EWS आरक्षण का लाभ लेना है
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) – EWS कैटेगरी हेतु
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile / Residence Certificate) – राजस्थान का मूल निवासी होने का प्रमाण
  • PwD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • Ex-Serviceman प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

Rajasthan Patwari Apply Online 2026 – आवेदन करने के चरण

राजस्थान कर्मचारी बोर्ड चयन बोर्ड (RSSB) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर निम्नलिखित चरणों के माध्यम से आवेदन पूरा कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. अगर आपकी SSO ID पहले से बनी है तो सीधे लॉगिन करें।
  3. अगर SSO ID नहीं है, तो पहले New Registration करके SSO ID बनाएं।
  4. लॉगिन करने के बाद Recruitment Portal (भर्ती पोर्टल) पर जाएं।
  5. यहाँ पर आपको Rajasthan Patwari Recruitment 2026 का लिंक मिलेगा।
  6. लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें
  7. मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करें
  8. आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम (Debit Card / Credit Card / Net Banking / E-Mitra) से जमा करें।
  9. सभी जानकारी और दस्तावेज़ चेक करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
  10. सबमिट करने के बाद एक Application Form/Receipt डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

Rajasthan Patwari Selection Process 2026

Rajasthan Patwari Recruitment 2026 के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों पर आधारित है:

  • लिखित परीक्षा (Written Examination)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  • अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List)

Rajasthan Patwari Exam Pattern 2026

राजस्थान पटवारी की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ओएमआर शीट (OMR Sheet) पर आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार (MCQs) के पूछे जाते हैं। परीक्षा में सामान्य ज्ञान (General Knowledge), गणित और रीजनिंग (Mathematics & Reasoning), बेसिक कंप्यूटर नॉलेज (Basic Computer Knowledge), सामान्य हिंदी (General Hindi) और  राजस्थान का इतिहास, संस्कृति एवं भूगोल विषय से कुल ₹150 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा में नकारात्मक अंकन भी किया जाता है जिसका विवरण नीचे विस्तार से बताया गया है:

Exam Mode: Offline (OMR Based)

Question Type: MCQs

Total Questions: 150

Total Marks: 300

Exam Duration: 3 Hours (180 Minutes)

Marking Scheme:

  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए: +2 अंक
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए: – 1/3 अंक
Subject Questions Marks
सामान्य ज्ञान (General Knowledge) 38 76
गणित और रीजनिंग (Mathematics & Reasoning) 45 90
बेसिक कंप्यूटर नॉलेज (Basic Computer Knowledge) 15 30
सामान्य हिंदी (General Hindi) 22 44
राजस्थान का इतिहास, संस्कृति एवं भूगोल विषय 30 60
T0tal 150 300

Rajasthan Patwari Syllabus 2026

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
  • भारत और राजस्थान का संविधान, शासन व्यवस्था व राजनीति
  • भारतीय इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम व राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारतीय अर्थव्यवस्था एवं बजट से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (General Science)
  • खेलकूद, पुरस्कार एवं महत्वपूर्ण घटनाएँ
  • करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय + अंतर्राष्ट्रीय)
  • भारतीय भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन
  • समसामयिक घटनाएँ और प्रमुख व्यक्तित्व
  • पर्यावरण और पारिस्थितिकी
गणित और रीजनिंग (Mathematics & Reasoning) गणित (Mathematics)

  • संख्या पद्धति (Number System)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • अनुपात एवं समानुपात (Ratio & Proportion)
  • औसत (Average)
  • साधारण व चक्रवृद्धि ब्याज (Simple & Compound Interest)
  • लाभ-हानि (Profit & Loss)
  • समय और कार्य (Time & Work)
  • समय, दूरी और चाल (Time, Speed & Distance)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • सांख्यिकी (Statistics – Data Interpretation, Bar Graph, Pie Chart, Table etc.)

रीजनिंग (Reasoning)

  • श्रेणी (Series) – संख्या एवं वर्णक्रम
  • कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
  • दिशा ज्ञान (Direction Test)
  • रक्त संबंध (Blood Relation)
  • सादृश्य (Analogy)
  • विलोम / असमानता (Odd One Out)
  • कथन एवं निष्कर्ष (Statement & Conclusion)
  • पहेली (Puzzle)
बेसिक कंप्यूटर नॉलेज (Basic Computer Knowledge)
  • कंप्यूटर का इतिहास और विकास
  • हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर की जानकारी
  • MS Office (Word, Excel, PowerPoint) का बेसिक नॉलेज
  • इंटरनेट और ई-मेल की सामान्य जानकारी
  • ऑपरेटिंग सिस्टम का बेसिक नॉलेज
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस
  • कंप्यूटर नेटवर्क और साइबर सिक्योरिटी
  • राजस्थान सरकार की ई-गवर्नेंस स्कीमें
सामान्य हिंदी (General Hindi)
  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • क्रिया विशेषण
  • काल
  • वाच्य
  • लिंग
  • वचन
  • कारक
  • समास
  • उपसर्ग-प्रत्यय
  • पर्यायवाची और विलोम शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • वाक्य सुधार
  • रिक्त स्थान पूर्ति
  • एक शब्द प्रतिस्थापन
  • अपठित गद्यांश
राजस्थान का इतिहास, संस्कृति एवं भूगोल (Rajasthan GK)
  • राजस्थान की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका
  • राजस्थान की कला, साहित्य और संस्कृति
  • राजस्थान के प्रमुख मेले, त्यौहार और लोकनृत्य
  • राजस्थान के प्रमुख लोकदेवता और लोकसंगीत
  • राजस्थान का भूगोल –
  1. जलवायु, नदियाँ, झीलें, मरुस्थल, वनस्पति
  2. खनिज और ऊर्जा संसाधन
  3. सिंचाई परियोजनाएँ
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था और कृषि
  • राजस्थान के जिले, संभाग और प्रशासनिक ढांचा

Important Links

Apply Online Link Active Soon
Official Notification Download
Official Website Click Here
Join Whatsapp Channel Follow Us
Home Page Click Here

सारांश

Rajasthan Patwari Vacancy 2026 को लेकर अधिसूचना जल्द ही जारी होने वाला है। यदि कोई उम्मीदवार पटवारी के पदों पर नौकरी करना चाहते है, वह योग्यता और आवेदन से संबंधित सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

Read Also: RRB Group D Vacancy 2026 – Eligibility, Application, Selection Process, Exam Pattern, Syllabus

Rajasthan Patwari Vacancy 2026 – FAQs

Rajasthan Patwari Recruitment 2026 से संबंधित बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. Rajasthan Patwari Vacancy 2026 कब निकलेगी?

यह भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा जल्द जारी की जाएगी। 

Q2. Rajasthan Patwari भर्ती 2026 में कुल कितनी रिक्तियाँ होंगी?

अभी जानकारी नहीं मिली है, सटीक संख्या नोटिफिकेशन में दी जाएगी।

Q3. Rajasthan Patwari Vacancy 2026 के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) होना अनिवार्य है, साथ ही कंप्यूटर योग्यता प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Q4. Rajasthan Patwari भर्ती 2026 में आयु सीमा कितनी है?

सामान्यत: न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होती है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाती है।

Q5. Rajasthan Patwari Vacancy 2026 में आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य वर्ग के लिए लगभग ₹450, OBC/EWS के लिए ₹350 और SC/ST/PwD वर्ग के लिए ₹250 आवेदन शुल्क रहेगा (संभावित)।

Q6. Rajasthan Patwari भर्ती 2026 का चयन कैसे होगा?

चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी:

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

Q7. Rajasthan Patwari Vacancy 2026 की परीक्षा पैटर्न क्या होगी?

परीक्षा 300 अंकों की होगी, जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

Q8. Rajasthan Patwari भर्ती 2026 का सिलेबस किन विषयों से होगा?

सामान्य ज्ञान, गणित एवं रीजनिंग, बेसिक कंप्यूटर, सामान्य हिंदी और राजस्थान का इतिहास, संस्कृति एवं भूगोल।

Q9. Rajasthan Patwari Vacancy 2026 में आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार RSSB की आधिकारिक वेबसाइट या SSO Rajasthan Portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Q10. Rajasthan Patwari Vacancy 2026 में इंटरव्यू होगा क्या?

नहीं, चयन केवल लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।