RRB Group D New Vacancy 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से नोटिस वायरल हो रहा है, इस नोटिस के मुताबिक ग्रुप डी के 62460 पदों पर नई भर्ती आने वाली है। इस नोटिस में रेलवे ग्रुप डी के लिए आयु मेडिकल स्टैंडर्ड और पदों के नाम और पदों की संख्या दिया गया है। नीचे दिए गए इमेज में आप उस नोटिस का थोड़ा हिस्सा देख सकते हैं।

सच्चाई यह है कि अभी रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से ऐसा कोई आधिकारिक तौर पर नोटिस जारी नहीं किया गया है, किसी भी आरआरबी के ऑफिशल वेबसाइट पर इस भर्ती को लेकर कोई नोटिफिकेशन पीडीएफ नहीं दिया गया है। हालांकि अभी रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा रेलवे ग्रुप डी 2024 के 32838 पदों के लिए परीक्षा को आयोजित किया जा रहा है, यह परीक्षा अभी 16 जनवरी 2026 तक चलेगी। सभी अभ्यर्थियों को रेलवे ग्रुप डी 2025 लेवल 1 भर्ती का इंतजार है।
रेलवे ग्रुप डी में निम्नलिखित पद होते हैं
⇒ असिस्टेंट (एस एंड टी)
⇒ सहायक (वर्कशॉप)
⇒ असिस्टेंट ब्रिज
⇒ असिस्टेंट कैरिज और वैगन
⇒ असिस्टेंट लोको शेड (डीजल)
⇒ असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल)
⇒ असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल)
⇒ असिस्टेंट पी.वे
⇒ असिस्टेंट टीएल और एसी (वर्कशॉप)
⇒ असिस्टेंट टीएल और एसी
⇒ असिस्टेंट ट्रैक मशीन
⇒ असिस्टेंट टीआरडी
⇒ पॉइंट्समैन बी ट्रैकमेंटेनर-IV
आयु सीमा
पिछले भर्ती के आधार पर रेलवे ग्रुप डी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष। ओबीसी वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्षों की छूट और एससी एसटी वर्ग के लिए 5 वर्षों की छूट दी जाती है।
शैक्षणिक योग्यता
न्यूनतम कक्षा 10वीं पास या आईटीआई पास उम्मीदवार ग्रुप डी के इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
रेलवे ग्रुप डी की चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन तथा मेरिट पर आधारित है।
परीक्षा पैटर्न
ग्रुप डी के सीबीटी परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते हैं। इसमें जनरल साइंस और मैथमेटिक्स से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग से 30 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर से 20 प्रश्न पूछा जाएगा। परीक्षा के लिए कुल 90 मिनट होता है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए इस परीक्षा में एक तिहाई अंक काटा जाता है।
न्यूनतम पासिंग अंक
ग्रुप डी परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम पासिंग अंक जनरल के लिए 40% ईडब्ल्यूएस के लिए 40% ओबीसी के लिए 30% एसी के लिए 30% और एसटी के लिए 25% है।
ग्रुप डी की फिजिकल परीक्षा
ग्रुप डी की फिजिकल परीक्षा में पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलोग्राम का वजन के साथ 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी पूरी करनी होती है और 4 मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होती है।
महिला उम्मीदवारों को 20 किलोग्राम वजन के साथ 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तक पूरी करनी होती है और 5 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होती।
आवेदन शुल्क
जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेगा के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है, यदि आप फर्स्ट स्टेज के सीबीटी परीक्षा में बैठते हैं तो ₹400 रिफंड कर दिए जाएंगे।
Note : बिना किसी आधिकारिक वेबसाइट से वेरीफाई किए हुए इन फर्जी नोटिस पर भरोसा नहीं करें यदि आप रेलवे ग्रुप डी भर्ती से संबंधित अपडेट पाना चाहते हैं तो आप रेलवे भर्ती बोर्ड के सभी क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। या आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं हम आप लोगों को रेलवे ग्रुप डी से संबंधित अपडेट हमेशा देते रहेंगे।





