Bihar Daroga Exam Date 2026 Notice : बिहार दरोगा की परीक्षा आई बड़ी खबर, परीक्षा जनवरी से आयोजित होगी

Bihar Daroga Exam Date 2026 Notice

Bihar Daroga Exam Date 2026 Notice : बिहार दरोगा परीक्षा को लेकर बहुत ही जरूरी अपडेट BPSSC के द्वारा जारी किया गया है। बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर या दरोगा के 1799 पदों पर आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथि की घोषणा हो चुकी है।

आयोग ने नोटिस जारी किया है उसे नोटिस के अनुसार परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाएगी। 16 जनवरी और 21 जनवरी 2026 को परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। दरोगा की परीक्षा से संबंधित जरूरी अपडेट पाने के लिए इस लेख में अंत तक बने रहें।

Bihar Daroga Exam Date 2026 Notice

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) की ओर से दरोगा की परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर जारी किया गया है। बिहार दरोगा की परीक्षा 16 जनवरी और 21 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा।

इस परीक्षा से संबंधित पुरी शेड्यूल की जानकारी अपने नोटिस में उल्लेखित किया गया है जिसका इमेज नीचे दिया गया है। यदि आप इस नोटिस को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए डायरेक्ट लिंक इस वेबसाइट में उपलब्ध करा दिया गया है।

Bihar Daroga Exam Date 2026 Notice

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

बिहार दरोगा परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जारी किया है। इस आधिकारिक नोटिस के मुताबिक परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। सुबह के शिफ्ट का समय सुबह 10:00 से दोपहर के 12:00 तक एवं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 4:30 तक आयोजित किया जाएगा परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय मिलेगा।

30 दिसंबर से एडमिट कार्ड उपलब्ध

बिहार दरोगा के प्रारंभिक लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को bpssc.bihar.gov.in ऑफिशल वेबसाइट पर 30 दिसंबर 2025 से उपलब्ध करा दिया जाएगा परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड एवं एडमिट कार्ड से संबंधित वैलिड फोटो पहचान पत्र ले जाना होगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप

Bihar Daroga (BPSSC SI) Admit Card डाउनलोड करने के स्टेप —

ऑफिशियल वेबसाइट https://bpssc.bih.nic.in खोलें। 

Admit Card लिंक पर क्लिक करें। 

होमपेज पर “SI / Daroga Admit Card” या संबंधित नोटिस लिंक ढूंढें।

लॉगिन डिटेल दर्ज करें। 

  • रजिस्ट्रेशन नंबर / एप्लिकेशन नंबर
  • जन्म तिथि (DOB)
  • कैप्चा कोड

Submit बटन पर क्लिक करें। 

Admit Card स्क्रीन पर दिखेगा। 

सभी विवरण (नाम, परीक्षा तिथि, सेंटर) चेक करें।

Download / Print करें। 

PDF डाउनलोड कर लें और 2–3 प्रिंट आउट निकाल लें।

Bihar Daroga Exam Date 2026 Notice Link

नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से बिहार दरोगा के परीक्षा नोटिस तथा एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं —

Bihar Daroga Exam Date 2026 Notice Clcik Here
Bihar Daroga Admit 2026 Notice Clcik Here
Bihar SI Exam Date 2026 Clcik Here
Bihar Police SI Exam Date 2026 Clcik Here
BPSSC Exam Date 2026 Out Clcik Here
Bihar Police Sub Inspector Exam Date 2026 Clcik Here
Bihar Sub Inspector Exam Date 2026 Clcik Here

यदि आप भी बिहार दरोगा की परीक्षा देने वाले हैं तो आपके लिए यह जरूरी अपडेट है। इस अपडेट को अपने दोस्तों में भी शेयर करें और आने वाले नए अपडेट के लिए हमारे इस वेबसाइट के साथ जुड़े रहें और व्हाट्सएप चैनल को भी ज्वाइन कर लें ताकि हम आप लोगों को बिहार बोर्ड से संबंधित अपडेट सबसे पहले दे सके।