Know The Difference Between JEE Main and JEE Advanced, Complete information in Hindi

Difference Between JEE Main and JEE Advanced

Difference Between JEE Main and JEE Advanced: इस लेख के माध्यम से JEE Main और JEE Advanced के बीच अंतर को दर्शाया गया है। इंजीनियरिंग फील्ड में करियर का सपना देखने वाले सभी अभ्यर्थी इन दोनों प्रवेश परीक्षाओं में अंतर जानने का प्रयास करते हैं। आज उन सभी के सवालों का पूरा-पूरा जवाब मिल जाएगा। यहां पर पूरा सरल भाषा में JEE Main और JEE Advanced के बीच अंतर हिंदी में बताया गया है।

यदि इंजीनियरिंग में अपना पहला कदम रखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले जी मैंस की परीक्षा पास करनी होगी। यह इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा इंजीनियरिंग में पहला कदम होता है। JEE Main की परीक्षा में पास होने वाले लगभग अढ़ाई लाख छात्र JEE Advanced के लिए एलिजिबल होते हैं। दोनों परीक्षाओं के बीच कई अंतर है, जिसे सभी को जानना चाहिए।

Difference Between JEE Main and JEE Advanced: Overview

Point Difference Between JEE Main and JEE Advanced
JEE Main JEE Advanced
परीक्षा का उद्देश्य NIT, IIIT, GFTI में एडमिशन केवल IITs में एडमिशन
Exam Conducted Body NTA (National Testing Agency) IITs (conducted by a different IIT every year)
Exam Level आसान से मध्यम कठिन और एडवांस लेवल
Eligibility 12th Pass/Appearing Top 2.5 lakh students in JEE Main rank
Exam Mode ऑनलाइन (CBT) ऑनलाइन (CBT)
Number of papers 2 (Paper 1 – B.Tech, Paper 2 – B.Arch/B.Plan 2 पेपर (Paper 1 & Paper 2) दोनों देना अनिवार्य
Syllabus 11वीं + 12वीं का बेसिक सिलेबस ज्यादा डीप और एप्लिकेशन बेस्ड
Marking Pattern MCQ + Numerical MCQ + Numerical + Match Type etc.
Attempt limit साल में 2 बार, कुल 3 साल तक अधिकतम 2 बार (लगातार 2 वर्ष)

JEE Main and JEE Advanced Difference In Hindi

JEE Main और JEE Advanced दोनों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा कहा जाता है, लेकिन दोनों में कई बड़े अंतर है। ऊपर दिए गए हाईलाइट में आप सभी ने इन दोनों एग्जाम के बीच में अंतर को शॉर्ट में समझ सकते हैं चलिए हम इसे पूरा विस्तार से डिटेल में बताने का प्रयास करते हैं।

Difference Between JEE Main and JEE Advanced

JEE Main और JEE Advanced दोनों परीक्षाओं का उद्देश्य

भारत के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने के लिए दोनों परीक्षा महत्वपूर्ण है। यदि आप JEE Main से क्वालीफाई करते हैं और अच्छा रैंक प्राप्त करते हैं तो आपको भारत के प्रतिष्ठित NIT, IIIT, GFTI जैसे इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा, लेकिन अगर आप IITs में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको JEE Advanced की परीक्षा भी देना होगा। JEE Advanced की परीक्षा केवल वही छात्र दे सकते हैं जो JEE Main के टॉप 2.5 लाख रैंकर में आते हैं। 2025 की परीक्षा को आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित किया गया था और 2026 के आगामी के JEE Advanced की परीक्षा आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित की जाएगी। 

Exam Conducted Body अलग-अलग

JEE Main का एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा लिया जाता है, जबकि JEE Advanced की परीक्षा को हर साल अलग-अलग IITs इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वारा लिया जाता है, 2024 की IITs की परीक्षा IIT मद्रास के द्वारा आयोजित किया गया था।

साल में परीक्षा कितने बार आयोजित होता है

JEE Main की परीक्षा का आयोजन साल में दो बार होता है। पहली जनवरी सेशन में और दूसरा अप्रैल सेशन, दोनों सेशन की परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद JEE Advanced की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है। JEE Advanced की परीक्षा में 2026 में आयोजित की जाएगी।

Number of Attempts For Both Exams

JEE Main की परीक्षा के लिए उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास करने के लगातार दो वर्षों तक एवं कक्षा 12वीं अपीयरिंग पर आवेदन कर सकते हैं, जबकि JEE Advanced की परीक्षा अधिकतम लगातार 2 वर्षों तक ही दे सकते हैं।

आशा करता हूं कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप सभी को JEE Main और JEE Advanced के बीच अंतर के बारे में जानकारी मिल गया होगा। अगर आप इसी तरह से इनफॉर्मेटिव आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें…

Career Options After Class 12 (Inter/XII), How to Choose Your Career?

JEE Main के कितने अंक/रैंक पर NIT में एडमिशन मिल सकता है? यहां जाने