अगले महीने Samsung Galaxy A37 5G स्मार्टफोन को लांच किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ एक और नए 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A57 5G को भी इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। लांच होने से पहले इस स्मार्टफोन के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है।
इस लेख के माध्यम से हम आप सभी को Samsung Galaxy A37 5G स्मार्टफोन के डिस्पले, कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज और डिजाइन की पूरी जानकारी देंगे। यदि आप सैमसंग के नए स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा ठहरिए और इस स्मार्टफोन के लांच होने का इंतजार कीजिए।
Samsung Galaxy A37 5G Display
सैमसंग स्मार्टफोन डिस्प्ले के लिए जाना जाता है। सैमसंग के इस नए मॉडल में 6.74 इंच के सुपर अमोलेड डिस्पले देखने को मिल सकता है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 * 2340 पिक्सल बताया जा रहा है और रिफ्रेश रेट 120 Hz होगा।
| OnePlus 13R की कीमत ₹5000 गिरा, वनप्लस के नए मॉडल आने से सस्ता हुआ रेट |
Samsung Galaxy A37 5G Camera
कैमरा की बात करें तो Samsung Galaxy A37 5G मॉडल में 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। इसके अलावा रेयर कैमरा सेटअप में 12MP के अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 8MP के एक और कैमरा देखने को मिलेगा और फ्रंट कैमरा 16MP के मिलेंगे। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए यह स्मार्टफोन काफी अच्छा होगा क्योंकि इसमें 4K में 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग हो जाएगा।
Samsung Galaxy A37 5G Processor
प्रोसेसर की बात करें तो Samsung Galaxy A37 5G स्मार्टफोन में Exynos 1480 या Snapdragon 6 Gen 4 का चिपसेट के साथ दमदार प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
Samsung Galaxy A37 5G RAM & Storage
सैमसंग का यह नया मॉडल 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट के साथ लॉन्च होंगे दोनों में 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकते हैं। लांच होने के बाद स्टोरेज वेरिएंट की डिटेल जानकारी मिल जाएगी।
| 17 दिसंबर को लांच होने जा रहा OnePlus 15R स्मार्टफोन, 16GB RAM, 6.83 inch Dispaly, 1440×2160 रेजोल्यूशन, 8300mAh बैटरी |
Samsung Galaxy A37 5G Network & connectivity
नेटवर्क और कनेक्टिविटी में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबीसी, जीपीएस इत्यादि फीचर्स मिलेंगे । इसके अलावा Accelerometer, Gyro, Geomagnetic, Light, Proximity सेंसर भी उपलब्ध होंगे। यह स्मार्टफोन Android v16 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर डिजाइन किया गया है।
Samsung Galaxy A37 5G Battery
इसमें 5500mAh बैटरी मिलेगी और साथ में 45W का फास्ट चार्जर मिलेगा। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट मिलेगा। बैटरी बैकअप भी इस स्मार्टफोन की काफी अच्छी होगी।
Samsung Galaxy A37 5G Price In India
Samsung Galaxy A37 5G स्मार्टफोन की कीमत ₹30,999 से शुरू होकर ₹36,999 तक रहेगा। लांच होने के बाद इस स्मार्टफोन की सटीक प्राइस के बारे में आपको जानकारी मिल जाएगी।
| कमल के फीचर के साथ आ गया Redmi Note 16 Pro Max 5G मॉडल, कैमरा और बैटरी का जवाब नहीं |
Samsung Galaxy A37 5G Launch date
सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन को लांच होने में अभी 1 महीने का समय लग सकता है। अपडेट के मुताबिक या 5G स्मार्टफोन फरवरी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। अगर कोई अपडेट इस स्मार्टफोन को लेकर आती है तो हम आपको इस वेबसाइट के माध्यम से जरूर अपडेट देंगे। हमारे साथ आप जुड़ सकते हैं।

| Samsung Galaxy A37 5G, samsung galaxy a37 5g price, samsung galaxy a37 5g release date, samsung galaxy a37 price in india, samsung galaxy a37 launch date in india, |




