Bihar Police Constable Vacancy 2026 – Qualification, Age Limit, Selection Process, Exam Pattern, Syllabus

Bihar Police Constable Vacancy 2026

Bihar Police Constable Vacancy 2026 को लेकर अधिसूचना जल्द ही जारी किया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत बिहार पुलिस में कांस्टेबल के लगभग 20000 पदों को भरा जाएगा। कक्षा 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक बहुत ही बढ़िया अवसर है।

Bihar Police Constable Vacancy 2026 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में जानकारी इस लेख में दी गई है।

Bihar Police Constable Vacancy 2026

बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पदों की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी। लगभग 20,000 पदों पर जल्द ही CSBC अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती का अधिसूचना जारी करने वाला है। उम्मीदवार csbc.bihar.gov.in ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने से पहले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को बिहार पुलिस सिपाही के पदों की योग्यता से संबंधित जानकारी प्राप्त करना अनिवार्य है। आवेदन प्रक्रिया में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज की जानकारी इस लेख में बताई गई है, सभी उम्मीदवार इस लेख को पूरा पढ़ें।

Bihar Police Constable Vacancy 2026: Highlights

Article Category Latest Job
Article Name Bihar Police Constable Vacancy 2026
Organisation Central Selection Board of Constable (CSBC)
Vacancies 20,000 (Tentative)
Post Name Constable (सिपाही)
Notification Will Be Released Soon
Qualification किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
Age Limit 18 to 25 Years
Selection Process 1. Written Exam

2. Physical Exam (PET/PST)

3. Medical Examination (ME)

4 Document Verification (DV)

Application Mode Online
Salary ₹21,700 – ₹69,100 (लेवल – 3)
Official Website csbc.bihar.gov.in

Bihar Police Constable Recruitment 2026

Bihar Police Constable Recruitment 2026 के तहत बिहार पुलिस में कांस्टेबल के लगभग 20000 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय किया गया है। आवेदन की तिथि को लेकर CSBC में अभी ऑफिशल अपडेट साझा नहीं किया है, आवेदन जल्द ही शुरू हो सकते हैं।

Bihar Police Constable Vacancy 2026 Category Wise

Bihar Police Constable Recruitment 2026 के लिए Category Wise रिक्त पदों की संख्या नीचे दिया गया है।

Category Vacancies
सामान्य (UR) Update Soon
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) Update Soon
अनुसूचित जाति (SC) Update Soon
अनुसूचित जनजाति (ST) Update Soon
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) Update Soon
पिछड़ा वर्ग (BC)  Update Soon
BC-Female Update Soon

Important Dates For Bihar Police Constable Vacancy 2026

Bihar Police Constable Recruitment 2026 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों और घटनाओं का विवरण निम्नलिखित है

Events Dates
Notification Release On Notify Soon
Application Start From Notify Soon
Application Last Date Notify Soon
Last Date To Pay Application Fee Notify Soon
Exam City Available Notify Later
Exam Date Notify Later
Admit Card Available Notify Later
Result Available Notify Later
PET Exam Date Notify Later
Admit Card Available For PET Notify Later
Final Result Available Notify Later

Bihar Police Constable Qualification 2026

Bihar Police Constable Recruitment 2026 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं (इंटर) या समकक्ष पास है। यदि कोई महिला व पुरुष उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास है तो वह बिहार पुलिस में सिपाही के पदों के लिए आवेदन करने योग्य है।

Bihar Police Constable Age Limit 2026

Bihar Police Constable Recruitment 2026 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दिया जाता है। यदि आप भी BC, EBC, SC, ST और ट्रांसजेंडर इत्यादि आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आते हैं तो आप नीचे तालिका में अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उम्मीदवारों की श्रेणी आयु सीमा
General 18 – 25 वर्ष
BC/EBC (पुरुष) 18 – 27 वर्ष
BC/EBC (महिला) 18 – 28 वर्ष
ST/ST (पुरुष) 18 – 30 वर्ष
ST/ST (महिला) 18 – 30 वर्ष
ट्रांसजेंडर 18 – 30 वर्ष
For Home Guard
18 – 30 वर्ष

Bihar Police Constable Physical Eligibility 2026

बिहार पुलिस सिपाही के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम हाइट 165 सेंटीमीटर एवं महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम हाइट 155 सेंटीमीटर होना चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों का चेस्ट बिना फुलाये 81 और फुलकर 86 सेंटीमीटर होना चाहिए। आरक्षित वर्गों को शारीरिक मापदंड (Hight, Chest) में भी छूट दिया जाता है, जिसका विवरण निम्नलिखित है।

Bihar Police Constable Height (ऊंचाई) पुरुष

बिहार पुलिस सिपाही के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट का विवरण

Category Height (ऊंचाई)
सामान्य (General) 165 cm
पिछड़ा वर्ग (BC)  165 cm
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 160 cm
अनुसूचित जाति (SC) 160 cm
अनुसूचित जनजाति (ST) 160 cm

Bihar Police Constable Height (ऊंचाई) महिला

बिहार पुलिस सिपाही के लिए महिला उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई का विवरण

Category Height (ऊंचाई)
सामान्य (General) 155 cm
पिछड़ा वर्ग (BC)  155 cm
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 155 cm
अनुसूचित जाति (SC) 155 cm
अनुसूचित जनजाति (ST) 155 cm

Bihar Police Constable Chest (छाती) पुरुष

बिहार पुलिस सिपाही के लिए पुरुषों का चेस्ट का मापन

Category Height (ऊंचाई)
सामान्य (General) 81 – 86 cm
पिछड़ा वर्ग (BC)  81 – 86 cm
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 81 – 86 cm
अनुसूचित जाति (SC) 79 – 84 cm
अनुसूचित जनजाति (ST) 79 – 84 cm

Bihar Police Constable Weight (वजन) महिला

बिहार पुलिस सिपाही के लिए महिलाओं का वजन का मापन

Category Weight (वजन)
सामान्य (General) 48 KG
पिछड़ा वर्ग (BC)  48 KG
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 48 KG
अनुसूचित जाति (SC) 48 KG
अनुसूचित जनजाति (ST) 48 KG

Bihar Police Constable Application Fee 2026

सामान्य (General), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए बिहार पुलिस सिपाही का आवेदन शुल्क 675 है। वही सभी आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क ₹180 निश्चित है। नीचे तालिका में विस्तार से जानकारी दी गई है।

Category Application Fee (आवेदन शुल्क)
सामान्य (UR) ₹675
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) ₹675
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) ₹675
अनुसूचित जाति (SC) ₹180
अनुसूचित जनजाति (ST) ₹180
महिला ₹180
ट्रांसजेंडर ₹180

Bihar Police Constable Vacancy 2026 Required Documents

Bihar Police Constable Vacancy 2026 के लिए आवेदन से लेकर दस्तावेज सत्यापन तक निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र

  • कक्षा 10वीं का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • कक्षा 12वीं का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • अगर अभ्यर्थी कक्षा 12वीं से उच्च योग्यता रखते हैं तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र भी जमा करें। 

पहचान प्रमाण पत्र

  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • या अन्य सरकारी फोटो आईडी

जाति प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)

  • आरक्षित श्रेणी (SC, ST, OBC इत्यादि) से आने वाले उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

निवास प्रमाण पत्र भी चाहिए

  • निवास प्रमाण पत्र यह प्रमाणित करता है कि आप बिहार राज्य के निवासी हैं

पासपोर्ट साइज का फोटो

  • हाल ही में लिया गया पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटो चाहिए

हस्ताक्षर

  • सादे कागज पर कल या नीले रंग की स्याही से किया गया हस्ताक्षर का स्कैन किया गया दस्तावेज

अन्य दस्तावेज (यदि लागू हो)

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अभ्यर्थियों के लिए EWS प्रमाण पत्र
  • BC के अभ्यर्थियों तथा EBC के अभ्यर्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र, अस्थाई निवास प्रमाण पत्र, नॉन क्रीमी लेयर (NCL) सर्टिफिकेट और घोषणा पत्र
  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए संबंधित प्रमाण पत्र
  • खेल कोटा के अभ्यर्थियों के लिए खेल कोटा से संबंधित प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

Bihar Police Constable Apply Online 2026 – Steps To Apply

Bihar Police Constable Recruitment 2026 के लिए आवेदन केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in के माध्यम से करना होगा। Bihar Police Bharti 2026 के सभी योग्यता को पूरा करने वाले उम्मीदवारआवेदन के निम्नलिखित चरण का पालन करकेआवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं। 

Registration Process

  • स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं। 
  • स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए Apply Online for the Post of Constables for Bihar Police and Bihar Special Armed Police. (Advt. No. 01/2026) लिंक पर क्लिक करें। 
  • स्टेप 3: क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। 
  • स्टेप 4: यह पेज Registration प्रक्रिया के लिए होगा। 
  • स्टेप 5: यहां पर अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसे बेसिक इनफार्मेशन को डालें। 
  • स्टेप 6: OTP के माध्यम से Registration प्रक्रिया को कंप्लीट करना है। 
  • स्टेप 7: Registration कंप्लीट होने पर आपको Login ID और Password मिल जाएगा। 

Fill the Application Form:

  • स्टेप 8: अब आगे Registration के दौरान मिलने वाले Login ID और Password का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉगिन करें। 
  • स्टेप 9: लॉगिन करने के बाद Application Form में दिए गए सभी जरूरी डिटेल्स को भरें। 
  • स्टेप 10: एक बार जानकारी को अच्छे तरीके से चेक करें। 

Upload Documents:

  • स्टेप 11: आवश्यक दस्तावेजों (जैसे – फोटोग्राफ सिग्नेचर एजुकेशनल सर्टिफिकेट इत्यादि) को कॉपी को स्कैन करके अपलोड करें। 
  • स्टेप 12: स्कैन किए गए सभी दस्तावेजों के साइज और फॉर्मेट ध्यान में रखें। 

Pay the Application Fee: 

  • स्टेप 13: अब बिहार पुलिस कांस्टेबल आवेदन शुल्क का भुगतान उपलब्ध पेमेंट मेथड ( Net Banking, Debit Card और Credit Card) के माध्यम से करें।
  • स्टेप 14: अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क की जानकारी जरूर प्राप्त करें। 

Submit and Print: 

  • स्टेप 15: सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद एक बार Application Form में भरे गए डिटेल्स को एक बार फिर से चेक करें। 
  • स्टेप 16: अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म को Online Submit करें। 
  • स्टेप 17: और अंत में Submit किए गए Application Form के रसीद को डाउनलोड और प्रिंट करके भविष्य के लिए रखें। 

Bihar Police Constable Application Status 2026 – आवेदन की स्थिति जांचने के चरण

ऑफिशल वेबसाइट से बिहार पुलिस कांस्टेबल आवेदन की स्थिति को चेक करने के लिए निम्नलिखित चरण का पालन करें। 

  • स्टेप 1: पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in को ओपन करें
  • स्टेप 2: इस वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए List of Invalid Applications with Reason of Rejection for the Post of Constable in Bihar Police (Advt. No. 01/2026) लिंक पर क्लिक करें। 
  • स्टेप 3: इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ ओपन हो जाएगा। 
  • स्टेप 4: इस पीडीएफ में स्टेशन नंबर, और नाम के साथ ऐसे कैंडिडेट को लिस्ट किया गया है जिनका आवेदन फार्म किसी न किसी कारण से रिजेक्ट हुआ है।
  • स्टेप 5: अपना आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Ctrl + F पर क्लिक करें। 
  • स्टेप 6: यहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर सर्च बॉक्स में इंटर करें और सच पर क्लिक करें। 
  • स्टेप 7: क्लिक करने के बाद अगर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर इसमें दिखा देता है तो आपका भी आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो गया है। 
  • स्टेप 8: इस लिस्ट में अगर आपका नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आपका आवेदन रिजेक्ट नहीं हुआ है। 
  • स्टेप 9: इस तरीके से पीडीएफ को डाउनलोड करके आसानी से आवेदन की स्थिति में जांच किया जा सकता है। 

Bihar Police Constable Selection Process 2026

Bihar Police Constable Recruitment 2026 का चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों पर आधारित है-

  • Written Exam (लिखित परीक्षा)
  • Physical Exam (PET)
  • Medical Examination (ME)
  • Document Verification (DV)

Bihar Police Constable चयन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु

  • लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार PET के लिए योग्य माने जाएंगे। 
  • लिखित परीक्षा में कुल अधिक पदों के लगभग 20 गुनाउम्मीदवारों को पास किया जाता है। 
  • लिखित परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाते हैं। 
  • फिजिकल परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाया जाता है। 

Bihar Police Constable Exam Pattern 2026

बिहार पुलिस सिपाही के लिखित परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित किया जाता है। परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनमें प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होते हैं। गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक एंकर नहीं होता है। परीक्षा पैटर्न की जानकारी विस्तार से निम्नलिखित है।

Exam Mode: Offline (OMR Based)

Question Type: Multiple Choice Questions (MCQs)

Total Questions: 100

Total Marks: 100

Exam Duration: 2 hours (120 minutes)

Negative Marking: No

Qualifying Marks: 30%

Exam Nature: Qualifying

Subjects Questions Marks
हिंदी (Hindi) 100 100
अंग्रेज़ी (English)
Mathematics (गणित)
General Knowledge (सामान्य ज्ञान)
Current Affairs (समसामयिक घटनाएं)
विज्ञान (Science)
Total 100 100

Bihar Police Constable Syllabus 2026

Bihar Police Constable Syllabus 2026 में निम्नलिखित विषय शामिल हैं:

  • हिंदी (Hindi)
  • अंग्रेज़ी (English)
  • Mathematics (गणित)
  • General Knowledge (सामान्य ज्ञान)
  • Current Affairs (समसामयिक घटनाएं)
  • विज्ञान (Science)
हिंदी (Hindi)
  • संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण
  • लिंग, वचन, काल
  • गद्यांश पर आधारित प्रश्न (Comprehension)
  • पर्यायवाची, विलोम शब्द
  • तत्सम-तद्भव, संधि, समास
  • अलंकार, रस, छंद
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • वाक्य शुद्धि एवं अशुद्धि
अंग्रेज़ी (English)
  • Vocabulary (Synonyms, Antonyms)
  • Idioms & Phrases
  • Sentence Rearrangement
  • Fill in the Blanks
  • One Word Substitution
  • Spotting Errors
  • Cloze Test
  • Comprehension Passage
  • Active & Passive Voice
  • Direct & Indirect Speech
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
  • भारत का इतिहास (प्राचीन, मध्यकालीन, आधुनिक)
  • भारतीय संविधान एवं राजनीति
  • भारत का भूगोल (भौतिक, आर्थिक, सामाजिक)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठन
  • महत्वपूर्ण दिवस एवं तिथियाँ
  • पुस्तकें और लेखक
  • खेलकूद
  • पुरस्कार एवं सम्मान
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े सामान्य तथ्य
समसामयिक घटनाएं (Current Affairs)
  • राष्ट्रीय समाचार
  • अंतर्राष्ट्रीय समाचार
  • विज्ञान एवं तकनीकी की नई खोजें
  • सरकारी योजनाएँ और बजट
  • खेल जगत की खबरें
  • हाल ही में हुए सम्मेलनों/समझौतों/चुनाव
  • राज्य व केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियाँ
गणित (Mathematics)
  • संख्या पद्धति (Number System)
  • भिन्न, दशमलव और प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • बीजगणित के मूलभूत प्रश्न
  • औसत, अनुपात एवं समानुपात
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी
  • ज्यामिति और त्रिकोणमिति
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • आँकड़ों का विश्लेषण (Statistics, Graphs, Charts)
विज्ञान (Science)
  • गति, बल, कार्य और ऊर्जा
  • गुरुत्वाकर्षण
  • ध्वनि
  • प्रकाश – परावर्तन एवं अपवर्तन
  • ऊष्मा एवं ऊष्मागतिकी
  • विद्युत धारा एवं चुंबकत्व
  • तत्व एवं यौगिक
  • आवर्त सारणी
  • अम्ल, क्षार और लवण
  • धातु एवं अधातु
  • रासायनिक अभिक्रियाएँ
  • ईंधन, दहन एवं प्रदूषण
  • कोशिका की संरचना
  • मानव शरीर प्रणाली (पाचन, श्वसन, रक्त संचार, तंत्रिका तंत्र)
  • प्रजनन एवं आनुवंशिकी
  • पादप एवं जन्तु जगत
  • रोग और उनके कारण
  • पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी

Bihar Police Constable Physical Test 2026

बिहार पुलिस कांस्टेबल के फिजिकल टेस्ट के लिए कुल 100 अंक निर्धारित रहते हैं, जिसमें से दौड़ के लिए 50 अंक गोला फेंक के लिए 25 अंक और ऊंचे कूद के लिए 25 अंक निर्धारित होता है। उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर PET में मार्क्स दिया जाता है जिसका विवरण नीचे तालिकाओं में विस्तार से बताया गया है।

Bihar Police High Jump Male

Hight Total Marks
4 फीट से 4 फीट 4 इंच  13
4 फीट 4 इंच से 4 फीट 8 इंच  17
4 फीट 8 इंच से 5 फीट  21
5 फीट से ज्यादा  25
4 फीट से कम Not Qualified

Bihar Police High Jump Female

Hight Total Marks
3 फीट से 4 फीट 4 इंच  13
3 फीट 4 इंच से 4 फीट 8 इंच  17
3 फीट 8 इंच से 4 फीट  21
4 फीट से ज्यादा  25
3 फीट से कम Not Qualified

Bihar Police Constable Shot Put – Male

बिहार पुलिस सिपाही के फिजिकल परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों के लिए गोला का वजन 16 पाउंड होता है।

Total Distance Total Marks
16 से 17 फीट 09
17 से 18 फीट 13
18 से 19 फीट 17
19 से 20 फीट 21
20 फीट से ज्यादा 25
16 फीट से कम Not Qualified

Bihar Police Constable Shot Put – Female

बिहार पुलिस सिपाही के फिजिकल परीक्षा में महिला उम्मीदवारों के लिए गोला का वजन 12 पाउंड होता है।

Total Distance Total Marks
12 फीट से 13 फीट 09
13 फीट से 14 फीट 13
14 फीट से 15 फीट 17
15 फीट से 16 फीट 21
16 फीट से ज्यादा 25
12 फीट से कम Not Qualified

Bihar Police Constable Male Running Time

Bihar Police Constable Recruitment 2026 के लिए पुरुष उम्मीदवारों का दौड़ 1600 मीटर का होता है

Total Distance Covered Total Marks
5 मिनट से कम 50
5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड 40
5 मिनट 20 सेकंड से 5 मिनट 40 सेकंड 30
5 मिनट 40 सेकंड से 6 मिनट 20
6 मिनट से ज्यादा Not Qualified

Bihar Police Constable Female Running Time

Bihar Police Constable Recruitment 2026 के लिए महिला उम्मीदवारों का दौड़ 1000 मीटर का होता है

Total Distance Covered Total Marks
4 मिनट से कम 50
4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकंड 40
4 मिनट 20 सेकंड से 4 मिनट 40 सेकंड 30
4 मिनट 40 सेकंड से 5 मिनट 20
5 मिनट से ज्यादा Not Qualified

Bihar Police Constable Salary 2026

सातवें वेतन आयोग के अनुसार बिहार पुलिस सिपाही का प्रारंभिक बेसिक वेतन ₹21700 प्रतिमाह है। इसमें कई प्रकार के भत्ते एवं कटौतियां को मिलाकर बिहार पुलिस सिपाही के इन हैंड सैलेरी ₹30,000 से ₹45,000 रुपए प्रति माह तक हो जाता है।

Pay Level 3 (7वीं वेतन आयोग के अनुसार)
प्रारंभिक बेसिक वेतन ₹21,700 प्रति माह
संभव अधिकतम वेतन ₹69,100
ग्रेड पे ₹2,000
सकल वेतन ₹30,000 – ₹40,000
इन्-हैंड वेतन (In-hand Salary) ₹30,000 – ₹45,000 (पोस्टिंग व अनुभव पर निर्भर)
Allowances DA, HRA, TA, Medical, Uniform आदि

Important Links

Apply Online Link Active Soon
Official Notification Download
Official Website Click Here
Join Whatsapp Channel Follow Us
Home Page Click Here

सारांश

Bihar Police Constable Vacancy 2026 को लेकर Notification जल्द ही जारी होने वाला है। कक्षा 12वीं पास युवाओं के लिए कांस्टेबल के लगभग 20,000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस लेख में Bihar Police Constable Vacancy 2026 से संबंधित पूरी अपडेट बताई गई है। लेख को पूरा पढ़े और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Bihar Police Constable Vacancy 2026 – FAQs

Q1. Bihar Police Constable Vacancy 2026 का नोटिफिकेशन कब जारी होगा?

Ans: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जल्द ही CSBC (Central Selection Board of Constable) की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

Q2. Bihar Police Constable के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता क्या है?

Ans: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (Intermediate) उत्तीर्ण होना चाहिए।

Q3. Bihar Police Constable 2026 की लिखित परीक्षा का पैटर्न क्या होगा?

Ans: लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, कुल 100 अंक, समय 2 घंटे। इसमें हिंदी, अंग्रेज़ी, सामान्य ज्ञान/समसामयिक घटनाएँ तथा 2 वैकल्पिक विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Q4. Bihar Police Constable परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है क्या?

Ans: नहीं, इसमें कोई Negative Marking नहीं है।

Q5. Bihar Police Constable 2026 में चयन प्रक्रिया क्या होगी?

Ans: चयन प्रक्रिया में शामिल हैं:

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मापदंड (PMT)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

Q6. Bihar Police Constable के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है?

Ans: सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलती है।

Q7. Bihar Police Constable 2026 में आवेदन शुल्क कितना है?

Ans: आवेदन शुल्क सामान्य व OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए लगभग ₹675 और SC/ST उम्मीदवारों के लिए ₹180 (पिछली भर्ती के अनुसार) है।

Q8. Bihar Police Constable भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या होता है?

Ans: इसमें दौड़ (Running), गोला फेंक (Shot Put), ऊँचाई व छाती माप (Height & Chest Measurement) शामिल होते हैं।

Q9. Bihar Police Constable की लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए कितने प्रतिशत अंक चाहिए?

Ans: उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में कम से कम 30% अंक लाना अनिवार्य है।

Q10. Bihar Police Constable 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans: उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।