Jharkhand School Winter Vacation: जैसे-जैसे दिसंबर का महीना आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे भीषण ठंड और कोर लगातार बढ़ता जा रहा है। झारखंड में सबसे अधिक ठंड दिसंबर के आखिरी सप्ताह से जनवरी के दूसरा सप्ताह तक लगता है। इस अवधि में हर साल झारखंड के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (Jharkhand School Winter Vacation) घोषित किया जाता है। इस वर्ष 15 से 20 दोनों का विंटर वेकेशन हो सकता है।
यदि आप झारखंड के रहने वाले हैं और आप अपने स्कूल की छुट्टी की तिथि के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो आप बहुत सही जगह पर आए हैं। इस लेख के माध्यम से हम आप सभी पाठकों के लिए Jharkhand School Winter Vacation से संबंधित अपडेट लेकर आए हैं। यह अपडेट आप लोगों को जानकारी देगा कि आपके स्कूल में विंटर वेकेशन कब लागू होगा।
Jharkhand School Winter Vacation
झारखंड में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 22 दिसंबर 2025 से Jharkhand School Winter Vacation किया जाएगा। इस बार विंटर वेकेशन 15 से 20 दिनों की होगी इस अवधि में सभी सरकारी, प्राइवेट और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे। पिछले साल सर्दी कम होने की वजह से जनवरी के पहले सप्ताह से सभी स्कूलों में विंटर वेकेशन लागू किया गया था।
पिछले साल 7 जनवरी 2025 से 13 जनवरी 2025 तक विंटर वेकेशन की अवधि थी। लेकिन इस बार अभी से भीषण सर्दी और कोहरे ने जीना मुश्किल कर रखा है। सुबह के समय बाहर निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस बार जल्दी विंटर वेकेशन घोषित हो सकता है।
Jharkhand School Holiday News
झारखंड में सर्दी की छुट्टी से संबंधित विस्तृत जानकारी और नोटिस प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक को चेक करें —
| Jharkhand School Winter Vacation | Click Here |
| Jharkhand School Holiday News | Click Here |
| harkhand Govt School Winter Vacation 2025 | Click Here |
| jharkhand government school holiday calendar 2025 | Click Here |
| school holidays update today | Click Here |
| up school holiday update today | Click Here |
| school ki chutti kab tak hai | Click Here |
Jharkhand Govt School Winter Vacation 2025
झारखंड के अलावे बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों में भी सर्दी की छुट्टी का ऐलान धीरे-धीरे हो रहा है। जम्मू कश्मीर में तो नवंबर से ही विंटर वेकेशन घोषित कर दिया गया है और लगभग तीन महीना तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
झारखंड में स्कूल में विंटर वेकेशन घोषित होने के बाद कक्षा एक से 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे और बाकी के कक्षाओं के स्कूल ओपन रहेगा। ज्यादा ठंड पड़ने पर इन कक्षाओं के बीच छुट्टी किया जा सकता है। झारखंड में अभी तापमान काफी नीचे गिर चुका है और कोहरे के कारण तो 100 मी भी देखना मुश्किल हो गया है।
विंटर वेकेशन में करने योग्य काम
इस विंटर वेकेशन के दौरान अगर समय का सही उपयोग किया जाए तो पढ़ाई स्किल और पर्सनल ग्रोथ तीनों को बहुत फायदा मिलेगा। यदि आप भी अभी तक विंटर वेकेशन के लिए कुछ नहीं प्लान किए हैं तो आप अपने पढ़ाई के साथ-साथ स्केल पर भी ध्यान दे सकते हैं।
विंटर वेकेशन के दौरान आप अपने पढ़ाई की सही प्लानिंग कर सकते हैं। बधाई गए पिछले सिलेबस का रिवीजन और कमजोर टॉपिक का प्रेक्टिस कर रोजाना कम से कम 203 घंटा पढ़ना जरूरी है।
नई स्किल सीखने का मौका
इस विंटर वेकेशन में नई स्किल सीखने का काफी सुनहरा मौका मिलता है। इसमें आप कंप्यूटर की बेसिक और टाइपिंग सीख सकते हैं। इसके अलावा कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और पावर पॉइंट जैसे सॉफ्टवेयर को चलाना सीख सकते हैं, जिससे आपको आगे के करियर में काफी काम देगा।
इसके अलावा आप ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्स जैसे कोडिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सीख सकते हैं और इसमें अपना करियर का स्कोप देख सकते हैं। विंटर वेकेशन के दौरान खाली बैठे रहने से आपको कुछ नहीं मिलने वाला है। आप अपने करियर के लिए कुछ कर सकते हैं।
परिवार और खुद के लिए समय
विंटर वेकेशन न केवल सर्दी से बचने के लिए होता है बल्कि अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिल पाता है। इसमें आप अपने घर के बड़ों से कुछ अच्छा सीख सकते हैं। इस विंटर वेकेशन के दौरान आप अपने हबी जैसे राइटिंग म्यूजिक और ड्राइंग पर ध्यान दे सकते हैं। मोबाइल का इस्तेमाल काम करना है।
इसे भी पढ़ें:
| Jharkhand School Winter Vacation, Jharkhand Govt School Winter Vacation 2025, jharkhand government school winter vacation 2025, jharkhand government school holiday calendar 2025, winter vacation holiday notice in school 2025 Jharkhand, jharkhand school holiday news |





