BSSC Inter Level Exam Date 2026 : Bihar SSC इंटर लेवल 23175 पदों के लिए परीक्षा तिथि जारी

BSSC Inter Level Exam Date 2026

BSSC Inter Level Exam Date 2026 : नमस्कार दोस्तों अगर आप भी Bihar SSC के 23175 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है, Bihar SSC Inter Level Exam Date 2025 Tentative का अपडेट सामने आ गया है।

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 अक्टूबर 2025 से शुरू हुआ है। परीक्षा का पूरा शेड्यूल जानने के लिए इस लेख में अंत तक बने रहें।बिहार एसएससी इंटर लेवल भर्ती 2025 के तहत कुल 23175 पदों को भरा जाएगा। 

BSSC Inter Level Exam Date 2026 : Overview

Article Name BSSC Inter Level Exam Date 2026
Vacancies 23175
State Bihar
Organisation Bihar Staff Selection Commission (BSSC)
Apply Date 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर 2025
BSSC inter Level Exam Date Announced Soon
Qualification 12th Pass
Age Limit 18 – 37 Years
Pre Exam 600 Marks
Total Questions 150
Offcial Website bssc.bihar.gov.in

Bihar SSC Inter Level Exam Date 2026

बिहार कर्मचारी चयन आयोग बिहार एसएससी इंटर लेवल भर्ती 23175 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 15 जनवरी 2025 से कर सकता है। परीक्षा के सटीक डेट के बारे में अभी आयोग की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी हुआ है। जल्द ही bssc.vihar.gov.in पर परीक्षा तिथि से संबंधित नोटिस जारी होगा। सभी अभ्यर्थी इस आधिकारिक वेबसाइट पर अपना नजर बनाए रखें और परीक्षा पैटर्न को भी जरूर देख लें। 

BSSC Inter Level Exam Date 2026 श्रेणीवार रिक्तियां

Bihar SSC Inter Level भर्ती 2025 के तहत कुल 23175 पदों पर भर्ती किया जाएगा। इसमें GEN के लिए 10142 पद, EWS के लिए 2299 पद, BC के लिए 2562 पद, BC फीमेल के लिए 767 पद, EBC के लिए 3974 पद, SC के लिए 3212 पद और ST के लिए 219 पद आरक्षित हैं।

BSSC Inter Level Exam Date 2026 परीक्षा पैटर्न

बिहार BSSC Inter Level के चयन प्रक्रिया के अनुसार 600 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न चार अंकों के होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। पेपर को सॉल्व करने के लिए 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में निम्नलिखित विषय से प्रश्न पूछा जाएगा —

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
सामान्य अध्ययन (GS) 50  200 
सामान्य विज्ञान व गणित 50 200 
तर्कशक्ति/रीजनिंग 50 200 
कुल 150  600 

BSSC Inter Level Exam Date 2026 चयन प्रक्रिया

बिहार एसएससी इंटर लेवल भर्ती चयन प्रक्रिया निम्नलिखित 5 चरणों पर आधारित है —

− प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam)

− मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

− टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट (केवल कुछ पदों के लिए)

− दस्तावेज़ सत्यापन

− फाइनल मेरिट लिस्ट

बिहार एसएससी इंटर लेवल भर्ती 2026 महत्वपूर्ण तिथियां

अधिसूचना जारी : अक्टूबर 2025

आवेदन शुरू : 15 अक्टूबर 2025

आवेदन की अंतिम तिथि : 15 दिसंबर 2025 (Extended)

आवेदन शुल्क भुगतान तिथि : 15 दिसंबर 2025

परीक्षा तिथि : 15 जनवरी 2025 (Expected)

BSSC Inter Level Exam Date 2026 Admit Card

बिहार एसएससी इंटर लेवल प्रारंभिक परीक्षा 2026 के लिए Admit Card (BSSC Inter Level Exam Date 2026 Admit Card) ऑफिशल वेबसाइट पर परीक्षा तिथि से 4 या 5 दिन पहले जारी हो जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सभी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें…

JSSC CGL 2025 रिजल्ट जारी, रिजल्ट की जांच झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के ऑफिसियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर करें

RRB Group D Result 2025 Kab Aayega : आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट संभावित डेट जारी, डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा

RRC NR Apprentice Recruitment 2025 : रेलवे में अप्रेंटिस के 4116 पदों पर नई भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू, 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी