RRB Group D Provisional Answer Key इस दिन जारी होगा, यहां पढ़ें ग्रुप डी से जुड़ी लेटेस्ट खबर

RRB Group D Provisional Answer Key

RRB Group D Provisional Answer Key को रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) के द्वारा परीक्षा के आखिरी तिथि से 15 दिनों के भीतर जारी करेगा।ग्रुप डी की परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए यह जरूरी अपडेट है।

इस अपडेट के माध्यम सेआप RRB Group D Provisional Answer Key पर आपत्ति दर्ज करने के स्टेप एवं RRB Group D Provisional Answer Key जारी होने की तिथि का अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में आखिरी तक बने रहें। 

RRB Group D Answer Key 2025 Date

आरआरबी ग्रुप डी प्रोविजनल उत्तर कुंजी 2025 का इंतजार कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट। ग्रुप डी प्रोविजनल उत्तर कुंजी 2025 डेट की जानकारी सामने आ गई है। 16 जनवरी 2025 से 15 दिन के भीतर ग्रुप डी का उत्तर कुंजी जारी हो सकता है। रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार एक तरफ ग्रुप डी के परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन भी प्रारंभ हो चुका है।

जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह में ग्रुप डी परीक्षा के प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी कर दिया जाएगा इस प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने के लिए सभी अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा।

इन अभ्यर्थियों को प्रोविजनल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करना है उनको ऑफिशल पोर्टल पर लॉगिन करके इस लेख में बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए शुल्क भी निर्धारित किया जाएगा। उत्तर कुंजी का पीडीएफ जारी होने के बाद आपको इससे संबंधित जरूरी जानकारी साझा की जाएगी।

उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने के स्टेप

आरआरबी ग्रुप डी उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने के लिए महत्वपूर्ण स्टेप —

  1. अपने ज़ोन की आधिकारिक RRB वेबसाइट पर जाएं (जैसे: rrbcdg.gov.in, rrbpatna.gov.in आदि)
  2. होमपेज पर “CEN Group D – Answer Key / Objection” से जुड़ा लिंक खोलें
  3. अब Registration Number, Date of Birth / Password, Captcha Code से  लॉगिन करें:
  4. लॉगिन के बाद आपकी Question Paper + Provisional Answer Key स्क्रीन पर दिखेगी
  5. जिस प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करनी है, उसके सामने “Raise Objection / Objection” विकल्प पर क्लिक करें
  6. सही उत्तर का विकल्प चुनें
  7. अपने पक्ष में प्रमाण (PDF/जैसे किताब, गाइड, रेफरेंस) अपलोड करें
  8. अब निर्धारित आपत्ति शुल्क (आमतौर पर ₹50 प्रति प्रश्न)
  9. Debit Card / Credit Card / Net Banking से भुगतान करें
  10. सबमिट करने के बाद Objection Receipt / Confirmation डाउनलोड या प्रिंट कर लें

चयन प्रक्रिया

RRB Group D चयन प्रक्रिया (Selection Process) को RRB द्वारा कई चरणों में पूरा किया जाता है। नीचे इसे आसान भाषा में, स्टेप-बाय-स्टेप समझिए

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (DV)
  4. मेडिकल परीक्षण (Medical Examination)
  5. Final Merit List

रिक्त पदों का विवरण

आरआरबी ग्रुप डी की भर्ती के लिए अधिसूचना 28 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था और आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू हुए थे। इस अधिसूचना के अनुसार ग्रुप डी में कुल 32438 पदों पर भर्ती होने वाली है। भर्ती के लिए सभी चरणों से अभ्यर्थियों को गुजरने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा और इस मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी।

रिजल्ट मार्च में आ सकते हैं

आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट मार्च 2026 में जारी हो सकते हैं, ऐसा सभी शिक्षकों का अनुमान है। विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि ग्रुप डी परीक्षा से संबंधित कोई भी न्यूज़ या जानकारी पढ़ने के लिए ऑफिशल वेबसाइट का उपयोग करें। यहां से अपने ऑनलाइन आवेदन किया है। इस वेबसाइट पर आपको सभी लेटेस्ट अपडेट मिल जाएगा।

RRB Group D Provisional Answer Key Download Link

RRB Group D Provisional Answer Key Click Here
RRB Group D Answer Key 2025 Date Click Here
rrb group d answer key 2025 kab aayega Click Here
rrb group d answer key 2025 pdf download Click Here
rrb group d answer key 2025 release date Click Here