लॉन्च हुआ 50MP 4k सेल्फी वाला नया रियलमी स्मार्टफोन, 8GB रैम, 7000mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर

Realme New 5G Smartphone With 50MP Selfie Camera

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme की ओर से 50MP 4K सेल्फी कैमरा वाला नया 5G स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। मार्केट में या स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद काफी पॉप्युलर हो चुके हैं। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम 7000mAh बैटरी और स्नैप ड्रैगन का दमदार प्रोसेसर दिया गया है। इस 5G स्मार्टफोन की कीमत और ऑफर के बारे में भी इस लेख में विस्तृत जानकारी दी गई है।

यह अपडेट उन लोगों के लिए जरूरी है जो अभी फिलहाल लो बजट में नए स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं। रियलमी के जिस 5G स्मार्टफोन की हम बात कर रहे हैं, उस स्मार्टफोन का नाम Realme 15 Pro है। यह स्मार्टफोन Android v15 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर डिजाइन किया गया है। इस स्मार्टफोन में क्या-क्या खूबियां है, यह जानने के लिए इस लेख में अंत तक बन रहे।

Realme New 5G Smartphone With 50MP Selfie Camera

चाहे आप किसी के लिए गिफ्ट खरीदना चाहते हैं या अपने लिए सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, आपके लिए रियलमी की ओर से 50MP के 4K कैमरा क्वालिटी वाले नया सेल्फी कैमरा फोन लॉन्च कर दिया गया है इस कमरे से आप 4K में वीडियो रिकॉर्डिंग 60fps पर कर सकते हैं।

Redmi Note 13 : Redmi New 5G Smartphone With 108MP Camera And 8GB RAM in Less Than Rs. 10,000

Realme New 5G Smartphone : Highlights

Modal Name Realme 15 Pro
Display Size 6.8 inches
Screen Resolution 1280×2800 px (FHD+)
Rear Camera 50MP + 50MP
Front Camera 50MP
Processor Snapdragon 7 Gen 4
RAM 8GB / 12GB
Storage 128 GB / 256 GB  / 512 GB 
Battery 7000mAh
Operating System Android v15
Weight 186 grams

Realme 15 Pro स्माटफोन Display

यह स्मार्टफोन 6.8 inches के AMOLED Display के साथ लांच किया गया है। डिस्प्ले की डिजाइनिंग Curved है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1280×2800 px (FHD+) और 144Hz के रिफ्रेश रेट पर कार्य करता है। इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है। डिस्प्ले की लुक आकर्षक लगता है।

Realme 15 Pro स्माटफोन Camera

रियलमी का यह फोन कैमरा फोन है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का 20X  के डिजिटल जूम के साथ दिया गया है। और 50MP के अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैशलाइट दिया गया है। इस कमरे से 4K में 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। वही सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का आपको सेल्फी लेंस मिल जाएगा जिसके माध्यम से आप 4K में 60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, इसकी कैमरा क्वालिटी काफी तगड़ी है काफी अच्छा सेल्फी फोटो आएगा।

Realme 15 Pro स्माटफोन Processor

Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन काफी नया है और एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन पर बनाया गया है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट वाला दमदार ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.8 गीगाहर्टज के प्राइमरी क्लॉक स्पीड के साथ काम करता है। परफॉर्मेंस में आप इसकी रिव्यू देख सकते हैं, काफी लाजवाब है।

Vivo V70 Pro : Vivo Is Launching A Powerful 5G Smartphone With 200MP Camera, 6500mAh Battery And 16GB RAM

Realme 15 Pro स्माटफोन RAM & Storage

इस नए 5G स्मार्टफोन के बेस मॉडल को 8GB रैम के साथ लांच किया गया है जिसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाएंगे। इसके अलावा रियलमी 15 प्रो के तीन और वेरिएंट उपलब्ध है जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज एवं 12GB रैम प्लस 512GB स्टोरेज के साथ आता है। सभी मॉडल के कीमत में थोड़ी बहुत डिफरेंट है लेकिन स्मार्टफोन में सभी फीचर शेम है।

Realme 15 Pro स्माटफोन Battery

इस स्मार्टफोन में कैमरा क्वालिटी जबरदस्त, प्रोसेसर भी काफी पावरफुल और साथ में इसमें 7000mAh की दमदार बैटरी भी दी गई है। इस बैटरी के साथ आपको 80 वाट का अल्ट्रा चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। एक बार आप इस स्मार्टफोन को चार्ज कर लेते हैं तो 24 घंटा तक लगभग बेफिक्र रहिए।

Realme 15 Pro स्माटफोन Price

Realme 15 Pro स्माटफोन के बेस मॉडल की कीमत मात्र ₹29,299 है, जिसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। 8GB रैम तथा 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹31,999, 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹34,199 तथा 12GB रैम और 512GB  इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹40,999 है। स्टोरेज रिक्वायरमेंट के अनुसार पैसा ज्यादा लग रहा है।

नॉर्मल इस्तेमाल के लिए इसका बेस मॉडल ही काफी अच्छा है। इस स्मार्टफोन को आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर या ऑफलाइन शॉपिंग स्टोर पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन के पूरे फीचर्स की जानकारी हमने आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से देने का प्रयास किया है। स्मार्टफोन के और भी गहराई से डिटेल जाने के लिए आपको कंपनी के वेबसाइट पर जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: OnePlus लेकर आया 108MP कैमरा और 8GB रैम वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, गरीबों के बजट में

Realme C53 Price : Now, Realme New 5G Smartphone with 108MP Camera And 6GB RAM, Only For Rs. 8994

Realme P4 Pro : A 5G Smartphone With 12GB RAM, 7000mAh Battery, And 50MP Camera Has been Launched At Budget-Friendly Price For The Poor