RRB Group D Exam 2025 में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए बहुत दुखद खबर। सोशल मीडिया पर ग्रुप डी की परीक्षा रद्द होने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। परीक्षा रद्द होने की खबर सुनकर ग्रुप डी के सभी विद्यार्थी परेशान हो चुके हैं। आज के इस अपडेट के माध्यम से ग्रुप डी परीक्षा के रद्द होने के वायरल हो रहे नोटिस का जानकारी देने जा रहे हैं। इस लेकर माध्यम से आपको मालूम चल जाएगा कि ग्रुप डी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है या नहीं?
RRB Group D परीक्षा रद्द बड़ी खबर
सोशल मीडिया पर RRB Group D Exam Cancelled होने की खबर तो निकलकर आ ही रही है, परीक्षा के रद्द होने की खबर को सुनकर सभी अभ्यर्थियों को मन में बेचैनी सी हो गई है। सभी अभ्यर्थी जानना चाह रहे हैं की परीक्षा को क्यों रद्द किया गया है। परंतु ऑफिशल वेबसाइट पर परीक्षा के रद्द होने की कोई नोटिस नहीं आया है।
जिन अभ्यर्थियों को लग रहा है कि ग्रुप डी की परीक्षा रद्द हो गई है उनको बता देना चाहते हैं कि ग्रुप डी की परीक्षा के रद्द होने को लेकर ऑफीशियली कोई घोषणा नहीं की गई है। यदि ग्रुप डी की परीक्षा को रद्द कर दिया जाता तो बोर्ड अवश्य ही अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर कोई नोटिस जारी करता।
आरआरबी ग्रुप डी फर्जी खबरों से रहे दूर
सभी अभ्यर्थियों को बता दें कि रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा से संबंधित कोई भी अपडेट पन हो तो आप रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट विजिट करें, इससे आप सभी अभ्यर्थियों को फर्जी खबरों से निजात मिलेगी। ऐसा देखा जाता है, कोई भी परीक्षा को आयोजित किया जाता है तो परीक्षा के रद्द होने की खबरें वायरल होते रहती है। ऐसे में सभी अभ्यर्थी भ्रमित हो जाते हैं।
परीक्षा 16 जनवरी तक होगा
रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा का आयोजन 16 जनवरी 2025 तक होगा। परीक्षा की शुरुआत 27 नवंबर 2025 से हुआ है। इस परीक्षा में पास होने वाले सभी अभ्यर्थी को ग्रुप डी के चयन प्रक्रिया के अगले चरण फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती के तहत 32438 पदों को भरा जाएगा।
दिल्ली जोन के परीक्षा तिथि प्रभावित
दिल्ली क्षेत्र में ग्रुप डी के परीक्षा के तिथि प्रभावित हुई है। बोर्ड ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 21 22 23 24 और 26 दिसंबर 2025 को है, उन परीक्षार्थियों की परीक्षा नई तिथि के अनुसार आयोजित किया जाएगा।
इन परीक्षार्थियों के एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप भी ऑफिशल पोर्टल से वापस ले लिया गया है। बोर्ड ने कहा है कि सभी परीक्षार्थियों को उनके सिस्टम मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से सूचना दे दिया गया है। RRB Group D Exam Cancelled





