Bihar Police SI Vacancy 2026 (Soon) For 1900+ Posts – Qualification, Age Limit, Application, Selection Process, Exam Pattern

Bihar Police SI Vacancy 2026

Bihar Police SI (Sub Inspector) Vacancy 2026 के लिए Notification सितंबर 2026 में जारी किया जा सकता है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर या दरोगा के लगभग 1900+ से अधिक पदों को भरा जाएगा।

Bihar Police Sub Inspector Recruitment 2026 की तैयारी करने वाले उम्मीदवार के लिए इस लेख में शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवश्यक दस्तावेज, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानकारी दिया गया है।

Bihar Police SI Vacancy 2026

Bihar Police SI Vacancy 2026 स्नातक पास उम्मीदवारों के लिए है। इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष है। Bihar Police Sub Inspector के लिए अधिसूचना बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) के द्वारा जारी किया गया है।

सभी इच्छुक उम्मीदवार Bihar Police SI Vacancy 2026 or Bihar Daroga Vacancy 2026 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से BPSSC के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं।

Bihar Police SI Vacancy 2026: Highlights

Article Category Latest Job
Article Name Bihar Police SI Vacancy 2026 or Bihar Daroga Vacancy 2026
Organisation Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC)
Vacancies 1900+
Post Name Sub Inspector or Daroga
Qualification किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास
Age Limit 21 To 37 Year – Male

21 To 40 Year – Female

Notification Soon
Selection Process 1. Preliminary Examination

2. Main Exam

3. Physical Efficiency Test (PET)

4. Medical Examination

Application Mode Online
Salary ₹49,000 – ₹55,000 (कटौती के बाद)
Official Website bpssc.bihar.gov.in

Bihar Daroga Vacancy 2026

Bihar Daroga Vacancy 2026 अधिसूचना सितंबर 2026 में जारी जारी किया जायेगा। वैसे उम्मीदवार जो Bihar Daroga recruitment 2026 के योग्यता को पूरा कर पाएंगे, केवल वही आवेदन की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। योग्यता की जानकारी BPSSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।

Bihar Police SI Vacancy 2026 Image 2

Bihar Police SI Vacancy 2026 Category Wise

Bihar Police Sub Inspector Recruitment 2026 के लिए रिक्तियों की संख्या श्रेणीवार नीचे तालिका में दिया गया है-

Category पदों की संख्या
सामान्य (GEN) Soon
अनुसूचित जाति (SC) Soon
अनुसूचित जनजाति (ST) Soon
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (EBC) Soon
पिछड़े वर्गो की महिला (BC – Female) Soon
पिछड़ा वर्ग (BC) Soon
आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (EWS) soon
ट्रांसजेन्टर Soon
रिक्त पदों की कुल संख्या Soon

Bihar Police SI Vacancy 2026 Important Dates

Bihar Police SI Recruitment 2026 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों और घटनाओं का विवरण निम्नलिखित है-

Events Dates
Notification Release On September 2026 (Expected)
Application Start From September 2026 (Expected)
Application Last Date Notify Soon
Last Date for Pay Application Fee Notify Soon
Preliminary Exam Date Notify Soon
Admit Card Available Notify Soon
Prelims Result Date Notify Later
Mains Exam Date Notify Later
Admit Card Available For Mains Notify Later
PET Date Notify Later
Admit Card Available For PET Notify Later
Final Result Available Notify Later
Marksheet Available
Notify Later

Bihar Police SI Educational Qualification 2026

महिला एवं पुरुष उम्मीदवार जो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक ((Bachelor’s Degree) पास हो, वह Bihar Police SI Vacancy 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अगर स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्यनरत है तो Bihar Police SI 2026 आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

Read Also: Bihar Police Constable Vacancy 2026

Bihar Police SI Age Limit 2026

बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2026 के लिए आवेदन करने हेतु BPSSC उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष रखा है। सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष और सामान्य वर्ग के महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। इसके अतिरिक्त सभी वर्गों के आयु सीमा का विवरण निम्नलिखित है-

Category Age Limit
सामान्य वर्ग (GEN) – पुरुष 20 – 37 वर्ष 
सामान्य वर्ग (GEN) – महिला 20 – 40 वर्ष 
अनुसूचित जाति (SC) 20 – 42 वर्ष 
अनुसूचित जनजाति (ST) 20 – 42 वर्ष 
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (EBC) 20 – 40 वर्ष 
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 20 – 40 वर्ष 
अन्य राज्यों के उम्मीदवारों 20 – 37 वर्ष 

Bihar Police Sub Inspector Hight

बिहार दरोगा के लिए सभी महिला एवं पुरुष उम्मीदवारों के Height (ऊंचाई) की जानकारी नीचे तालिका में दिया गया है-

Bihar Police SI Height For Male

Category Height (ऊंचाई)
सामान्य वर्ग 165 cm
अनुसूचित जाति (SC) 160 cm
अनुसूचित जनजाति (ST) 160 cm
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (EBC) 160 cm
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 165 cm
अन्य राज्यों के उम्मीदवारों 165 cm

Bihar Police SI Height For Female

Category Height (ऊंचाई)
सामान्य वर्ग 155 cm
अनुसूचित जाति (SC) 155 cm
अनुसूचित जनजाति (ST) 155 cm
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (EBC) 155 cm
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 155 cm
अन्य राज्यों के उम्मीदवारों 155 cm

Bihar Police SI Chest For Male

Category Chest (छाती)
सामान्य वर्ग 81- 86 CMS
अनुसूचित जाति (SC) 79 – 84 CMS
अनुसूचित जनजाति (ST) 79 – 84 CMS
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (EBC) 79 – 84 CMS
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 81- 86 CMS
अन्य राज्यों के उम्मीदवारों 81 – 86 CMS

Bihar Police SI Weight For Female

Category Weight (वजन)
सामान्य वर्ग 48 KG
अनुसूचित जाति (SC) 48 KG
अनुसूचित जनजाति (ST) 48 KG
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (EBC) 48 KG
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 48 KG
अन्य राज्यों के उम्मीदवारों 48 KG

Documents Required for Bihar Police SI Recruitment 2026

Bihar Police SI Vacancy 2026 के लिए आवेदन करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • कक्षा 10वीं का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • स्नातक डिग्री प्रमाण पत्र (या समकक्ष)
  • पहचान प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ अन्य सरकारी आईडी)
  • श्रेणी प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • उम्मीदवार का हस्ताक्षर और फोटो डिजिटल प्रारूप में
  • पिछली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड
  • मेडिकल प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो)

Bihar Police SI Application Fee 2026

Bihar Police SI Recruitment 2026 के लिए आवेदन शुल्क नीचे तालिका में बताया गया है –

Category Application Fee
सामान्य (GEN) ₹700
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) ₹700
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (EBC) ₹700
अन्य राज्य के निवासी ₹700
अनुसूचित जाति (SC) ₹400
अनुसूचित जनजाति (ST) ₹400
फिजिकली हैंडिकैप्ड (PH) ₹400
महिला ₹400

Bihar Police SI Online Apply 2026 – आवेदन की प्रक्रिया

Bihar Police Sub Inspector Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निम्नलिखित चरण का पालन करें

  1. सबसे पहले BPSSC के ऑफिसियल वेबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in/ पर Visit करें।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Bihar Police SI Online Apply 2026 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  3. वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग करके पोर्टल पर Registration करें।
  4. Registration पूरा होने के बाद आपको एक Registration ID और Password मिल जाएगा।
  5. Registration ID और Password का उपयोग करके पोर्टल में लॉगिन हो जाएं।
  6. Application Form पर क्लिक करके मांगी गई सभी जानकारी को भरें।
  7. उसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  8. अपने श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान उपलब्ध Method के अनुसार करें।
  9. Application Form, Submit करने एक बार भरी गई जानकारी को चेक करें।
  10. Application Form, Submit करें और आवेदन की रसीद को डाउनलोड करके भविष्य के लिए अपने पास रखें।

Bihar Police SI Selection Process 2026

Bihar Police Sub Inspector की चयन प्रक्रिया निम्लिखित चरणो पर आधार है –

  • Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा) 
  • Mains Exam (मुख्य परीक्षा)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Medical Examination (ME)
  • Document Verification (DV)

Bihar Police SI Exam Pattern 2026

बिहार दरोगा के परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाता है। Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा) और Mains Exam (मुख्य परीक्षा) दोनों में वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs) के प्रश्न पूछे जाते हैं। मुख्य लिखित परीक्षा दो पेपर (पेपर – 1 और पपेट -2) में आयोजित किया जाता है। परीक्षा पैटर्न को नीचे विस्तार से बताया गया है-

Bihar Police SI Preliminary Exam Pattern 2026

Exam Mode: Offline

Question Type: Multiple Choice Questions (MCQs)

Total Questions: 100

Total Marks: 200

Exam Duration: 2 Hours (120 Minutes)

Negative Marking: 0.2 Marks Per Incorrect Answer

Qualifying Marks: Minimum 30% Marks

Purpose: Qualifying for Mains Exam

Subjects Questions Marks
General Knowledge (सामान्य ज्ञान) 100 200
Current Affairs (सामयिकी)

Bihar Police SI Mains Exam Pattern 2026: Paper – 1

Exam Mode: Offline

Question Type: Multiple Choice Questions (MCQs)

Total Questions: 100

Total Marks: 200

Exam Duration: 2 Hours (120 Minutes)

Negative Marking: 0.2 Marks Per Incorrect Answer

Subjects Questions Marks
General Hindi (सामान्य हिंदी) 100 200

Bihar Police SI Mains Exam Pattern 2026: Paper – 2

Exam Mode: Offline

Question Type: Multiple Choice Questions (MCQs)

Total Questions: 100

Total Marks: 200

Exam Duration: 2 Hours (120 Minutes)

Negative Marking: 0.2 Marks Per Incorrect Answer

Subjects Questions Marks
सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान, गणित, मेंटल एबिलिटी 100 200

Bihar Police SI Syllabus 2026 in Hindi

Bihar Police SI Prelims Exam Syllabus

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
  • भारत का इतिहास (प्राचीन, मध्यकालीन, आधुनिक)
  • बिहार का इतिहास व संस्कृति
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारतीय संविधान एवं राजनीतिक व्यवस्था
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत एवं बिहार का भूगोल
  • सामान्य विज्ञान (Physics, Chemistry, Biology – बेसिक लेवल)
  • पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
सामयिकी (Current Affairs)
  • राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ
  • विज्ञान एवं तकनीक की नवीनतम प्रगति
  • खेलकूद
  • पुरस्कार एवं सम्मान
  • महत्वपूर्ण पुस्तकें व लेखक
  • सरकारी योजनाएँ एवं नीतियाँ
  • बिहार एवं भारत के प्रमुख समाचार

Bihar Police SI Mains Exam Syllabus

General Hindi (सामान्य हिंदी)
  • संधि, समास
  • वाक्य शुद्धि एवं त्रुटि सुधार
  • शब्द भंडार (पर्यायवाची, विलोम शब्द)
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • वाक्य विन्यास
  • अपठित गद्यांश (Comprehension)
  • व्याकरण के सामान्य नियम
सामान्य अध्ययन (General Studies)
  • भारतीय संविधान : संरचना, मौलिक अधिकार व कर्तव्य
  • केंद्र व राज्य सरकार की कार्यप्रणाली
  • पंचायती राज व्यवस्था
  • न्यायपालिका, विधायिका व कार्यपालिका
  • भारतीय अर्थव्यवस्था : आधारभूत संरचना, कृषि, उद्योग, बजट, पंचवर्षीय योजनाएँ
  • बिहार की अर्थव्यवस्था व योजनाएँ
सामान्य विज्ञान (General Science)
  • बल (Force)
  • गति (Motion)
  • ऊर्जा (Energy)
  • ध्वनि (Sound)
  • प्रकाश (Light)
  • विद्युत (Electricity)
  • चुंबकत्व (Magnetism)
  • परमाणु संरचना (Atomic Structure)
  • आवर्त सारणी (Periodic Table)
  • रासायनिक अभिक्रिया (Chemical Reactions)
  • अम्ल-क्षार (Acids & Bases)
  • धातु-अधातु (Metals & Non-Metals)
  • मानव शरीर रचना (Human Anatomy)
  • रोग एवं उनकी रोकथाम (Diseases and their Prevention)
  • पौधों एवं जानवरों का सामान्य ज्ञान (General Knowledge of Plants & Animals)
  • पर्यावरणीय असंतुलन (Environmental Imbalance)
नागरिक शास्त्र (Civics / Polity)
  • भारतीय लोकतंत्र
  • केंद्र व राज्य सरकार की शक्तियाँ
  • संसद एवं विधानसभा
  • चुनाव प्रणाली
  • मौलिक अधिकार व कर्तव्य
  • संघीय ढाँचा
इतिहास (History)
  • प्राचीन भारत: सिंधु घाटी सभ्यता, वैदिक काल
  • मध्यकालीन भारत: दिल्ली सल्तनत, मुगल काल, समाज व संस्कृति
  • आधुनिक भारत: यूरोपीय आगमन, 1857 का विद्रोह, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन, गांधी युग
  • बिहार का इतिहास व स्वतंत्रता संग्राम में योगदान
भूगोल (Geography)
  • भारत का भौतिक भूगोल: पर्वत, नदियाँ, जलवायु
  • बिहार का भूगोल: नदियाँ, मिट्टी, कृषि, संसाधन
  • प्राकृतिक संसाधन एवं खनिज
  • जनसंख्या व जनगणना
  • उद्योग एवं परिवहन
गणित (Mathematics)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ-हानि (Profit & Loss)
  • सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज (Simple & Compound Interest)
  • औसत (Average)
  • समय और कार्य (Time & Work)
  • समय, गति एवं दूरी (Time, Speed & Distance)
  • संख्या पद्धति (Number System)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion)
  • क्षेत्रफल और आयतन (Mensuration)
  • गणितीय तर्क (Mathematical Reasoning)

Bihar Police SI Physical Test 2026 – शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)

शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) में अभ्यर्थियों की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद तथा गोला फेक जैसे चरणों से गुजरना पड़ता है।

Bihar SI Physical Test Details (पुरुष उम्मीदवार)

दौड़ (Run): 1 मील (1600 मीटर) – 6 मिनट के अंदर

हाई जंप (High Jump): न्यूनतम 4 फीट

लॉन्ग जंप (Long Jump): न्यूनतम 12 फीट

गोला फेंक (Shot Put): 16 पौंड का गोला – 16 फीट तक

Bihar SI Physical Test Details (महिला उम्मीदवार)

दौड़ (Run): 1 किमी – 6 मिनट के अंदर

हाई जंप (High Jump): न्यूनतम 3 फीट

लॉन्ग जंप (Long Jump): न्यूनतम 9 फीट

गोला फेंक (Shot Put): 12 पौंड का गोला – 10 फीट तक

Note: यदि उम्मीदवार Physical Test (दौड़, गोला फेंक, हाई जंप, लॉन्ग जंप आदि) को पूरा कर लेता है तो वह चयन प्रक्रिया में शामिल रहेगा। अगर असफल हो गया तो भले ही लिखित परीक्षा में अच्छे अंक हों, चयन नहीं होगा

Bihar Police SI Salary 2026

Bihar Police SI  का बेसिक सैलरी ₹35,400 प्रति माह है। सभी तरह के भत्ते को जोड़कर कुल इन हैंड सैलेरी ₹49,772 – ₹54,212 तक हो जाता है। 

Pay Matrix Level Level – 6 (7th Pay Commission के अनुसार) 
Basic Pay ₹35,400/
Dearness Allowance (DA)  ₹4,200 – ₹4,248
House Rent Allowance (HRA) ₹2,000 – ₹5,664 (स्थानीय आधार पर)
City Transport Aid ₹600 – ₹1,500
Medical Assistance ₹1,000
Ration Money Allowance ₹3,000
Uniform Allowance ₹900
Vehicle Allowance ₹2,500
कुल In-Hand वेतन ₹49,772 – ₹54,212

Important Links

Apply Online Link Active Soon
Official Notification Download
Official Website Click Here
Join Whatsapp Channel Follow Us
Home Page Click Here

सारांश

Bihar Police SI Vacancy 2026 के तहत सब इंस्पेक्टर या दरोगा के लगभग 1900+ पदों पर भर्ती किया जाएगा। स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष है। Bihar Police Sub Inspector Recruitment 2026 से संबंधित पूरी अपडेट इस लेख में बताया गया है।

Read Also: RPF Constable New Vacancy 2026

Bihar Police SI Vacancy 2026 – FAQ

Q2. Bihar Police SI Vacancy 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी?

Ans: 26 September 2025

Q3. बिहार दरोगा भर्ती 2026 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

Ans: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) पास होना चाहिए।

Q4. Bihar Police SI 2026 में आयु सीमा कितनी है?

Ans: सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 20 से 37 वर्ष के बीच है। आरक्षित वर्ग को आयु में छूट मिलेगी।

Q5. बिहार पुलिस SI भर्ती 2026 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

Ans: चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं।

Q6. Bihar Police SI Vacancy 2026 में कुल कितनी सीटें होंगी?

Ans: सटीक सीटों की संख्या BPSSC द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताई जाएगी।

Q7. बिहार पुलिस SI भर्ती 2026 का आवेदन शुल्क कितना है?

Ans: सामान्य/OBC उम्मीदवारों के लिए शुल्क लगभग ₹700 और SC/ST/PWD उम्मीदवारों के लिए ₹400 हो सकता है।

Q8. Bihar Police SI Prelims Exam 2026 का पैटर्न क्या होगा?

Ans: प्रीलिम्स में 200 अंक का पेपर होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे। इसमें GK और Current Affairs से प्रश्न पूछे जाएंगे।

Q9. बिहार दरोगा मेंस परीक्षा 2026 में कौन-कौन से विषय होंगे?

Ans: मुख्य परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, इतिहास, भूगोल और नागरिक शास्त्र शामिल हैं।

Q10. Bihar Police SI Vacancy 2026 में न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक कितने हैं?

Ans: प्रीलिम्स और मेंस दोनों में उम्मीदवार को न्यूनतम 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

Q11. बिहार पुलिस SI की सैलरी 2026 में कितनी होगी?

Ans: बिहार दरोगा (SI) की बेसिक सैलरी लेवल-6 के अनुसार ₹49,772 – ₹54,212 प्रतिमाह होगी।

Q12. Bihar Police SI Vacancy 2026 में कौन-कौन ऑनलाइन आवेदन कर सकता है?

Ans: कोई भी भारतीय नागरिक जो शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा पूरी करता है, वह आवेदन कर सकता है।

Q13. बिहार पुलिस SI 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कहां से करें?

Ans: आवेदन केवल BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in से ही किया जा सकता है।

Q14. Bihar Police SI Exam 2026 का मोड क्या होगा?

Ans: परीक्षा ऑनलाइन (CBT) या ऑफलाइन OMR आधारित मोड में हो सकती है, जैसा कि नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया जाएगा।

Q15. Bihar Police SI Vacancy 2026 के लिए तैयारी कैसे करें?

Ans: उम्मीदवारों को प्रीलिम्स और मेंस दोनों के सिलेबस के अनुसार नियमित अभ्यास, मॉक टेस्ट और करंट अफेयर्स की तैयारी करनी चाहिए।